Jasprit Bumrah injury Report Sydney Test में तीसरे खेल पाएंगे या नहीं Team India की तरफ से आया अपडेट India vs australia 5th test first innings highlights
सिडनी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमरा की मेडिकल रिपोर्ट आई
क्या तीसरे दिन गेंदबाजी कर पाएंगे जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सारी सच्चाई सामने आई सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट गिर गए थे तब जसप्रीत बुमराह अचानक बाहर चले गए थे जसप्रीत बुमराह प्रैक्टिस किट में नजर आए और उसके बाद उन्हें गाड़ी में बिठाकर कुछ स्कैन के लिए बाहर लेकर जाया गया था हर कोई परेशान था हैरान था कि क्या जसप्रीत बुमराह वापसी करेंगे क्या जसप्रीत बुमराह आएंगे या नहीं आएंगे लेकिन दिन का खेल खत्म होते-होते जसप्रीत बुमराह वापस टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में आ गए उसके बाद अब यह सवाल उने लगा कि वो खेल पाएंगे तीसरा दिन क्योंकि तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह का होना बेहद जरूरी है जसप्रीत बुमराह अभी तक 32 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और अगर सिडनी में टीम इंडिया को मैच जीतना है तो बुमराह का भी होना बेहद जरूरी ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जहां पर उनसे जसप्रीत बुमराह के बारे में पूछा गया कि क्या जस्सी भाई तीसरे दिन खेल पाएंगे क्योंकि ज्यादा बड़ी बढ़त तो हासिल हमने की नहीं है तो बुमराह का होना वहां जरूरी है तो ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा कहते हैं कि
Prasidh Krishna PC :
जसप्रीत बुमराह की पीठ में ऐंठन है मेडिकल टीम जल्द ही उनकी स्थिति के बारे में आधिकारिक जानकारी देगी देखिए जब बुमराह बाहर गए थे तो हर कोई परेशान था कि पीठ में दर्द है साइड स्ट्रेन तो नहीं है कहीं काफ मसल तो नहीं खिंच गई हैमस्ट्रिंग तो नहीं हो गया तरह-तरह की चीजें सबके मन में आ रही थी ख्याल आ रही थे लेकिन जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया तो उन्होंने कहा कि पीठ में थोड़ी सी ऐंठन
है तो ऐंठन जल्द भी ठीक हो सकती है वक्त भी ले सकती है और अगर वक्त लेगी तो यह 440 वट से भी ज्यादा का झटका टीम इंडिया के लिए होगा क्योंकि बुमराह का होना बेहद जरूरी है क्योंकि ये सीरीज जो है ना इस वक्त ऑस्ट्रेलिया
वर्सेस इंडिया नहीं चल रही ऑस्ट्रेलिया वर्सेस जसप्रीत बुमराह चल रही है खुद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी गलन मगरा ने भी कहा है कि अगर बुमराह नहीं होते तो यह सीरीज तो कप की ऑस्ट्रेलिया जीत जाती लेकिन सिर्फ एक इंसान खड़ा है इस सीरीज के बीच में वह है जसप्रीत बुमराह अभी तक मैच में क्या हुआ आपको बता देते कि पहली पारी में
India vs australia 5th test first innings highlights
भारतीय टीम 185 न पर आउट हो गई थी ऑस्ट्रेलिया की पारी 181 ढेर हुई जिसमें बुमराह ने दो विकेट लिए प्रसिद्ध कृष्णा सिराज ने तीन तीन विकेट लिए अब जब भारतीय टीम चार रन की बढ़त के साथ बल्लेबाजी करने आई तो 141 पर छह गिर चुके हैं वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा इस वक्त क्रीज पर मौजूद है 145 रनों की बढ़त बना ली है और अगर बुमराह खेलते हैं तो काफी फायदा होगा क्योंकि बल्लेबाजी भी कर लेंगे और अब जितने भी विकेट बाकी हैं वह जितने भी रन बनाएंगे वो टीम इंडिया के लिए जैकपॉट ही होगा इसलिए बुमराह का रहना काफी जरूरी है उम्मीद करते हैं कि बुमराह फिट हो जाए और तीसरे दिन जरूर खेले क्योंकि यह मैच अब चौथे दिन तो नहीं जाएगा तीसरे दिन ही खत्म हो जाएगा या फिर भारत के पक्ष में नतीजा आएगा या फिर ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में आपको क्या लगता है यहां से इस मुकाबले का नतीजा किसके पक्ष में जाने वाला है
Post a Comment