Virat Kohli, 36 Birthday पर जानिए King के Comeback का इतिहास, Australia के खिलाफ ।
सिर्फ क्रिकेट नहीं कमबैक के भी किंग है कोहली विराट के 36 वें जन्मदिन पर जानिए क्यों ऑस्ट्रेलिया में विराट की होगी दमदार वापसी जी हां विराट कोहली आज अपना
Image credit-BCCI |
एक बात साफ हो जाती है कि जबजब विराट कोहली के साथ बुरा दौर आया है विराट ने हमेशा शानदार कमबैक किया है और इसलिए क्रिकेट में उन्हें किंग कहा गया है और तो और कमबैक की भी उन्होंने कई दास्ताने लिखी तो विराट कोहली के लिए क्यों ऑस्ट्रेलिया
द्वारा एक बार फिर कमबैक के हालात बनाता हुआनजर आ रहा है कैसा रहा है विराट कोहली का कमबैक का इतिहास चलिए अपनी रिपोर्ट में आज खास तौर से विराट कोहली के जन्मदिन पर मैं आपको बताता हूं तो सबसे पहले तो विराट कोहली के अगर हम डेब्यू की बात करें विराट कोहली के करियर में ही एक कमबैक की फाइट देखने को मिली थी दरअसल अपने टेस्ट करियर की शुरुआत में विराट कोहली एक साधारण
बल्लेबाज की तरह खेलते हुए नजर आए उन्होंने अपने करियर की पहली पांच पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं बनाया था उनकी टीम में जगह पर सवाल उठ रहे थे और तो और अपने पहले शतक के लिए भी उन्हें 15 पारियों का इंतजार करना पड़ा लेकिन इसके बाद विराट ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और रनों का अंबार लगाते चले गए विराट के एक और कमबैक की कहानी 2014 के इंग्लैंड दौरे पर देखने को मिली थी साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाकर विराट कोहली ने लगातार दो शतक लगाकर दमदार वापसी की इसी के बाद विराट कोहली टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान भी बने दिसंबर से जनवरी 201415 के बीच खेली गई बॉर्डर गास के टेस्ट सीरीज में उस दौर में विराट
कोहली ने चार-चार शतक जड़े थे विराट कोहली
का एक और संघर्ष वाला दौर 2017 में देखने
को मिला विराट कोहली ने साल 2017 में
ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के दौरान संघर्ष
किया और तीन मैचों में कुल 46 रन ही बना
पाए लेकिन इसके बाद भी उन्होंने जोरदार
कमबैक किया और श्रीलंका के दौरे पर पहली
पारी में फ्लॉप होने के बावजूद दूसरी पारी
में शतक जड़ दिया और फिर कमबैक की कहानी
लिख डाली विराट कोहली के करियर में एक और
बुरा वक्त 2020 से 2023 के बीच आया इस
दौरान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में शतक
जड़ने के लिए बेताब नजर आए करीब 3 साल तक
वो टेस्ट क्रिकेट में एक भी शतक नहीं जड़
पाए लेकिन आखिरकार विराट कोहली ने इस दौर
से भी दमदार वापसी की और टीम इंडिया के
लिए कई अच्छी पारियां खेली विराट कोहली के
करियर का एक और बुरा दौर 2024 के टी-20
वर्ल्ड कप में भी देखने को मिला 2024 का
t-20 वर्ल्ड कप विराट कोहली के लिए सबसे
खराब वर्ल्ड कप्स में से एक था इस पूरे
t-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का बल्ला
बुरी तरह से संघर्ष करता हुआ नजर आया
लेकिन कप्तान रोहित शर्मा उन्हें प्लेइंग
11 में बरकरार रखे आखिरकार विराट कोहली की
शानदार कमबैक पारी टीम इंडिया के लिए
फाइनल मुकाबले में आई जहां पर विराट कोहली
ने अपनी बेहतरीन अर्ध शति के पारी से टीम
इंडिया को फाइनल में जीत की एक अहम भूमिका
निभाई और तो और टीम इंडिया के साथ साथ
वर्ल्ड क्रिकेट में टीम के तमाम फैंस के
भी t-20 खिताब के इंतजार को खत्म कर दिया
वैसे अगर बात करें ऑस्ट्रेलियाई दौरे की
तो विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया जैसा
अपोजिशन हमेशा से कमबैक की वजह बनता रहा
है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली को
खेलना पसंद है विराट कोहली के कुछ आंकड़े
आज आपको जरूर देखने चाहिए सबसे पहले नजर
डालते हैं विराट कोहली के करियर के कुछ
आंकड़ों पर विराट कोहली का टेस्ट करियर
देखिए विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर
में खेले 118 मुकाबलों में 940 रन बनाए
हैं जिसमें 29 शतक तो 31 हाफ सेंचुरी उनके
नाम है बल्लेबाजी का औसत है 47.8 3 का
बेस्ट है 254 नॉटआउट लेकिन अगर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गाउस का
टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के प्रदर्शन
को देखें तो यहां उनके करियर से यह
प्रदर्शन कहीं बेहतर हो जाता है विराट
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गस
के टेस्ट सीरीज में खेले 25 टेस्ट की 44
पारियों में 2 4 रन बनाए हैं जिसमें आठ
शतक और पांच हाफ सेंचरी उनके बल्ले से आई
हैं वहीं अगर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया
सरजमी पर जाकर खेलते हैं तो यह प्रदर्शन
और भी बेहतर हो जाता है विराट कोहली ने
ऑस्ट्रेलिया सरजमी पर खेले 13 मुकाबलों
में छह शतक तो चार हाफ सेंचरी बनाई है
जहां उनके बल्ले से 1352 रन देखने को मिले
हैं तो बल्लेबाजी का औसत भी करियर से कहीं
ज्यादा 54.8 हो जाता है विराट कोहली अपने करियर
के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं इसमें
कोई शक नहीं है यह पहला मौका है जब विराट
कोहली की टीम में मौजूदगी पर ही सवाल उठ
रहे हैं और तो और एक दशक से भी लंबे उनके
क्रिकेट करियर में टीम इंडिया के लिए किए
उनके योगदान को भी अब ज्यादातर लोग भुलाते
हुए नजर आ रहे हैं विराट कोहली के परिवार
को लेकर तरह-तरह के तंज कसे जाते हैं
जाहिर तौर पर विराट कोहली के लिए भी आगामी
बॉर्डर गास्क टेस्ट सीरीज एक लिटमस टेस्ट
की तरह है जहां पर वो खुद भी जोरदार वापसी
करना चाहेंगे अपने फैंस के विश्वास को
दोबारा हासिल करना चाहेंगे और अपने
आलोचकों को करारा जवाब देना चाहेंगे वैसे
विराट कोहली के जन्मदिन पर सिर्फ विराट के
फैंस के लिए ही नहीं टीम इंडिया के फैंस
के लिए भी अपने सबसे बड़े रन चेज मास्टर
पर फिर से भरोसा जिताने की अब घड़ी आ चुकी है वैसे क्या आपको उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली कमबैक कर सकते हैं कम बैकिंग साबित हो सकते हैं अपनी राय हमारे साथ जरूर साझा कीजिएगा
Post a Comment