Header Ads

बड़ी खबर: Pakistan ने वनडे सीरीज में South Africa को 3-0 से हराया, व्हाइट वॉश कर बनाया रिकॉर्ड, सईम अयूब

बड़ी खबर: Pakistan ने वनडे सीरीज में South Africa को 3-0 से हराया, व्हाइट वॉश कर बनाया रिकॉर्ड, सईम अयूब

पाकिस्तान ने फिर किया चमत्कार अपने ही घर में हो गई साउथ अफ्रीका शिकार सीरीज में ती शून्य की जीत से मचा दिया हाहाकार जी हां जो काम ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया जैसी वर्ल्ड क्रिकेट की मजबूत से मजबूत टीमें नहीं कर पाई वह काम पाकिस्तान ने कर दिखा है आपको बता दूं कि पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को उसी के घर पर वनडे 
सीरीज में 0 से वाइट वॉश कर हरा दिया है और ऐसा करने वाली पाकिस्तान वर्ल्डक्रिकेट की पहली टीम बन गई है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान की इस जीत को एक बड़ी जीत के तौर पर देखा जा सकता है मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में नई पाकिस्तान की टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया है ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद उससे 
कोई भी नहीं कर रहा था लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान ने ना सिर्फ अपने प्रदर्शन में सुधार किया है बल्कि 
आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वर्ल्ड क्रिकेट की तमाम दूसरी टीमों के लिए खतरे की घंटी भी बजा दी है तो किस तरह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तान ने इस बाजी को अपने नाम किया सीरीज को - शून से अपने नाम किया चलिए जल्दी से अपनी रिपोर्ट में आपको बताता हूं दरअसल तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 36 रनों से जीत दर्ज की है आपको बताएं कि साउथ अफ्रीका ने मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का 
फैसला किया था जो उसके लिए बिल्कुल भी सही 
साबित नहीं हुआ पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान ने सिर्फ 47 ओवरों में ही नौ विकेट के नुकसान पर 308 रन बोर्ड पर लगा दिए बारिश के चलते यह मैच 47 47 ओवर का 
निर्धारित किया गया था 

 Pakistan batting scorecard

 पाकिस्तान की  सलामी बल्लेबाज सैम अयूब ने शानदार शतकीय पारी खेली और सिर्फ 94 गेंदों पर 13 चौकों और दो की मदद से बेहतरीन 101 रन बना डाले इसके अलावा पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम भी शानदार फॉर्म में दिखे रिजवान ने जहां 52 गेंदों में पांच चौकों और एक की मदद से 53 रन बनाए वहीं बाबर आजम ने 71 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली इसके अलावा सलमान आगा ने भी 33 गेंदों में तीन चौकों और दो की मदद से सिर पर नन स्कोर किए जवाब में 308 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी 

 South africa batting scorecard

साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन को छोड़कर कोई भी दूसरा बल्लेबाज कमाल नहीं कर पाया हेनरिक क्लासेन ने 43 गेंदों पर 81 रनों की आक्रामक पारी खेली सूफिया मुकीम शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की कसी हुई गेंदबाजी के सामने अफ्रीकी बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौट गए जहां कप्तान टबा बाउम सिर्फ आठ रन बनाकर आउट 
हुए तो वहीं एडन माक्रम भी 19 रन बनाकर आउट हो गए डेविड मिलर भी तीन रन बनाकर पैवेलियन लौटे नतीजा ये रहा कि साउथ अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 42 वें ओवर में 
ही 271 रन बनाकर आउट हो गई पाकिस्तान के लिए जहां सूफिया मुकीम ने चार विकेट लिए तो वहीं नसीम शाह और शहनशाह अफरीदी ने दो-दो विकेट लिए इससे पहले पाकिस्तान की पारी में भी खग सो रबाडा ने तीन तो मार्को 
नसन ने दो विकेट चटकाए आपको बता दें कि पाकिस्तान के ओपनर सयम अयूब का पांच मैचों में यह तीसरा शतक रहा उन्होंने शानदार फॉर्म के साथ पाकिस्तान के लिए चैंपियंस 
ट्रॉफी में भी जीत की बड़ी उम्मीदों को मजबूत किया है ऐसे में यह कहा जा रहा है कि जो फॉर्म इस वक्त पाकिस्तान टीम खास तौर से वनडे क्रिकेट में दिखा रही है यकीनन यह वर्ल्ड क्रिकेट की दूसरी टीमों के लिए खतरे की घंटी कही जा सकती है 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.