Header Ads

बड़ी खबर PCB ने शुरू की Jason Gillespie की छुट्टी की तैयारी, CT 2025 से पहले नया कोच तय !

पाकिस्तान क्रिकेट का शुरू हुआ बंटाधार कर्स्टन गए अब गिलेस्पी पर तलवार जिता होगे तो टीम से बाहर जाओगे जी हां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए अक्सर यह कहा जाता है कि वहां पर कुछ भी हो सकता है वहां पर अगर कोई खिलाड़ी अच्छा करे तो उसे टीम से बाहर कर दिया जाता है टीम खराब प्रदर्शन करे तो भी कोच को बाहर कर दिया जाता है लेकिन अब पाकिस्तान टीम जो कि अच्छा करती नजर आ रही है उसके बावजूद पाकिस्तान टीम में बड़े फेरबदल हो ने वाले दरअसल पाकिस्तान को घर पर इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत दिलाने वाले और तो और ऑस्ट्रेलिया सर जमी पर पाकिस्तान को करीब 22 साल बाद एक सीरीज में जीत दिलाने वाले स्टार हेड को जैसन गिलेस्पी की पाकिस्तानी टीम से जल्द छुट्टी होने वाली है अब सुनकर भले ही आपको अजीब लगे लेकिन यह बात 100 फीसद सही है क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट के साथ कुछ अच्छा हो जाए पाकिस्तानी टीम अच्छी खेलती नजर आए शायद पाकिस्तान क्रिकेट के हुक्मरानों को ही यह बात नागवार गुजरती है और यही वजह है कि अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ही स्टार हेड कोच अपने टीम के कायकल्प करने वाले कोच जैसन गिलेस्पी को हटाने का फैसला कर लिया है क्या है पूरा मामला मैं अपनी रिपोर्ट में आपको बताता हूं दरअसल ऐसी 
रिपोर्ट्स आई हैं कि जल्द पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक बार फिर से नया कोच मिलने वाला है जहां पाकिस्तान के वर्तमान टेस्ट कोच जैसन गिलेस्पी की पाकिस्तानी टीम से छुट्टी हो जाएगी जो अभी पाकिस्तानी 
टीम की टेस्ट के साथ-साथ वनडे और टी-20 
टीम की भी कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे 
हैं तो वहीं पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज 
और कोच रह चुके आकिब जावेद को पाकिस्तान 
का अगला ऑल फॉर्मेट हेड कोच बनाया जा सकता 
है क्रिकेट की नामी वेबसाइट एपीएन क्रिक 
इंफो की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान 
क्रिकेट बोर्ड जल्द पाकिस्तानी टीम के नए 
कोच का ऐलान करेगा हालांकि ऐसी रिपोर्ट्स 
थी कि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड आगामी 
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक जसन गिलेस्पी को 
ही टीम का हेड कोच बनाए रखना चाहता था 
जिसके तहत जैसन गिलेस्पी को पाकिस्तान की 
टेस्ट के अलावा वनडे और टी20 सभी टीमों की 
कोच की जिम्मेदारी संभालने थी लेकिन 
पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड जैसन गिलेस्पी 
को इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए कोचिंग 
के लिए अतिरिक्त पैसा देने के लिए तैयार 
नहीं है और यही वजह है कि जैसन गिलेस्पी 
ने पाकिस्तानी टीम के कोचिंग के इस ऑफर को 
ठुकरा दिया है वहीं पाकिस्तानी क्रिकेट 
बोर्ड ने भी जवाब में जैसन गिलेस्पी से 
तमाम जिम्मेदारियां वापस लेने का मन बना 
लिया है मैं आपको बता दूं कि फिलहाल 
पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया द्वारे पर है 
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पाकिस्तानी टीम को 
जिंबाब्वे में जाना है जहां पर उसे वनडे 
और टी-20 सीरीज को खेलना है लेकिन इसके 
बाद यानी कि जिंबाब्वे दौरे के बाद 
पाकिस्तानी टीम एक बड़े साउथ अफ्रीकी दौरे 
पर जाएगी साउथ अफ्रीकी सरजमी पर 
पाकिस्तानी टीम को वनडे और टी20 की 
तीन-तीन मैचों की सीरीज खेलनी है जिसके 
बाद उसे दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी 
है यह टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होनी 
है माना जा रहा था कि जैसन गिलेस्पी जो कि 
टेस्ट टीम के कोच हैं उन्हें 26 दिसंबर से 
