Header Ads

Today IPL 2025 Retention! जानिए कब-कहां फ्री में देख सकते हैं? समय, चैनल, OTT, Full Retention List IPL

(Image credit-Youtube)

तो आज है आईएल 2025 का रिटेंशन जी हां आज वो ऐतिहासिक दिन है जब आईएल की 10 टीमें अपने अपने खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी और उसकी लिस्ट बीसीसीआई को सौंपेगी जैसा कि हमने बहुत दिन पहले से आपको बता दिया था कि 31 अक्टूबर डेडलाइन रखी गई है और आज सारी टीमों को अपनी अपनी टीम की लिस्ट सौप देनी है किसी को यह छूट दी गई है सभी 
टीमों को ये छूट दी गई है कि वो मैक्सिमम छह खिलाड़ी रिटेन कर सकती है जिसमें से पा कैपड हो सकते हैं एक अनकैप्ड आपको रिटेन करना ही पड़ेगा अगर आप छह खिलाड़ी रिटेन करते हैं तो भारतीय हो विदेशी हो कोई मैटर नहीं पांच खिलाड़ी जो इंटरनेशनल है वह आप 
कोई भी रिटेन कर सकते हैं और अगर रिटेन नहीं करना है तो आप उन पर आरटीएम कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं

(Image credit-Youtube)

आप एक भी प्लेयर रिटेन मत कीजिए लेकिन उन पर आप ऑक्शन में जाकर आरटीएम कार्ड इस्तेमाल कर लीजिए तो ऐसे में आज कितने बजे से रिटेंशन की लाइव लाइव स्ट्रीमिंग होगी कहां पर आप वो देख सकते हैं यह चैनल कहां होगा ओटीटी अगर आप कहीं बाहर है मोबाइल पर देखना चाहते हैं वह क्या प्लेटफार्म होगा समय क्या होगा यह सारी जानकारी मैं आपको देने जा रहा हूं सबसे पहले तो अ यह बता देता हूं कि समय क्या होगा 

समय है रिटेंशन का 4:30 बजे से जिस पर आपको यह लाइव स्ट्रीमिंग पूरी दिखाई जाएगी


 4:30 बजे से इसका पूरा शो शुरू हो जाएगा और 5:00 बजे से रिटेंशन दिखाने लग जाएंगे हर एक टीम का रिटेंशन लिस्ट आने लगेगी मान लीजिए आरसीबी तीन लोगों को रिटेन करती है तीन पर आरटीएम 
इस्तेमाल करेगी तो तीन खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट लिस्ट आ जाएगी बाकी जितने रिलीज हुए हैं उनकी लिस्ट पूरी आ जाएगी इसी तरीके से सीएसके है एई है धीमे-धीमे सभी 10 टीमों की लिस्ट आपको बता दी जाएगी अब आप कहेंगे भाई हमको घर पर देखना है चैनल बता दो तो आपको चैनल बता देता हूं स्टार स्पोर्ट्स वो चैनल है जो कि लाइव ब्रॉडकास्ट करेगा इस पूरे रिटेंशन के शो को वहां पर आप पूरा लाइव देख सकते हैं कि भाई कौन से खिलाड़ी रिटेन किए जा रहे हैं कौन से रिलीज किए जा रहे हैं पूरा शो होगा इसके बाद अगर आप मोबाइल पर देखना चाहते हैं ओटीटी प्लेटफॉर्म तो आपको बता दूं मैं हॉटस्टार मोबाइल एप्लीकेशन है जिस पर आप यह पूरा रिटेंशन लाइव देख सकते हैं घर पर भी देख सकते हैं बाहर पर भी देख सकते हैं लैपटॉप पर भी देख सकते हैं यह आपके ऊपर है आपको कहां पर देखना है तारीख 31 अक्टूबर है जो कि एक बार फिर से आपको बता देता हूं आज 31 अक्टूबर है दिवाली है दिवाली की भी आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं और शाम 4:30 बजे से यह पूरा रिटेंशन आएगा और इसके अलावा जो इन डेप्थ आपको अगर कुछ भी देखना है हर टीम में कौन सा प्लेयर रिटेन हुआ है क्या पूरी स्ट्रेटजी अपनाई गई है तो पूरी जानकारी देंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.