Rohit Sharma के बाद कौन होगा Team India New Test Captain ? Virat | Rishabh pant | Shubman gill | jasprit Bumrah
रोहित शर्मा के बाद कौन होगा हिंदुस्तान
का नया टेस्ट कप्तान रेस में सबसे आगे हैं
यह तीन नाम रोहित शर्मा अपने करियर के
आखिरी दौर में है अगर वह खुद जल्द कप्तानी
नहीं छोड़ेंगे तो बीसीसीआई उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद हटा देगी ज्यादा खराब शब्द का इस्तेमाल नहीं करूंगा लेकिन हां हटा देगी हटो रोहित शर्मा जब टेस्ट क्रिकेट से चले जाएंगे कप्तानी से अलविदा कह देंगे तो उनकी जगह कौन होगा इंडिया की टेस्ट टीम का नया कप्तान आपके नाम जो हैं या आपके हिसाब से जो नाम है कमेंट करके बताएं जो रेस में तीन नाम सबसे आगे चल रहे मैं आपको इस रिपोर्ट में बताता हूं पहला
नाम आता है जसप्रीत बुमरा का
जसप्रीत बुमरा फिलहाल जो सीरीज हुई उसमें इंडियन टीम के वाइस कैप्टन थे तो ऑटोमेटिक वैसे तो हमेशा से यही रहा है कि जो वाइस कैप्टन होता वही कप्तान बनता है हालांकि वो हार्दिक पांड्या के एपिसोड में नहीं हुआ लेकिन इस एपिसोड में जसप्रीत बुमरा कैप्टन है तो जसप्रीत बुमरा रेस में सबसे ज्यादा आगे हैं लेकिन बुमरा के साथ दिक्कत यह है कि बुमरा सारे मैचेस नहीं खेलते कभी इंजरी की वजह से कभी उन्हें रेस्ट देने की वजह से ब्रेक देते रहते हैं क्योंकि जसप्रीत बुमरा के लिए कहा जाता है कि वह एक नेशनल ट्रेजरर हैं इनसे बेहतर गेंदबाज इनके जैसा गेंदबाज कभी दुनिया ने नहीं देखा पता नहीं फिर न्यूजीलैंड वाली सीरीज में क्या हो गया था मुझे समझ नहीं आया तो ठीक है लेकिन इनके साथ वही प्रॉब्लम है कि इंजर्ड हो जाते हैं और इनको बीच में रेस्ट देना पड़ता है है तो कप्तान को बार-बार रेस्ट
Image credit-Youtube |
देना इंजर्ड हो जाना यह इंडियन क्रिकेट
मतलब ज्यादातर बर्दाश्त नहीं करता है तो
वह एक ऐसा नाम ढूंढता है जो रन भी बनाए
बल्लेबाज ही हो तो इंडियन क्रिकेट में
बल्लेबाजों का ही कप्तानी में बोल बाला
रहता है और उसमें सबसे आगे नाम है युवा
शुबन गिल का हालांकि अब तो युवा भी नहीं
रहे दूसरे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रहे हैं
पिछले पाछ सालों से लगातार क्रिकेट खेल
रहे हैं इस साल जो तीन टेस्ट मैच सीरीज
खेली हैं इंग्लैंड फिर बांग्लादेश और फिर
लैंड के खिलाफ दो ऊपर वाली सीरीज में 50
से ज्यादा का औसत था और जो न्यूजीलैंड
वाली सीरीज हुई उसमें भी 50 के आसपास का
औसत था तो यानी कि मिस्टर कंसिस्टेंट हम इ
कह सकते हैं इंडिया के लगातार रन बनाने के
मामले में और ओडीआई में तो वाइस कैप्टन है
ही t20 में भी वाइस कैप्टन है तो ऐसे में
अगर आप जसप्रीत बुमरा को कप्तान नहीं
बनाते तो शुभमन गिल मेरे हिसाब से एक
ऑटोमेटिक चॉइस बनते हैं जिस तरह का उनका
एक रा रहा है जिस तरह से उन्होंने क्रिकेट
खेला है और जिस तरह से हमेशा देखा गया
बहुत डिसिप्लिन क्रिकेटर हैं कभी भी इनकी क्रिकेट के अलावा कोई इधर-उधर की खबर नहीं आती बहुत जेनुइन क्रिकेट खेलते हैं क्रिकेट पे फोकस करते हैं तो ऐसे में शुभमन गिल रेस में
काफी ज्यादा आगे हैं और जो उनके बाकी
कंटेंडर्स हैं उनसे काफी आगे हैं तो शुभमन
गिल चॉइस हो सकते हैं साथ ही एक चॉइस और
है ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में इंडियन टीम
के मेरे हिसाब से अगर टॉप थ्री बल्लेबाज
करंट की बात करें तो उसमें ऋषभ पंत एक या
दो नंबर पर आएंगे टेस्ट क्रिकेट बहुत
अच्छा खेलते हैं चाहे इंडिया की बात कर
चाहे विदेश की बात करें इनका जो नेचुरल एक
इंस्टिंक्ट नेचुरल तरीका है अटैक करने का
वह इंडियन क्रिकेट को बहुत फायदा देता है
तो ऐसे में रिषभ पंथ भी रेस में है कप्तानी की लेकिन वही है कि इनकी भी एक इंजरी देखिए एक्सीडेंट के बाद व इंजरी कंसर्न तो लगातार है अब यह टी20 भी खेलते हैं ओडीआई भी खेलते हैं तो एक वह छोटा सा मुद्दा रहता है हालांकि मेरे हिसाब से टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पं एक दमदार
बल्लेबाज है अच्छे विकेट कीपर भी है और
जिन्होंने पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में बहुत बड़े-बड़े कारनामे किए हैं तो ऐसे में ऋषभ पंत भी एक रेस में कंटेंडर हैं तो यह तीन नाम है जो मुझे समझ आते हैं आपके तीन नाम क्या कमेंट करके बताएं या एक नाम आप तो अपना एक नाम बताएं आपके हिसाब से जो कप्तान बनना चाहिए मैं आपको फिर बता दूं ऋषभ पंत शुभमन गिल और जसप्रीत बुमरा इसके अलावा फिलहाल कोई ऐसा खिलाड़ी हमें दूर-दूर तक नजर नहीं आता जो इंडिया का टेस्ट कप्तान बन चुके शेस यर का तो करियर वैसे ही फिलहाल एक उसपे फुल स्टॉप लग चुका है वो खे नहीं रहे विराट कोहली अब टेस्ट कप्तान दोबारा बनेंगे नहीं पुजारा रान स्कीम से बाहर हो चुके हैं मोहम्मद शमी का कुछ अभी पता नहीं है सिराज
आकाशदीप रेस में नहीं है अश्विन जडेजा का भी थैंक यू होने वाला तो ऐसे में यह तीन नाम है आपका जो नाम है हमें कमेंट करके जरूर बताएं
Post a Comment