Breaking News: Jasprit Bumrah injury Virat Kohli बने Team India के कप्तान| Jasprit Bumrah बाहर| Ind Vs Aus
Virat Kohli बने टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमरा भी हुए बाहर अचानक सिडनी टेस्ट मैच में क्या हो गया जी हां रोहित शर्मा तो यह टेस्ट मैच नहीं खेल रहे लेकिन
![]() |
India vs Australia test |
जसप्रीत बुमरा कप्तान थे लेकिन बीच टेस्ट मैच विराट कोहली को कप्तान बना दिया गया और विराट कोहली कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं दरअसल जसप्रीत बुमरा मैदान से बाहर चले गए हैं जसप्रीत बुमरा को स्कैन के लिए बाहर लेकर जाया गया है जब ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट गिर चुके थे उसके दौरान ही जसप्रीत मुमरा को पवेलियन से बाहर जाते हुए देखा गया उसके बाद पार्किंग लॉट में उन्हें गाड़ी में बैठते हुए देखा गया फिर गाड़ी से वो हॉस्पिटल के लिए जा रहे थे अभी स्कैन के लिए जसप्रीत बुमरा गए हालांकि यह क्लियर नहीं हो पाया है कि आखिरकार जसप्रीत बुमरा को हुआ क्या है अचानक से वह मैदान छोड़ते हैं पवेलियन जाते हैं चेंज करते हैं प्रैक्टिस किट में वापस आते हैं और उसके बाद गाड़ी में बैठ के मेडिकल टीम के साथ चले जाते हैं अब स्कैन के लिए जसप्रीत बुमरा गए हैं अब सबको यही चिंता है कि कोई बड़ी समस्या ना हो क्योंकि जसप्रीत बुमरा इस टेस्ट मैच के लिए बेहद जरूरी है रोहित शर्मा की जगह कप्तानी कर रहे थे और अभी तो दूसरा दिन ही है सिडनी टेस्ट मैच का और इसी दौरान उन्हें स्कैन के लिए लेकर जाया गया है अभी सबसे ज्यादा विकेट बुमरा के नाम ही है लेकिन बुमरा नहीं है तो ऐसे में विराट कोहली को मैनेजमेंट ने कप्तानी की जिम्मेदारी दी है जी हां स्टैंड बाय कैप्टन ग्राउंड पर सिडनी मैदान पर पर
विराट कोहली हैं और वह कप्तानी कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट तो गिर गए थे तब जसप्रीत बुमरा मैदान से बाहर गए उसके बाद विराट कोहली कप्तानी करते हुए नजर आए हालांकि ऑप्शन के तौर पर बहुत सारे
खिलाड़ी थे जैसे कि शुभमन गिल थे केएल राहुल थे रिषभ पंत को भी कप्तान बनाया जा सकता लेकिन नहीं मैनेजमेंट ने विराट कोहली पर भरोसा किया और विराट कोहली को स्टैंड बाय कप्तान बीच सिडनी मैच में बना दिया जसप्रीत बुमरा ने बहुत शानदार गेंदबा करते
हुए पहले दिन तो आखिरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा का विकेट लिया था उसके बाद सिराज के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया जब टीम इंडिया को विकेटों की जरूरत थी तब जसप्रीत बुमरा ने विकेट्स ली 10 ओवर कराए हैं और दो विकेट लिए लेकिन जसप्रीत बुमरा को स्कैन के लिए लेकर
गए हैं और अब देखते हैं कि स्कैन की रिपोर्ट सामने क्या आती है लेकिन विराट कोहली इस वक्त स्टैंड बाय कप्तान बन चुके हैं हालांकि खबरें पहले यह भी थी कि
मिस्टर फिक्सेट का टैग भी विराट को को दिया गया था कि व कप्तानी करना चाहते हैं और वह कप्तानी कर रहे हैं इससे पहले भी पहले टेस्ट मैच में जब पर्थ में जपित
बुमरा कप्तान थे तो विराट कोहली जसप्रीत बुमरा की हेल्प करते हुए नजर आए थे और बाकी टेस्ट मैच में भी वो रोहित शर्मा की हेल्प करते हुए नजर आए थे लेकिन अब उनको स्टैंड बाय कप्तान बना दिया गया है और टीम इंडिया के लिए सिडनी मैच में कप्तानी अभी फिलहाल विराट कोहली कर रहे हैं क्योंकि जसमत भूमरा को बाहर लेकर जाया गया तस्वीरें आपके सामने हैं किस तरीके से वो प्रैक्टिस किट में आए उसके बाद वो गाड़ी
में बैठे और गाड़ी में बैठ के चले गए हैं पूरी कवरेज हुई है पार्किंग लॉट तक जसप्रीत बुमरा के पीछे कैमरा गया है
क्योंकि जसप्रीत बुमरा इस सीरीज के लिए नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी है अब देखते हैं कि जसप्रीत बुमरा मैदान पर कब लौटते हैं और उनकी रिपोर्ट्स क्या आती है लेकिन फिलहाल इस वक्त तो
विराट कोहली एक बार फिर से कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं
Post a Comment