साथ-साथ श्रेय अयर वेंकटेश अयर इन सबकी चांदी हुई क्योंकि यह लोग करोड़ों में बिके 27 करोड़ कोई 26 करोड़ तो कोई 23 करोड़ में बिका लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जिनके नाम तो बड़े हैं लेकिन दाम बहुत छोटे मिले इस रिपोर्ट में आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनका कद क्रिकेट में तो बहुत बड़ा है लेकिन जब ऑक्शन टेबल पर इनका नाम आया तो टीमें जो थी वह पैसा खर्च से कतराती हुई दिखी पैसा लुटा नहीं रही थी और इस इसीलिए इन बड़े नामों को बहुत छोटे दामों में खरीद लिया गया सबसे पहले इस ऑक्शन में नाम आता है केएल राहुल का जिनको आरसीबी खरीदना चाहती थी लेकिन आरसीबी ने तो ऑक्शन में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई केएल राहुल को Delhi capitals ने ₹14 करोड़ में खरीद लिया हालांकि माना जा रहा था कि केएल राहुल पर कम से कम 25 या 30 करोड़ की बोली लग सकती है लेकिन किस्मत की बात कही है कि उनका नाम बाद में आता है और तब तक कई सारी टीमें अपने मेन प्लेयर चुन लेती है ऐसे में 14.4 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स में केएल राहुल चले गए नाम बहुत बड़ा है कप्तान रह चुके हैं आईएल टीमों के लेकिन अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे और सिर्फ 14.4 करोड़ में इनको खरीददार मिला है इसके बाद दूसरा नाम आता है इशान किशन का ईशान किशन के लिए भी कहा जा रहा था कि मुंबई इंडियंस इस खिलाड़ी को जरूर अपने साथ जोड़े गी लेकिन मुंबई
इंडियंस ने थोड़ी सी बोली लगाई लेकिन उसके बाद ईशान किशन पर उन्होंने बोली लगाने से मना कर दिया ईशान किशन के लिए कुछ टीमें लड़ रही थी कभी आरसीबी दिखी तो कभी पंजाब दिखी लेकिन बीच में एसआरएच ने बाजी मार ली और 11 करोड़ 25 लाख में ईशान किशन को अपने साथ जोड़ लिया अब इस लिस्ट में आता है तीसरा नाम मैक्सवेल का t-20 के तूफानी बल्लेबाज माने जाते हैं आरसीबी ने रिलीज कर दिया था लेकिन यहां पे 2 करोड़ के बेस प्राइस से जब इनका नाम सामने आया तो सिर्फ पंजाब किंग्स थोड़ा सा इनको खरीदने में दिलचस्पी दिखा रही थी क्योंकि रिी पॉइंट कोच ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी हैं और मैक्सवेल के साथ नाता अच्छा है कैसे ऐसे सिर्फ 4 करोड़ 20 लाख में पंजाब किंग्स ने इन्हें अपने साथ जोड़ लिया इसके बाद लिस्ट में नाम आता है क्विंटन डीकॉक का 3 करोड़ 60 लाख में ये अब केकेआर का हिस्सा हो चुके हैं हालांकि बड़े खिलाड़ी हैं अच्छा खेलते हैं टी-20 क्रिकेट फ्रेंचाइजी क्रिकेट में बहुत अच्छा नाम है लेकिन छोटा ही दाम इनको मिला इसके अलावा मिचल मार्श ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलिया को
कई मैचेस जिता चुके हैं लेकिन इनको सिर्फ एलएसजी ने 3 करोड़ 40 लाख में अपने साथ जोड़ लिया है तो यह वह पांच खिलाड़ी हैं जिनके नाम और कद बहुत बड़े हैं T-20 क्रिकेट में लेकिन जब यह ऑक्शन टेबल पर आए तो इन पर बोली जो है बहुत छोटी लगी और ऐसे में केएल राहुल के लिए तो सबसे ज्यादा चौकाने वाला है कि सिर्फ 14 करोड़ में उनको खरीदा गया तो ईशान किशन पर भी मोटी बोली नहीं लगाई गई आपको कैसे लगे ऑक्शन के यह प्राइस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें