Header Ads

IND VS SA टी-20 सीरीज में कौन बना मैन ऑफ द मैच,Suriya kumar yadav . Tilak Varma कौन बना मैन ऑफ द सीरीज Team India

सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में चार मैचों की टी-20 सीरीज को 3 एक से जीत लिया टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ एक ही मैच में अपना लोहा मनवा सकी लेकिन अब घर में जाकर टीम इंडिया की युवा टीम ने साउथ अफ्रीका को ढेर कर दिया आखिरी मैच में दो शतक लगे आखिरी मैच में गेंदबाजी भी दमदार हुई लेकिन मैन ऑफ द मैच किसको मिला इसके अलावा इस सीरीज में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया जैसे संजू सैमसन तिलक वर्मा अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती तो मैन ऑफ द सीरीज किसको मिला दावेदार चार थे लेकिन खिताब एक नहीं जीता तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिरी मैच में मैन ऑफ द मैच कौन रहा और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब किसको मिला दरअसल आखिरी मैच में तीन लोगों के बीच में लड़ाई थी यह लड़ाई थी संजू सैमसन जिन्होंने शतक लगाया था तिलक वर्मा अर्शदीप सिंह तिलक वर्मा ने चौथे टी-20 में 120 बनाए थे यहां पे 47 गेंदों का सामना किया था नौ चौके लगाए थे और 10 लगाए थे इसके साथ ही 
तिलक के अलावा संजू और अर्शदीप भी रेस में 
थे संजू ने 109 रन बनाए थे 56 गेंदों पर 
नौ और छह चौके लगाए थे वहीं जब टीम 
इंडिया गेंदबाजी कर रही थी तो अर्शदीप 
सिंह ने तीन विकेट तीन ओवर में 20 रन खर्च 
कर अपने नाम किए थे तो दावेदार तीन थे 
लेकिन खिताब तो एक को ही जाना था तो ऐसे 
में 120 रनों की पारी खेलने वाले तिलक 
वर्मा को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया तिलक वर्मा जिन्होंने लगातार दो सेंचुरी लगाई 
उनको यह किताब मिल गया तो मैन ऑफ द मैच 
तिलक वर्मा रहे लेकिन अगर मैन ऑफ द सीरीज की बात करें तो यहां पर तीन नहीं चार 
खिलाड़ियों की लड़ाई थी क्योंकि चार खिलाड़ी लगातार प्रदर्शन कर रहे थे अब वह 
चार खिलाड़ी कौन-कौन से थे मैन ऑफ द सीरीज के व चार दावेदार थे संजू सैमसन तिलक वर्मा वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह ये चारों वो खिलाड़ी हैं 
जिनके दम पर टीम इंडिया ने मुकाबले जीते 
हैं अब तिलक वर्मा ने क्या किया 280 रन 
बनाए और दो शतक लगाए संजू सैमसन ने 216 रन बनाए दो शतक लगाए वरुण चक्रवर्ती ने 12 
विकेट अपने नाम किए और अर्शदीप सिंह ने आठ विकेट अपने नाम किए तो चार दावेदार थे ऐसे में तिलक वर्मा को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया यानी कि मैन ऑफ द मैच 
भी तिलक वर्मा मैन ऑफ द सीरीज भी तिलक 
वर्मा तो तिलक वर्मा ने लगातार दो शतक 
लगाकर सारा खेल पलट दिया जो संजू रेस में दिख रहे थे संजू को पीछे छोड़ दिया और एक ही 
मैच में सब कुछ जीत लिया तो तिलक वर्मा इस 
सीरीज के सबसे बड़े सुपरस्टार थे और खुद 
सूर्य कुमार ने भी यही माना और उनको नंबर 
तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा और 
जैसे व नंबर तीन पर आए लगातार दो शतक उनके बल्ले से भी आ गए 2024 के सभी टी T20 मुकाबले हो चुके हैं 2025 में टीम इंडिया 
T20 खेलते हुए नजर आएगी 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.