Header Ads

The year 2024 was very bad for Virat Kohli. 25 year old record was also broken. BGT Team India

The-year-2024-was-very-bad-for-Virat-Kohli.-25-year-old-record-was-also-broken.-BGT-Team-Indiaसाल 2024 विराट कोहली के लिए बुरे सपने से कम नहीं रहा उनका बल्ला भी रूठा और उनकी फॉर्म इतनी खराब हुई कि 25 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूटा किंग कोहली रन मशीन के नाम से हम विराट कोहली को जानते हैं लेकिन 2024 में मानो उनके बल्ले को जंग लग गया t-20 वर्ल्ड कप की फाइनल की पारी हो या फिर बॉर्डर गास्क ट्रॉफी में एक शतक इसके अलावा विराट कोहली रन बनाने के लिए 2024 में तर रसते ही नजर आए हैं कोई भी फॉर्मेट हो इनका बल्ला शांत ही रहा है तभी तो 25 साल पुराना रिकॉर्ड भी अब टूट गया है 
दरअसल विराट के करियर का औसत अगर हम साल दर साल देखें तो कभी भी 30 से कम का नहीं रहा हालांकि उनका औसत हमेशा से अच्छा रहा लेकिन 30 से कम कभी नहीं गया लेकिन साल 2024 में विराट का औसत 30 से भी नीचे चले गया और बेहद खराब औसत से बल्लेबाजी की 22 की औसत से भी विराट कोहली ने 2024 में रन नहीं बनाए सोचिए एक महान बल्लेबाज जिसकी औसत 22 से भी कम हो गई हो तो आप सोच लीजिए कितना बुरा साल रहा होगा 22 की औसत तो एक गेंदबाज की भी होती है उससे बेहतर ही निकलती है लेकिन आप तो एक टॉप सेवन के महान बल्लेबाजों में से एक है लेकिन आपकी औसत बहुत खराब रही दरअसल 2024 के तीनों फॉर्मेट की बात करें तो 

Virat Kohli total runs in all formats 2024 : 3 formats 

23 मैच खेले 655 रन बनाए 21.83 का इनका औसत रहा एक सेंचुरी दो हाफ सेंचुरी इनके बल्ले से निकली तो यह हाल रहा है विराट कोहली का 2024 में तभी तो कह रहे हैं कि बुरे सपने से कम नहीं रहा 

क्योंकि 1996 में 21 के ऊपर की औसत से नैन मंगे ने रन बनाए थे 1999 में 24 के ऊपर की औसत से रोबिन सिंह ने रन बनाए थे जिसके बाद 25 साल तक किसी भी बल्लेबाज ने जो टॉप सेवन में खेलते हैं उन्होंने इससे कम की औसत रन नहीं बनाए थे लेकिन अब विराट कोहली ने 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है क्योंकि 21 के ऊपर की औसत से इन्होंने रन बनाए हैं साल 2022 की बात करें तो लोकेश राहुल का औसत भी 25 के ऊपर का था 2012 में 25 के ऊपर का औसत था वीरेंद्र सवाक का 2022 में 26 के ऊपर 
का औसत था रोहित शर्मा का जिसके बाद उन्होंने रन बनाए थे लेकिन अब विराट कोहली जो बॉर्डर गास का ट्रॉफी में पूरी तरीके से अभी तक फ्लॉप दिखे चार टेस्ट मैच हो चुके हैं 2024 में बल्ला शांत रहा ऐसे में विराट कोहली ने सिर्फ 21.8 की औसत से रन बनाए हैं अब सोचिए एक वक्त होता था जब 50 के ऊपर इनका औसत था Lलेकिन 2024 में सिर्फ 21 का औसत तो विराट कोहली के लिए यह साल तो बहुत बुरा गया है अब देखते हैं कि 2025 में विराट कोहली कोई कमाल कर पाते हैं या फिर नहीं या फिर कहीं सन्यास की घोषणा ही ना कर दे आपको क्या लगता है कि 2025 में विराट को कोहली किस फॉर्मेट को छोड़ सकते हैं और विराट कोहली And कितने रन बना सकते हैं 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.