ना पाकिस्तान में होगी ना दुबई में होगी किसी और देश में होगी चैंपियंस ट्रॉफी जी हां इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है दरअसल बीते काफी दिनों से आपने यह देखा होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी कहां पर होगी इसको लेकर बहुत सारी थ्योरी थी पहले कहा जा रहा था कि इंडियन टीम अगर पाकिस्तान जाने को राजी हो जाती है तो भाई क्योंकि पाकिस्तान को मेजबानी करनी है तो पाकिस्तान में ही होगी सबसे पहले तो लेकिन फिर अभी कुछ दिन पहले लगभग एक हफ्ते पहले बीसीआई ने ऑफिशियल बयान दे दिया कि भाई सरकार ने मना कर दिया है हम पाकिस्तान किसी भी कीमत पर जाकर नहीं खेलेंगे तो य इसका अंदाजा क्योंकि पहले से था तो यह कहा जा रहा था कि सेकेंडरी ऑप्शन जो है वह है यूएई वहां पर दुबई में हो सकता है सर्जा में हो सकता है जहां पे भी यूएई में पॉसिबल हो पाएगा फिर वहां पर चैंपियन ट्रॉफी हो जाएगी पाकिस्तान और यूएई दोनों
जगह पर हो जाएगी पाकिस्तान के यहां पर बाकी सारी टीमों के मैचेस हो जाएंगे इंडिया के मैचेस दुबई में हो जाएंगे तो यह तय हुआ था फिर उसके बाद एक और खबर अब सामने आ रही है कि भाई दुबई भी तय नहीं है यूएई भी तय नहीं है पूरी चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान न से छीनकर किसी और देश में उसकी मेजबानी करवाई जा सकती है और इस देश
का नाम है South Africa हां वही दक्षिण अफ्रीका जहां पर एक बार पूरे आईपीएल को भी शिफ्ट कर दियागया था पूरा आईपीएल वहां पर करवाया गया था क्योंकि इंडिया में उस वक्त जनरल इलेक्शंस थे लोकसभा के चुनाव थे 2009 की बात है तो पूरा जो आईपीएल है वो साउथ अफ्रीका शिफ्ट किया गया था अब ऐसे में जो खबर अभी सामने आ रही है तत्काल अभी कुछ देर पहले उसके मुताबिक पूरी चैंपियन
ट्रॉफी शिफ्ट होकर साउथ अफ्रीका में करवाई
जा सकती है दरअसल बीसीसीआई ने आईसी के जरिए पाकिस्तान पर दबाव बनाया है कि फरवरी मार्च में खेले जाने वाले इस चैंपियन ट्रॉफी टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जाए भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेले और बाकी के मैच पाकिस्तान में आयोजित किए जाए हालांकि पाकिस्तान इसके लिए फिलहाल राजी नहीं है यहां तक कि अब रिपोर्ट्स आ रही है कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान नहीं जाने पर पाकिस्तान टूर्नामेंट की मेजबानी करने से पीछे भी हट सकता है वह कह सकता है भैया हमको मेजबानी नहीं करनी और अगर ऐसा होता है तो फिर एक नए देश को टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिल सकता है और यह जो क्रक बस की एक बकायदा पूरी रिपोर्ट है उसके मुताबिक
बीसीसीआई ने ईमेल के जरिए आईसी को सूचित किया है कि भारतीय टीम चैंपियन ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी सुरक्षा कारणों से भारत इसके पक्ष में नहीं है भारतीय सरकार इसके पक्ष में नहीं है ऐसे में टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉल पर आयोजित किया जाए आईसीसी ने यह ईमेल पाकिस्तान को भेज दिया है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसके लिए तैयार नहीं है पाकिस्तान सरकार ने पीसीबी पर दबाव डाला है रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार ने बोर्ड से कहा है कि अगर भारत स टीम पाकिस्तान नहीं आती है तो वो टूर्नामेंट की मेजबानी छोड़ सकते हैं सरकार की ओर से यह भी संकेत मिला है कि पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल पर भी टूर्नामेंट को आयोजित करने के लिए राजी नहीं होना चाहिए यानी कि अपना एक विरोध दर्ज करवाना चाहिए ऐसे में अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट की मेजबानी करने से पीछे हटता है तो फिर पूरा टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में शिफ्ट हो सकता है साउथ अफ्रीका एक अच्छा विकल्प भी है फरवरी के पहले सप्ताह में वहां पर अ ऐसे टी-20 लीग खत्म हो जाएगी और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी की जो पूरी विंडो है व वहां पर खाली हो जाएगी
इसके के अलावा साउथ अफ्रीका में लंबे समय
से कोई आईसी इवेंट आयोजित हुआ भी नहीं है
तो एक अच्छा विकल्प आईसीसी के लिए हो सकता है हालांकि 2027 के वनडे विश्व कप की
संयुक्त मेजबानी साउथ अफ्रीका को जिंबाब्वे के साथ मिलकर करनी है लेकिन चलिए वो तो बहुत आगे की बात है अभी तो 2025 में चैंपियन ट्रॉफी होनी है 2027 आगे का आगे देखा जाएगा लेकिन अगर पाकिस्तान मना कर देता है तो जाहिर सी बात है आईसी के पास फिर कोई ऑप्शन नहीं रहेगा आईसीसी कहेगा बैठे रहो अपना विरोध दर्ज कराते रहो हम पूरा टूर्नामेंट तुमसे छीनकर साउथ अफ्रीका को दे देते हैं तो यह खबर सामने आ रही है आप बता इस पूरे मुद्दे पर आपकी क्या राय है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें