Header Ads

India squad for Champions Trophy 2025 team India coach Gautam Gambhir बताया है PC में

India squad for Champions Trophy 2025चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की फाइनल प्लेइंग 11 आई कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पक्की टीम बताई तो टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की ओडीआई सीरीज 30 से अपने नाम की इस सीरीज में इंडियन टीम का परफॉर्मेंस बेहद शानदार रहा और मैच खत्म होने के बाद जब टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो वहां पर उन्होंने यह साफ कर दिया कि पहला मुकाबला जो बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाना है उसमें इंडियन टीम की प्लेइंग 11 क्या होगी गौतम गंभीर ने हर उस खिलाड़ी पर मोहर लगाई जो आपको प्लेइंग 11 में खेलता हुआ नजर आएगा तो देखिए अगर बात करें सीरीज जीतने के बाद आए कोच गौतम गंभीर चैंपियंस ट्रॉफी की प्लेइंग 11 पर गौतम गंभीर खुलकर बोले तो देखिए जो कंफर्म है उसमें रोहित शर्मा शुभम  गिल आपको ओपनिंग करते हुए नजर 
आएंगे शुभम गिल मैन ऑफ द सीरीज रहे सबसे ज्यादा रन उन्होंने बनाए साथ ही रोहित शर्मा का भी शतक आया सीरीज में तो यह दोनों कंफर्म है नंबर तीन पर खेलेंगे किंग विराट कोहली विराट कोहली का भी तीसरी ओडीआई में एक पचासा आया विराट कोहली के बल्ले से रनों का इंतजार था जिसको उन्होंने खत्म किया और बहुत अच्छे लग रहे थे तो विराट कोहली भी कंफर्म है नंबर चार पर श्रेयस अयर हैं पक्के शुभम गिल के बाद इस सीरीज के सबसे दमदार बल्लेबाज श्रेयस 
अयर रहे और वो भी 101 पर कंफर्म है प्लेइंग 11 में अब गौतम गंभीर ने जो कंफर्म किया पहला नाम वह है केएल राहुल उन्होंने साफ बोला कि कि चैंपियंस ट्रॉफी 
2025 में के एल राहुल हमारे विकेट कीपर उन्होंने हर कंफ्यूजन को खत्म करते हुए के एल राहुल के नाम पर मोहर लगा दी उन्होंने कहा सिटी में राहुल ही प्लेइंग 11 में होंगे बहुत चर्चा वर्चा चल रही थी कि पंत या राहुल राहुल या पंत इधर-उधर लेकिन उन्होंने क्लियर कह दिया कि भाई सीटी में चैंपियंस ट्रॉफी में केएल राहुल ही प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे ऋषभ पंत को अभी इंतजार करना होगा यह कहा कोच गौतम गंभीर ने देखिए तरफ से एजेंडा चल रहा है चर्चा चल रही है कि पंथ को लाओ राहुल को हटाओ पंथ को लाओ राहुल को हटाओ क्यों हटाओ भाई 23 वर्ड का बच्छा खेला था इस सीरीज 
में ज्यादा मौके मिले नहीं लेकिन जब बैटिंग करने आए ऑलमोस्ट मैच खत्म ही था और तीसरे मैच में जब थोड़ा ऊपर आए समय था तो उन्होंने रन भी बनाए और राहुल मेरे हिसाब से आपके लिए इस टीम में बहुत जरूरी है और वही बात गंभीर ने बोली और उन्होंने कहा कि केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को नहीं मिलेगी हम अभी नहीं देंगे उन्होंने साफ कर दिया तो जो कंफ्यूजन था जो डाउट्स थे व कंफर्म हो गए अब नंबर पांच पर ऐसे में केएल राहुल पूरी तरह से पक्के हो गए प्लेइंग 11 में नंबर छह सात पर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल खेलेंगे अक्षर पटेल इस सीरीज की एक फाइंड रहे हैं बल्लेबाजी में और वह ऊपर आकर भी खेल सकते हैं और हार्दिक पांडे की बात करें वोह तो ओबवियसली कोई उनके ऊपर डाउट ही नहीं है नंबर आठ पर रविंद्र जडेजा है कंफर्म तो भाई र नंबर आठ पर रविंद्र जडेजा आपको टीम इंडिया में प्लेइंग 11 में हिस्सा नजर आएंगे और खेलते हुए नजर आएंगे नंबर नौ पर कुलदीप वर्ण में हालांकि लड़ाई है नंबर नौ पर कौन आएगा इसमें डाउट जरूर रहेगा यह हालांकि मुझे लग रहा है कि कंडीशंस के हिसाब से सिचुएशन के हिसाब से जो टीम मैनेजमेंट है वो डिसाइड करेगी और दोनों में से एक को खिलाएगी हालांकि मेरे हिसाब से जहां तक मुझे लग रहा है कुलदीप आपकी एक प्रेफर्ड चॉइस होंगी कुलदीप लंबे 
समय से आपकी ओआई टीम का हिस्सा है और नंबर 
10 11 पर शमी और अर्शदीप आपको खेलते हुए नजर आएंगे अर्शदीप बाएं हाथ के हैं और आपके पास बाएं हाथ का कोई भी तेज गेंदबाज इस ओडीआई टीम में नहीं है तो ऐसे में विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए एक तरफ मोहम्मद शमी तो है ही और दूसरी तरफ 
आप जरूर चाहेंगे कि आपके पास एक एक्स फैक्टर वाला गेंदबाज हो और अर्शदीप सिंह वो एक्स फैक्टर लेकर आते हैं तो ऐसे में यह प्लेइंग 11 है जो आपको मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी में पहले बांग्लादेश के खिलाफ फिर पाकिस्तान के खिलाफ और न्यूजीलैंड के खिलाफ नजर आ सकती है जो प्लेयर रन बनाते जाएंगे विकेट लेते जाएंगे वो प्लेइंग 11 में बने रहेंगे और जो फ्लॉप 
होते जाएंगे उनमें बदलाव हो सकता है तो ऐसे में ये प्लेइंग 11 ऑलमोस्ट कंफर्म कर दिया कोच गौतम गंभीर ने आपके हिसाब से इंडियन टीम की प्लेइंग 11 क्या होनी चाहिए 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.