Header Ads

WTC Final में Team India कैसे Qualify होगा | Points टेबलबैनक रहेगा | Scenario | Australia

डब्लूटीसी के फाइनल में टीम इंडिया कैसे जाएगी यह सवाल आप सभी के जहन में लगातार उठ रहा है तो इस टॉपिक में हम आपको क्लियर कर देंगे कि इंडियन टीम का डब्लूटीसी के फाइनल में एंट्री जो है वह कैसे मिलने वाली है ऑस्ट्रेलिया में क्या रिजल्ट इंडियन टीम को मदद करेगा और किस नतीजे से इंडियन टीम की परेशानी बढ़ जाएगी तो देखिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज है दो मैच खेले जा चुके हैं सीरीज फिलहाल एक एक से बराबर है तो अगर यह सीरीज आखिर में चार एक से खत्म होती है इंडियन टीम अगले जो तीन मैच है व जीत जाती है और सीरीज चार एक से अपने नाम करती है तो टीम इंडिया डब्लूटीसी के फाइनल में डायरेक्ट आ जाएगी कोई दिक्कत नहीं होगी कोई परसेंट वाला इशू नहीं होगा इंडियन टीम सीधे चौड़े में डब्लूटीसी फाइनल में जगह बनाएगी हालांकि मैं आपको बता दूं कि कुछ समीकरण आगे चलके ऐसे बनेंगे कि परसेंट का ध्यान बहुत देना होगा वो मैं आपको आगे बताता हूं तो देखिए चार एक से आप डायरेक्ट क्वालीफाई करते हैं साथ ही अगर इंडियन टीम तीन एक से सीरीज जीतती है यानी कि आगे के जो तीन टेस्ट हैं उनमें से एक टेस्ट मैच ड्रॉ हो 
जाता है और इंडियन टीम बचे हुए दो टेस्ट मैच जीत जाती है तब भी इंडियन टीम बड़ी ही आसानी से डब्लूटीसी के फाइनल में चली जाएगी इंडियन टीम का जो हाल है वह आरसीबी वाला नहीं होगा इंडियन टीम अपने बलबूते पर डब्लूटीसी फाइनल में जगह बनाएगी तो भाई साहब 4 एकती एक में आप बहुत आसानी से क्वालीफाई कर जाओगे लेकिन अगर यह सीरीज तीन दो होती है यानी कि इंडियन टीम आगे तीन में से दो मैच हार जा जाती है और एक ही मैच जीत पाती है तब क्या होगा तो मैं आपको बता दूं इंडिया चाहेगी कि किसी भी 
तरह से श्रीलंका एक मैच ऑस्ट्रेलिया को हरा दे श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया की दो मैचों की सीरीज है उसमें श्रीलंका एक मैच ऑस्ट्रेलिया को हरा दे जिसके बाद जो परसेंट है वो यह बनेगा इंडिया होगी 58.8 और ऑस्ट्रेलिया होगी 57 पर उससे भी नीचे रहेगी यानी कि जो परसेंट के हिसाब से आप क्वालीफाई करते हो डब्लूटीसी के फाइनल में तो उसमें इंडिया 58.8 पर पे होगी और ऑस्ट्रेलिया जो होगी 57 से नीचे होगी तो ऐसे में अगर इंडियन टीम अगले दो मैच हार जाती है और एक मैच जीत जाती है जो ऐसा हो सकता है तो फिर आपको यह दुआ करनी होगी भाई श्रीलंका एक मैच ऑस्ट्रेलिया को हरा दे और 
फिर आपका जो परसेंट के हिसाब से आप क्वालीफाई कर जाओ हालांकि ये होता हुआ मुझे नजर आ रहा है लेकिन अगर सीरीज दो दो से बराबर होती है तब क्या होगा यानी कि अगले के जो तीन मैच है उसमें एक इंडिया जीतती है एक ऑस्ट्रेलिया जीतती है तब क्या होगा और एक ड्रा होता है तो तो इंडिया नीड श्रीलंका टू विन 10 या ट सबसे पहले तो इंडिया चाहेगी कि भाई श्रीलंका या तो सीरीज को एक जीरो से जीते या दो जीरो से अपने नाम करे अगर इसमें ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच भी जीत लिया तो इंडियन टीम परसेंट के हिसाब से बाहर हो जाएगी लेकिन अगर श्रीलंका ने एक दो से सीरीज जीती तब इंडिया के जो परसेंट होगा उस टाइम पे 55.3 पर रहेगा क इंडिया एक ही मैच जीतेगी और ऑस्ट्रेलिया का जो परसेंट है वो 53 से नीचे हो जाएगा यानी कि परसेंट के हिसाब से इंडियन टीम क्वालीफाई कर जाएगी देखिए चा एक से जीत के बहुत आसान है 3 एक से जीत कर भी आसान है न दो से सीरीज जीत कर भी राह ज्यादा मुश्किल नहीं है लेकिन अगर सीरीज ड्रॉ हो जाती है या इंडियन टीम इस सीरीज को हार जाती है तब आप यह मान के चलिए डब्लूटीसी के फाइनल में जाने के जो इंडियन टीम के रास्ते हैं वह पूरी तरह से बंद हो जाएंगे हालांकि अभी तो हम यही उम्मीद करेंगे कि इंडियन टीम बाउंस बैक करे ऑस्ट्रेलिया को हराए और शान से डब्लूटीसी के फाइनल में एंट्री पाए 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.