रोहित शर्मा के बाद कौन होगा हिंदुस्तान
का नया टेस्ट कप्तान रेस में सबसे आगे हैं
यह तीन नाम रोहित शर्मा अपने करियर के
आखिरी दौर में है अगर वह खुद जल्द कप्तानी
नहीं छोड़ेंगे तो बीसीसीआई उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद हटा देगी ज्यादा खराब शब्द का इस्तेमाल नहीं करूंगा लेकिन हां हटा देगी हटो रोहित शर्मा जब टेस्ट क्रिकेट से चले जाएंगे कप्तानी से अलविदा कह देंगे तो उनकी जगह कौन होगा इंडिया की टेस्ट टीम का नया कप्तान आपके नाम जो हैं या आपके हिसाब से जो नाम है कमेंट करके बताएं जो रेस में तीन नाम सबसे आगे चल रहे मैं आपको इस रिपोर्ट में बताता हूं पहला
नाम आता है जसप्रीत बुमरा का
जसप्रीत बुमरा फिलहाल जो सीरीज हुई उसमें इंडियन टीम के वाइस कैप्टन थे तो ऑटोमेटिक वैसे तो हमेशा से यही रहा है कि जो वाइस कैप्टन होता वही कप्तान बनता है हालांकि वो हार्दिक पांड्या के एपिसोड में नहीं हुआ लेकिन इस एपिसोड में जसप्रीत बुमरा कैप्टन है तो जसप्रीत बुमरा रेस में सबसे ज्यादा आगे हैं लेकिन बुमरा के साथ दिक्कत यह है कि बुमरा सारे मैचेस नहीं खेलते कभी इंजरी की वजह से कभी उन्हें रेस्ट देने की वजह से ब्रेक देते रहते हैं क्योंकि जसप्रीत बुमरा के लिए कहा जाता है कि वह एक नेशनल ट्रेजरर हैं इनसे बेहतर गेंदबाज इनके जैसा गेंदबाज कभी दुनिया ने नहीं देखा पता नहीं फिर न्यूजीलैंड वाली सीरीज में क्या हो गया था मुझे समझ नहीं आया तो ठीक है लेकिन इनके साथ वही प्रॉब्लम है कि इंजर्ड हो जाते हैं और इनको बीच में रेस्ट देना पड़ता है है तो कप्तान को बार-बार रेस्ट
Image credit-Youtube |
देना इंजर्ड हो जाना यह इंडियन क्रिकेट
मतलब ज्यादातर बर्दाश्त नहीं करता है तो
वह एक ऐसा नाम ढूंढता है जो रन भी बनाए
बल्लेबाज ही हो तो इंडियन क्रिकेट में
बल्लेबाजों का ही कप्तानी में बोल बाला
रहता है और उसमें सबसे आगे नाम है युवा
शुबन गिल का हालांकि अब तो युवा भी नहीं
रहे दूसरे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रहे हैं
पिछले पाछ सालों से लगातार क्रिकेट खेल
रहे हैं इस साल जो तीन टेस्ट मैच सीरीज
खेली हैं इंग्लैंड फिर बांग्लादेश और फिर
लैंड के खिलाफ दो ऊपर वाली सीरीज में 50
से ज्यादा का औसत था और जो न्यूजीलैंड
वाली सीरीज हुई उसमें भी 50 के आसपास का
औसत था तो यानी कि मिस्टर कंसिस्टेंट हम इ
कह सकते हैं इंडिया के लगातार रन बनाने के
मामले में और ओडीआई में तो वाइस कैप्टन है
ही t20 में भी वाइस कैप्टन है तो ऐसे में
अगर आप जसप्रीत बुमरा को कप्तान नहीं
बनाते तो शुभमन गिल मेरे हिसाब से एक
ऑटोमेटिक चॉइस बनते हैं जिस तरह का उनका
एक रा रहा है जिस तरह से उन्होंने क्रिकेट
खेला है और जिस तरह से हमेशा देखा गया
बहुत डिसिप्लिन क्रिकेटर हैं कभी भी इनकी क्रिकेट के अलावा कोई इधर-उधर की खबर नहीं आती बहुत जेनुइन क्रिकेट खेलते हैं क्रिकेट पे फोकस करते हैं तो ऐसे में शुभमन गिल रेस में
काफी ज्यादा आगे हैं और जो उनके बाकी
कंटेंडर्स हैं उनसे काफी आगे हैं तो शुभमन
गिल चॉइस हो सकते हैं साथ ही एक चॉइस और
है ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में इंडियन टीम
के मेरे हिसाब से अगर टॉप थ्री बल्लेबाज
करंट की बात करें तो उसमें ऋषभ पंत एक या
दो नंबर पर आएंगे टेस्ट क्रिकेट बहुत
अच्छा खेलते हैं चाहे इंडिया की बात कर
चाहे विदेश की बात करें इनका जो नेचुरल एक
इंस्टिंक्ट नेचुरल तरीका है अटैक करने का
वह इंडियन क्रिकेट को बहुत फायदा देता है
तो ऐसे में रिषभ पंथ भी रेस में है कप्तानी की लेकिन वही है कि इनकी भी एक इंजरी देखिए एक्सीडेंट के बाद व इंजरी कंसर्न तो लगातार है अब यह टी20 भी खेलते हैं ओडीआई भी खेलते हैं तो एक वह छोटा सा मुद्दा रहता है हालांकि मेरे हिसाब से टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पं एक दमदार
बल्लेबाज है अच्छे विकेट कीपर भी है और
जिन्होंने पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में बहुत बड़े-बड़े कारनामे किए हैं तो ऐसे में ऋषभ पंत भी एक रेस में कंटेंडर हैं तो यह तीन नाम है जो मुझे समझ आते हैं आपके तीन नाम क्या कमेंट करके बताएं या एक नाम आप तो अपना एक नाम बताएं आपके हिसाब से जो कप्तान बनना चाहिए मैं आपको फिर बता दूं ऋषभ पंत शुभमन गिल और जसप्रीत बुमरा इसके अलावा फिलहाल कोई ऐसा खिलाड़ी हमें दूर-दूर तक नजर नहीं आता जो इंडिया का टेस्ट कप्तान बन चुके शेस यर का तो करियर वैसे ही फिलहाल एक उसपे फुल स्टॉप लग चुका है वो खे नहीं रहे विराट कोहली अब टेस्ट कप्तान दोबारा बनेंगे नहीं पुजारा रान स्कीम से बाहर हो चुके हैं मोहम्मद शमी का कुछ अभी पता नहीं है सिराज
आकाशदीप रेस में नहीं है अश्विन जडेजा का भी थैंक यू होने वाला तो ऐसे में यह तीन नाम है आपका जो नाम है हमें कमेंट करके जरूर बताएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें