Captain Rohit Sharma का ब्रह्मास्त्र फार्मूला तैयार अब कंगारुओं पर होगा नई प्लेइंग 11 से वार हिटमैन ने बदल दी टीम इंडिया जी हां बॉर्डर गास्क ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेट टेस्ट से पहले अब कप्तान रोहित शर्मा ने एक नया ब्रह्मास्त्र फार्मूला तैयार कर लिया है और यह ब्रह्मास्त्र फार्मूला ऐसा है कि पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की जीत का जो सिलसिला शुरू हुआ है वह आगे भी जारी रह सकता है क्योंकि इस बार रोहित शर्मा एक नए प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरते हुए नजर आएंगे और तो और इस प्लेइंग 11 में भी कुछ नए एक्सपेरिमेंट्स टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया सरजमी पर देखने को मिल सकते
हैं तो आखिर क्या है रोहित शर्मा का यह
नया ब्रह्मास्त्र फॉर्मूला जो कि ऑस्ट्रेलिया ही टीम पर करने वाला है खतरनाक बर चलिए अपनी रिपोर्ट में मैं आपको बताता हूं दरअसल एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करने के लिए टीम इंडिया अब एडिलेट पहुंच चुकी है पर टेस्ट
में शानदार जीत हासिल करने के बाद टीम
इंडिया का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है
लेकिन इसी बीच एडिलेड टेस्ट में टीम
इंडिया में अब बड़े बदलाव भी देखने को
मिलेंगे हालांकि टीम इंडिया के लिए पारी
की शुरुआत कौन करेगा अब तक इस सवाल का जवाब हर क्रिकेट फैन जानना चाहता था तो
आपको बता दें कि अब टीम इंडिया की जरूरत
के मुताबिक और खुद की डगमगा फॉर्म को
देखते हुए रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट में
बड़ा फैसला लेकर खेलते हुए नजर आ सकते हैं
रिपोर्ट्स की माने तो एडिलेड टेस्ट में
रोहित लंबे अरसे के बाद एक बार फिर से टीम
इंडिया के मिडल ऑर्डर में खेलते हुए नजर
आएंगे यानी कि फिर से पर्थ की ही तरह
डीलैंड में भी पारी का आगाज करने की
जिम्मेदारी केएल राहुल और और यशस्वी
जैसवाल ही संभाल सकते हैं जहां नंबर तीन
पोजीशन पर शुभमन गिल की टीम इंडिया में
वापसी होगी जिन्होंने रविवार को ऑस्ट्रेलिया पीएम 11 के मैच में शानदार हाफ सेंचुरी जड़कर अपनी फिटनेस भी साबित कर दी है तो वहीं नंबर चार पोजीशन पर विराट कोहली तो खुद कप्तान रोहित शर्मा अब नंबर पांच पोजीशन पर खेलते हुए दिख सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से खेला जाना है रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे क्योंकि वह उस वक्त
हिंदुस्तान में ही मौजूद थे हालांकि अगर
रोहित की फॉर्म को देखा जाए तो रोहित
शर्मा की फॉर्म बहुत अच्छी नहीं है लेकिन
रोहित की गैर मौजूदगी में केएल राहुल ने
पारी का आगाज करते हुए पर्थ टेस्ट की
दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाजी की थी
ऐसे में रोहित शर्मा भी एक कप्तान की
जिम्मेदारी निभाने के लिए पूरी तरह से
तैयार दिख रहे हैं वो इन फॉर्म केएल राहुल
को उनकी ओपनिंग पोजीशन से अब बदलने वाले
नहीं है हालांकि यह फैसला लेना कि रोहित
खुद ओपनिंग ना करें और लोअर मिडल ऑर्डर
में पांचवें नंबर पर या छठे नंबर पर
बल्लेबाजी करें खुद रोहित के लिए भारी
साबित हो सकता है क्योंकि अगर रोहित के
आंकड़ों को देखा जाए उनके टेस्ट करियर को
देखा जाए तो हालिया खराब फॉर्म के बावजूद
रोहित का बतौर ओपनर प्रदर्शन मिडिल ऑर्डर
बल्लेबाज से बेहतर हमेशा से रहा है रोहित
के अगर आंकड़ों को देखा जाए तो जहां रोहित
शर्मा ने बतौर ओपनर खेले टीम इंडिया के
लिए अपने 37 मुकाबलों की 64 पारियों में
12 शतक और 18 हाफ सेंचुरी के साथ 2685 रन
बनाए हैं जिसमें उनकी बल्लेबाजी का औसत
44.1 का रहा है तो वहीं बतौर मिडिल ऑर्डर
बल्लेबाज रोहित शर्मा खेले 27 मुकाबलों की
47 पारियों में 39.62 की औसत से तीन शतक
और 10 हाफ सेंचुरी ही लगा पाए हैं इस
दौरान रोहित ने बतौर ओपनर अपने टेस्ट
करियर की सबसे बड़ी पारी 212 रन भी खेली
है अब नजर डाल लेते हैं टीम इंडिया के
संभावित प्लेइंग 11 पर तो आपको बता दें कि
जहां यशस्वी और केएल राहुल के बाद नंबर
तीन पोजीशन पर अब देवदत्त पड़गल की जगह
शुमन गिल की वापसी होनी तय है तो नंबर चार
पर विराट तो ध्रुव जरेल की जगह नंबर पांच
पोजीशन पर रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आ
सकते हैं इसके अलावा ऋषभ पंत नितीश कुमार
रेड्डी वाशिंगटन सुंदर ित राणा जसप्रीत
बुमरा और मोहम्मद सिराज एडिलेड टेस्ट के
प्लेइंग 11 का हिस्सा रहेंगे कुल मिलाकर
देखा जाए तो रोहित शर्मा ने अपना विनिंग
फॉर्मूला तैयार कर लिया है यह ऐसा
फार्मूला है जो इनफॉर्म खिलाड़ियों के साथ
में एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर
खतरनाक वार कर सकता है हालांकि टीम इंडिया के इस पूरे प्लेइंग 11 की सबसे कमजोर कड़ी
फिलहाल खुद रोहित शर्मा नजर आ रहे हैं
लेकिन अगर रोहित के अनुभव को देखा जाए और उनकी फाइटिंग स्पिरिट को देखा जाए तो
उम्मीद की जा सकती है कि टीम इंडिया की एक
शून्य की बढ़त के आत्म विश्वास के साथ खुद
रोहित भी एडलेट टेस्ट में कुछ बड़ी पारी
खेल सकते हैं जिसका कहीं ना कहीं उनके
लाखों चाहने वालों को हमेशा से इंतजार है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें