22 नवंबर को गावस्कर ट्रॉफी यानी कि इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाली है और उसी सीरीज का नया शेड्यूल आया अब इतने बजे शुरू होंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच तो आज से ही नोट कर लीजिए इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया का पूरा
शेड्यूल कितने बजे मैच शुरू होंगे कितने मैच खेले जाएंगे और यह मैच कहां-कहां पर
खेले जाएंगे तो देखिए सबसे पहले बात करें
जो पहला मुकाबला है 22 से 26 नवंबर को यह
खेला जाएगा और यह खेला जाएगा सबसे तेज
विकेट पर्थ पर जहां पर गेंद भाई साहब कमाल
आती है मजा आ जाता है वहां पर और यह
मुकाबला भारतीय समय अनुसार 7:50 पर सुबह शुरू हो जाएगा जो पहली गेंद है मैं आपको क्लियर कर दूं यहां पर कमेंट्री नहीं शुरू होगी 7:50 पर 7:50 पर पहली गेंद डल जाएगी और जो टॉस है वो आप सा 7:20 पर भारतीय समय अनुसार देख सकते हैं आसानी से देख सकते हैं कहां पर देख सकते हैं यह मैं आपको आगे बताऊंगा लेकिन यह पहले टेस्ट मैच का शेड्यूल है पहला टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर पथ 7.50 एएम सुबह सुबह उठना पड़ेगा मॉर्निंग का आरम लगा लेना पहला टेस्ट मैच अब दूसरा टेस्ट मैच दूसरा टेस्ट मैच 6 से 10 दिसंबर के बीच खेला
जाएगा यह एडेलेड में खेला जाएगा जहां पर
विराट कोहली ने वो स्पेशल शो बनाया था ना
ये भी बड़ा प्यारा ग्राउंड है और 9:30 पर
यानी कि इसके लिए आपको बहुत जल्दी नहीं
उठना 9:30 पर पहली गेंद डालेगी और आपको बताऊं कि ऑस्ट्रेलिया एक ऐसा देश है जहां पर
अलग-अलग शहरों का अलग-अलग टाइम जोन है इंडिया की तरह नहीं है कि हर समय एक ही
टाइम रहेगा अलग शहर अलग-अलग टाइम है इतना बड़ा देश है तो ऐसे में एडिलेड वाला
मुकाबला 9:30 मिनट पर शुरू होगा सुबह 9:30 और जो इस मैच की टॉस है वो सुबह 9:00 बजे हो जाएगी अब तीसरा मैच तीसरा मैच 14 से 18 दिसंबर ब्रिस्बेन में खेला जाए गा और यह मुकाबला 5 ब 50 पर शुरू होगा एएम पीएम
नहीं एएम सुबह-सुबह 550 पर और इस मैच की जो टॉस है वो 5:2 पे हो जाएगी यानी कि अगर
आप इस मैच की सारी कवरेज देखना चाहते हैं
स्टार्टिंग का जो शुरू में वर्म होता 5:00
बजे भाई उठ जाना 5:00 बजे उठ जाना और 5:00 बजे उठने के लिए रात को भाई सो भी जाना 9:00 और 10:00 बजे के बीच में क् हम नहीं चाहते कि आपकी तबीयत खराब हो जाए यह मैचेस आपको जगाने वाले हैं बहुत 4 साल के बाद तकरीबन चार या इतने टाइम के बाद एक बार फिर इंडिया ऑस्ट्रेलिया की सीरीज हो रही
है तो भाई साहब ये स्पेशल सीरीज होती है
और इस स्पेशल सीरीज को देखने के लिए आपको जल्दी उठना पड़ता है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया हमसे टाइम जोन में आगे है और ये टेस्ट मैचेस हैं ओडीआई t20 होता है वो हमारे टाइम पे हो जाता है लेकिन ठीक है 5:50 पर पहली गेंद डल जाएगी और 5:20 पर टॉस होगी तो ये तीन टेस्ट मैच हो गए अब जो सबसे बड़ा मुकाबला कहा जाता है बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच क्रिसमस से अगले दिन ये मैच शुरू होगा मेलबर्न में खेला जाएगा 26 से 30 दिसंबर के बीच उसके बाद फिर पार्टी करना है 31 और एक को अगर इंडियन टीम सीरीज जीत जाती है 5:00 बजे लेकिन मैच शुरू होगा भाई 26 से 30 5 बजे पहली गेंद डले गी रोज और इसकी जो टॉस है वो 4:30 मिनट पे होगी आप हिसाब लगा लो भाई कि 4:30 पे टॉस हो रही है तो आपको सुबह 4:00 बजे उठना पड़ेगा भाई क्रिकेट के दीवाने हो तो फिर तो देखना ही पड़ेगा हमारे ऑफिस में भी लोग लगातार आएंगे कैमरे में शिवम रहेंगे सुबह-सुबह अंकित भी रहेंगे और आपको सारे मैच की पल-पल की जानकारी देते रहेंगे तो भाई साहब ये चौथा मुकाबला मेलबर्न वाला मैच बड़ा स्पेशल
ग्राउंड एमसीजी जहां विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ स्पेशल 82 बनाया था ना
इसी ग्राउंड पर आया था लेकिन इस बार बारी
टेस्ट मैच की है 5:00 बजे टॉस 4:30 बजे
भारतीय समय अनुसार और रोज जो डेज प्लेज है वो 5:00 बजे शुरू होगा अब पांचवा टेस्ट
मैच पांचवा टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी सिडनी
में खेला जाएगा और ये मुकाबला भी 5:00 बजे
शुरू होगा यानी कि नए साल पर इंडियन टीम
टेस्ट मैच खेलेगी ऑस्ट्रेलिया में सिडनी
में और ये भी बहुत ही तेज विकेट होगी यहां
पर भी बहुत ज्यादा मजा आने वाला है और 500 बजे ये वाला मैच भी शुरू होगा 4:30 बजे
टॉस होगा और रोज 5:00 बजे पहले दिन की जो बॉल है वो डल जाएगी तो ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का जो दौरा है वोह आपको थोड़ा सा परेशान करने वाला है क्योंकि आपको सुबह जल्दी उठना पड़ेगा और अगर आपको इन मैचेस को देखना है सबसे बड़ा सवाल है इन मैचेस को देखना है इनकी स्ट्रीमिंग कहां होगी तो आपको बता दूं कि अगर आप इनको टीवी पर देखना चाहते हैं मतलब आपके पास स्मार्ट टीवी का ऑप्शंस नहीं है नॉर्मल टीवी है तो आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के सभी मैचेस स्टार स्पोर्ट्स
पर आएंगे और अगर आप मान लीजिए ओटीटी पर देखना चाहते हैं अपने फोन पर देखना चाहते
हैं स्मार्ट टीवी देखना चाहते हैं तो आप
फिर हॉट स्टार पर देख सकते हैं यानी कि
हॉटस्टार और और स्टार स्पोर्ट्स पर आप
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया के सभी मैचेस
देख सकते हैं तो भाई साहब अभी से नोट बना
लो शेड्यूल कर लो एक बार फिर बता देता हूं
पांचवा मैच 5 बजे 3 से 7 जनवरी चौथा मैच
26 से 30 दिसंबर 5 बजे तीसरा मुकाबला चौथा
से 18 14 से 18 दिसंबर 5:50 पर दूसरा
मुकाबला 6 से 10 दिसंबर 9:30 पर और पहला
टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर 750 तो ये है
पूरा इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया का
शेड्यूल और इतने बजे शुरू होंगे मैच और
कहां आएंगे यह भी हमने आपको बता दिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें