Header Ads

Big News: Big announcement before Sydney Test, Jasprit Bumrah made captain, Rohit, Virat both out

Big-News:-Big-announcement-before-Sydney-Test-Jasprit-Bumrah-made-captain-रोहित-है-Virat-both-out

 Sydney test: 

से पहले हुआ बड़ा ऐलान इस बार रोहित नहीं बल्कि बुमरा कप्तान टीम को देखकर दुनिया हो रही हैरान जी हां जब से मेलबर्न टेस्ट मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार मिली है हर तरफ इसी बात को लेकर चर्चा हो रही है कि क्यों नहीं बॉर्डर ग्राउस के ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच यानी कि सिडनी टेस्ट में एक बार फिर जसप्रीत बुमरा को कप्तान बना दिया जाए क्योंकि टीम इंडिया ने इसी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमरा की ही कप्तानी में पर्थ टेस्ट मैच जीता था ऐसे में सिंडी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को अगर कप्तानी से हटाया जाए तो शायद टीम इंडिया के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है बहराल सिडनी टेस्ट मैच से पहले आप सभी को हैरान करते हुए एक नई टीम सामने आई 

दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक टीम का ऐलान किया है और इस टीम में जसप्रीत बुमरा को कप्तानी सौंप दी गई है अब सुनकर भले ही आपको हैरानी हुई हो लेकिन ये बात सच है दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे अच्छा परफॉर्मेंस देने वाले क्रिकेटर्स की एक टीम बनाई है बेस्ट ऑफ 2024 ये टेस्ट टीम चुनी गई है और इस टीम में जसमत बुमरा को कप्तान नियुक्त किया गया है भारत से इस 
टीम में जसप्रीत बुमरा के अलावा यशस्वी जैसवाल को भी शामिल किया गया है वहीं रोहित शर्मा विराट कोहली अश्विन रविंद्र जडेजा या फिर केएल राहुल शुभम गिल कोई भी दूसरा भारतीय खिलाड़ी इस टीम में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहा सबसे पहले बात करते हैं जसप्रीत बुमरा और यशस्वी जैसवाल के साल 2024 के टेस्ट क्रिकेट के प्रदर्शन की तो आपको बता दें कि जहां

Jaspreet Bumrah played his 13 test matches in the year 2024

 जसप्रीत बुमरा ने साल 2024 में खेले अपने 13 टेस्ट मैचों में कुल 71 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया है वहीं यशस्वी जैसवाल ने भी 15 मैचों में 1478 रन बनाए हैं जिसमें 214 नॉटआउट उनका टॉप स्कोर रहा है बल्लेबाजी का औसत करीब 54.74 का रहा है

 वहीं अगर बात करें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा चुनी गई टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2024 की तो इस टीम में जहां भारत से दो खिलाड़ियों को जगह मिली है तो वहीं सबसे ज्यादा इंग्लैंड से तीन खिलाड़ी हैं इसके अलावा न्यूजीलैंड से दो ऑस्ट्रेलिया से दो जबकि श्रीलंका और 
साउथ अफ्रीका से एक-एक खिलाड़ी को इस टीम 
में चुना गया है अब बात कर लेते हैं

 Team selected by Cricket Australia :

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की चुनी गई इस पूरी टीम की तो जसप्रीत बुमराह कप्तान है टीम के 
जसप्रीत बुमराह (C) (IND)
कामिंदु मेंडिस (SL)
 यशस्वी जायसवाल (IND)
एलेक्स कैरी (AUS)
बेन डकेट (ENG)
मैट हैनरी (NZ)
जो रूट (ENG)
हेजलवुड (AUS)
रचिन रवींद्र (NZ)
केशव महाराज (SA)
हैरी ब्रुक (ENG

इस टीम में जगह बनाने वाले खिलाड़ी हैं हैरानी की बात है कि मौजूदा डब्लूटीसी साइकिल में साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल में क्वालीफाई कर चुकी है लेकिन साउथ अफ्रीका 
से सिर्फ एक खिलाड़ी केशव महाराज इस टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया जो कि डब्लूटीसी के पिछले 
साइकिल की डिफेंडिंग चैंपियन भी है और मौजूदा वक्त में अच्छा परफॉर्म भी कर रही है इस वक्त डब्लूटीसी के पॉइंट्स टेबल में दूसरी पोजीशन पर है उस टीम से ना तो पैक कमेंस स्टीव का हिस्सा है नहीं मिचल ना ही मिचल स्टाक इस टीम का हिस्सा है ट्रेविस हेड को भी इस टीम में जगह नहीं मिल पाई है स्टीव स्मिथ भी इस टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं वहीं इंग्लैंड की टीम जो कि 
डब्लूटीसी फाइनल की रेस से बहुत पहले बाहर हो चुकी है उसके सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा है तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा चुनी गई टेस्ट टीम ऑफ 
द ईयर 2024 से कितना ज्यादा इत्तेफाक रखते हैं आप क्या आप भी समझते हैं कि यह टीम बेस्ट परफॉर्मर्स जो कि 2024 के टेस्ट क्रिकेट के रहे हैं उनकी बेस्ट टीम है 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.