press conference में Suryakumar Yadav और Tilak Varma की एक साथ PC आई| ट्रॉफी छोड़ना, नंबर 3 की बड़ी वजह बताई| Team India खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका में सीरीज जीतने के बाद कप्तान सूर्य कुमार यादव और तिलक वर्मा की एक साथ पीसीआई ट्रॉफी छोड़ने की असल वजह भी बताई साथ ही साथ नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने क्यों नहीं उतरे स्काई टीम इंडिया 31 से साउथ अफ्रीका में t-20 सीरीज जीत चुकी है सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार टी-20 क्रिकेट में सीरीज पर सीरीज जीतती जा रही है और अक्सर ये देखा जा रहा है जब सूर्य कुमार यादव जीतते हैं तो ट्रॉफी युवा खिलाड़ियों को सौंप देते
हैं और ऐसा ही कुछ उन्होंने इस बार भी किया जब साउथ अफ्रीका में सीरीज जीत जाते ही युवाओं को ट्रॉफी पकड़ा दी इसके अलावा जॉइंट पीसी में तिलक वर्मा जो शतक वर है बैक टू बैक दो शतक लगाए वह भी आए नंबर तीन पर जो त्याग दिया है सूर्य कुमार यादव ने अपने पोजीशन को उनकी जगह तिलक वर्मा
बल्लेबाजी करें नंबर तीन पर उसके बारे में भी चर्चा हुई तो एक-एक करके आपको पीसी यानी कि प्रेस कॉन्फ्रेंस की सारी बातें बताता हूं कि सूर्य कुमार यादव और तिलक वर्मा ने क्या कुछ कहा सबसे पहले उनसे
ट्रॉफी के बारे में ही पूछा गया कि सूर्य कुमार यादव आपने ट्रॉफी युवा खिलाड़ी को क्यों थमा दी और अक्सर ऐसा होता है तो ऐसे में सूर्य कुमार यादव कहते हैं कि यह हमारी टीम में एक लंबी समय से प्रथा चल रही है हम लोग उसको जारी रख रहे हैं मैंने भी वैसा ही किया इससे युवा खिलाड़ियों को भी मोटिवेशन मिलता है आपको बता दें कि धोनी जो थे उन्होंने प्रथा चलाई थी कि युवा खिलाड़ियों को ट्रॉफी देते थे फिर विराट कोहली रोहित शर्मा हार्दिक पांडे सूर्य कुमार यादव भी ऐसा ही कर रहे हैं इसके बाद तिलक वर्मा से पूछा गया शतक के बारे में तो उन्होंने कहा कि मैं अपनी भावनाओं को बया नहीं कर सकता यहां पर काफी दिक्कतें होती है यानी कि साउथ अफ्रीका में लेकिन मैंने टीम के लिए दो शतक लगाए बहुत अच्छा लग रहा है फिर नंबर तीन के
बारे में भी पूछा गया सूर्य कुमार यादव से
कि नंबर तीन पर आपने क्यों अपनी पोजीशन को त्याग दिया तो उन्होंने कहा कि मेरे दिमाग
में नंबर तीन को लेकर चीज चल रही थी और
मैंने वैसा ही किया एक लड़का नंबर तीन पर
काफी समय से अच्छा कर रहा था और अब वक्त था कि कुछ नया किया जाए यह एक अच्छा मौका था कि एक युवा खिलाड़ी को प्रमोट किया जाए हम दोनों एक दूसरे से बात करते हैं मैंने को कहा कि यह अच्छा वक्त है कि तुम नंबर तीन पर बल्लेबाजी करो क्योंकि तुम जिम्मेदारी से खेलते हो उम्मीद है कि यह आगे भी ऐसा ही करेगा वही गेंदबाजों ने तो काफी कमाल का प्रदर्शन किया तो ऐसे में अर्शदीप की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा सूर्य कुमार यादव ने कि अशदीप हमारी टीम का अहम हिस्सा है और उसने अक्सर अच्छा प्रदर्शन किया है इस मैच में भी अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी की खास तौर पे शुरुआती छह ओवर में वहीं सूर्य कुमार यादव से यह
कहा गया कि आप लगातार सीरीज जीत रहे हैं
तो इसका सीक्रेट क्या है राज क्या है तो ऐसे में स्काई कहते हैं हम वर्ल्ड कप से पहले भी सीरीज खेल रहे थे हमने बात की थी कि कैसे इस फॉर्मेट में आगे करना है हम आईपीएल भी खेल रहे हैं और जो बातें हमने
की थी उसी पर चलते रहे हैं वहीं सूर्य कुमार यादव से जब पूछा गया संजू सैमसन के फ्यूचर के बारे में क्योंकि कभी वो शतक प शतक लगाते हैं कभी ढक पे आउट हो जाते हैं और अब एक और शतक लगा दिया और ये भी कहा गया कि जब जयसवाल गिल आएंगे तो क्या किया जाएगा तो ऐसे में बड़ा मजेदार जवाब स्काई ने दिया उन्होंने कहा कि अभी दूर की नहीं सोच है जीत की काफी खुशी है जब बाकी प्लेयर आएंगे तब देखेंगे कि किसे कहां पर रखना है ये एक एक चैलेंज होगा जब वो आएंगे तब देख लेंगे उन्होंने कहा मैनेजमेंट है
बीसीसीआई है वो देखेगा क्या करना है क्या
नहीं करना वही नंबर तीन के बारे में तिलक
वर्मा से पूछा गया कि आप नंबर तीन पर आए
तो किस तरीके की प्लानिंग थी तो यहां पे
उन्होंने कहा कि मेरे हाथ में नंबर तीन का
कुछ नहीं है यह जो कुछ मिला है सूर्या भाई
की वजह से मिला है जो टीम बोलेगी मैं वो
करता रहूंगा लेकिन मुझे नंबर तीन पर खेलना
काफी पसंद है इसके अलावा रिंकू सिंह के
लिए सीरीज अच्छी नहीं गई तो रिंकू सिंह के
बारे में पूछा गया तो यहां पर उन्होंने
सूर्य कुमार यादव ने कहा कि सीरीज तो मेरे
लिए अच्छी नहीं गई है वो चीजें सोचना छोड़
दिया है हर खिलाड़ी के लिए मुश्किल होता
है मेहनत करने वालों की हार नहीं होती है
वक्त लगता है लेकिन टाइम आएगा रिंक का भी
तो तिलक वर्मा को नंबर तीन पर क्यों भेजा
सीरीज जीतने की प्लानिंग क्या थी रिंकू
सिंह के प्रदर्शन से खुश हैं ठीक है इस
बारी नहीं चला बल्ला लेकिन वो मेहनत कर
रहा है संजू सैमसन के लिए भी खुश है और इस
जीत को लेकर तो काफी एंजॉय कर रहे हैं
सूर्य कुमार यादव तो सारी चीजें प्रेस
कॉन्फ्रेंस में बता दी और 2024 में टीम
इंडिया अपने सारे टी-20 खेल चुकी है अब
2025 में टी20 फिर से टीम इंडिया खेलेगी
लेकिन 2024 में सूर्य कुमार यादव एंड
कंपनी ने टी20 का जो अंत किया वो बेहद
शानदार अंदाज में किया
Post a Comment