शुरू हो रहे इन दोनों ही टेस्ट मैचों के 
अंदर टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी संभालने 
होगी लेकिन अब जब ये नए कोच वाली खबर आई 
उसके बाद से पाकिस्तानी क्रिकेट में बवाल 
मच गया पीसीबी को भी अब अपनी सफाई देनी 
पड़ी उसने साफ किया कि अभी फिलहाल जेसन 
गिलेस्पी को नहीं हटाया जा रहा है और वो 
साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाली टेस्ट 
सीरीज में पाकिस्तानी टीम के कोच बने 
रहेंगे यानी कि उस सीरीज तक जैसन गेलिस पी 
रहेंगे लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जब साउथ 
अफ्रीका दौरे से पाकिस्तानी टीम वापस 
लौटेगी तब अपने ही घर पर उसे वेस्ट इंडीज 
के खिलाफ अगले साल 2025 में दो मैचों की 
टेस्ट सीरीज खेलनी है और उस टेस्ट सीरीज 
में पाकिस्तानी टीम का कोच कौन होगा यह अब 
तक साफ नहीं हुआ है इस पूरी खबर पर दो 
अलग-अलग तरह की रिपोर्ट्स आई हैं पहले खबर 
आई कि जसन गिलेस्पी को हटाया जाएगा क्रिक 
इंफो ने ये खबर दी बाद में पीसीबी ने कहा 
कि अभी हम ऐसा कुछ नहीं सोच रहे हैं 
उन्होंने इस बात का खंडन किया क्या कहा 
पीसीबी ने अब वो सुनिए पीसीबी ने कहा जैसा 
कि पहले बताया गया था जयसिंह रिस्पी साउथ 
अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए 
पाकिस्तानी टीम के कोच बने रहेंगे गौर तलब 
कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में कोच बदलने 
का सिलसिला कोई नई बात नहीं है कुछ दिन 
पहले पाकिस्तानी टीम के वनडे और टी-20 कोच 
गैरी कस्टर ने एकाएक पाकिस्तान नी टीम के 
कोच पद को छोड़कर वर्ल्ड क्रिकेट को चौका 
दिया था जिसके बाद आनन फानन में जैसन 
गिलेस्पी को पाकिस्तान की वनडे और टी-20 
टीम की भी कमान सौंप दी गई थी इस बीच 
पाकिस्तानी टीम का कप्तान भी बदला गया 
मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तानी टीम का वनडे 
कप्तान नियुक्त किया गया कप्तान मोहम्मद 
रिजवान के साथ जैसन गिलेस्पी की जोड़ी 
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तानी टीम के 
लिए कायकल्प करती नजर आई करीब 22 साल बाद 
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज 
भी जीती लेकिन अब जैसन गिलेस्पी के साथ 
पैसों को लेकर शुरू हुई तकरार के बाद 
पाकिस्तानी क्रिकेट में एक बार फिर कोच 
बदलने की चर्चाएं तेज हो गई हैं वैसे आपको 
बता दें कि जैसन गिलेस्पी के साथ 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का जो मौजूदा 
कांट्रैक्ट है वो 2026 तक का है इस बीच 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ जो जसन 
गिलेस्पी उम्मीद रखते हैं वो यह रखते हैं 
कि अगले डब्लूटीसी साइकिल में पाकिस्तानी 
टीम और अच्छे से तैयार होगी शान मसूद की 
कप्तानी में पाकिस्तान ने अच्छा प्रदर्शन 
भी किया है इंग्लैंड के खिलाफ घर पर टेस्ट 
सीरीज जीती लेकिन जिस तरह से जैसन 
गिलेस्पी के साथ यह मौजूदा विवाद शुरू हुआ 
है कहीं ना कहीं यह कहा जा सकता है जैसन 
गिलेस्पी भी गैरी कर्स्टन की ही तरह 
पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड की मन मर्जियो 
के चलते नाराज हो सकते हैं और मुमकिन है 
कि वह खुद वक्त से पहले ही इस्तीफा दे दे 
या फिर पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड भी अब 
वनडे और t-20 फॉर्मेट के लिए एक नया कोच 
तैयार कर दे जिससे कि जैसन गिलेस्पी की 
नाराजगी एक बार फिर बढ़नी तय है तो कुल 
मिलाकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक बार 
फिर पुराने ढर्रे पर जाता हुआ नजर आ रहा 
है जहां पर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उसका 
फिर से बंटाधार तय होता दिख रहा है से 
क्या है आपकी राय क्या जयसिंह लिसपी का 
वाकई में पाकिस्तानी टीम के साथ भविष्य 
सही है या नहीं अपनी राय मासा जरूर साझा 
कीजिएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.