हम बात करने वाले हैं कि रोहित शर्मा क्या जरूरी हैं या इंडियन क्रिकेट की मजबूरी है इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट मैच और उसकी पहली पारी में रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप हो जाते हैं बांग्लादेश के सा खिलाफ दोनों टेस्ट मैच में फ्लॉप थे न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप रहे और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी रोहित शर्मा के बल्ले से रन नहीं आए जीरो पर टम सऊदी की गेंद पर डक पर रोहित शर्मा आउट हो गए और पवेलियन लौट गए और
अब मेरा जो एक सवाल है आप सभी से है जिसका मैं जवाब चाहूंगा आप रोहित के फैन है विराट के फैन इंडियन क्रिकेट के फैन है आप किसी के भी फैन है आप पाकिस्तान के फैन है क्योंकि पाकिस्तान में भी वीडियो देखी जाती है आप कमेंट करिएगा कि क्या रोहित शर्मा इंडियन क्रिकेट की जरूरत है या मजबूरी है देखिए मुझे क्या लगता है रोहित शर्मा अब इंडियन क्रिकेट की एक मजबूरी बनते जा रहे हैं क्योंकि आपके सामने डब्लूटीसी फाइनल खड़ा हुआ है जो अगले साल होना है और फिलहाल अभी इंडियन क्रिकेट टीम में टेस्ट की मैं य
(Image credit-Youtube) |
बात कर रहा हूं कोई भी कप्तान तैयार नहीं
कि जिसको आप कहो कि भाई ऑस्ट्रेलिया जाकर पांच मैच की कप्तानी कर ले उसके बाद
डब्लूटीसी में कप्तानी कर ले और तुरंत बाद
इंग्लैंड में कप्तानी कर ली जो पांच टेस्ट
मैच है तो जो सबसे बड़ी प्रॉब्लम इंडियन
क्रिकेट के साथ आ रही है व यह कि आपके पास कोई कैप्टन नहीं है और तभी रोहित शर्मा को
लगातार ड्रैक किया जा रहा है यही उनके साथ
टी20 में हुआ व 2022 के बाद टी20 नहीं
खेले थे सीधा 24 में लैंड हो गए वर्ल्ड कप
खेले उससे पहले दो तीन मैच ही खेले 2022
टी20 वर्ल्ड कप से पहले वो फेल थे और अगर
हम बात करें 2023 वर्ल्ड कप में उनके रन
आए सच्चाई है 2024 t20 वर्ल्ड कप में भी
उनके रन आए लेकिन अगर हम एक बड़ी पिक्चर देखें रोहित शर्मा की अगर उम्र की हम बात करें 37 38 साल के वो हो चुके हैं अपने एज के ऐसे पड़ा पर है जहां पर उनकी क्रिकेट
बेहतर नहीं होगी उनकी फिटनेस बेहतर नहीं
होगी वो विराट कोहली की तरह तो है नहीं कि
एकदम फिट नजर आएंगे सिक्स पैक नजर आएंगे अब उनका जो गेम है ना बहुत नीचे जाता जा रहा है रोहित शर्मा का जो गेम है वो बहुत
पुर होता जा रहा है मुझे पता है हमारे देश
में रोहित शर्मा के बारे में बात करना एक
बुराई माना जाता है इसको एक बहुत टैबू
माना जाता है कि भाई रोहित की बुराई मत
करना किसी की बुराई कर लो सचिन की बुराई
कर दो चल जाएगा धोनी की बुराई कर दो चल
जाएगा विराट की बुराई करो तो दौड़ेगा
लेकिन रोहित की बुराई मत करना क्योंकि
हमारे देश में रोहित शर्मा का एक ऐसा पीआर
चल रहा है ना पूरा जो एक रोहित के आसपास जो पीआर पूरा एक बना हुआ है रोहित अगर खराब फैसला ले तो ल की गलती है रोहित के अगर रन ना बने तो बॉलर्स ने अच्छा नहीं किया रोहित की कप्तानी में आप हार जाओ अरे यार लेकिन बड़ा अच्छा खेल के आ रहे इस तरह का माहौल बनाया जाता है अब आप देख ही रहे रोहित शर्मा किस तरह से स्ट्रगल कर रहे हैं
हिंदुस्तान में स्ट्रगल कर रहे हैं और अब
टीम सऊदी ने जिस तरह से उनको बोल्ड मारा
मतलब बनी बन चुके हैं रोहित शर्मा टीम
सऊदी के और य कोई पहली बार नहीं हु कई बार सऊदी उनको ऐसे बोल मार चुके हैं और मुझे लगता है कि वैसे तो समय देखिए आ चुका कि
रोहित शर्मा को अब टेस्ट क्रिकेट तो नहीं
खेलना चाहिए टेस्ट क्रिकेट वैसे भी
उन्होंने कभी कोई बहुत बड़ा इंपैक्ट नहीं
डाला है इंडिया में उनके रन आए हैं अगर हम
विदेशों की बात करें तो बहुत ज्यादा रन
नहीं आए हैं इंग्लैंड दौरे प मुझे याद है
शायद उन्होंने एक शतक बनाया था लेकिन
ओवरऑल जो बड़ी पिक्चर है वो यह है कि
टेस्ट क्रिकेट में सेना कंट्रीज में रोहित
शर्मा वो इंपैक्ट नहीं डाल पाए हैं जिस
इंपैक्ट की हम बात हम वि विराट कोहली की
करते हैं विराट कोहली का इंपैक्ट रहा है
रोहित शर्मा का उनसे 5 पर इंपैक्ट भी नहीं
रहा है और अब रोहित शर्मा को कब तक लेकर
जाएंगे यार भाई फिर जसप्रीत बुमरा को ही
कप्तानी दे दो व अभिमन्यु ईश्वर 500 सालों
से इंतजार कर रहा है उसको खिला लो ऋतुराज
गायकवाड़ है उसको मौका दे दो रोहित शर्मा
से कई गुना बेहतर आज के समय केएल राहुल
बल्लेबाजी कर सकते हैं जो ड्रेसिंग रूम
में बैठे हैं दो तीन पारियों में फ्लॉप
होने हुए या दो पारियों के फ्लॉप होने के
बाद उनको बाहर कर देना दो पारियों से तो
पहले उनका 50 आया था कानपुर में रोहित के
लिए लेकिन नहीं है रोहित की छ सात पारिया
निकल जाए 10 पारिया निकल जाए सब भूल जाते हैं क्यों मैं बोला ना कि हमारे देश में
रोहित की बुराई नहीं कर सकते आप करना भी
एक अपमान है अब रोहित शर्मा ना अपने आप को खींच रहे हैं ढो रहे हैं उनको पता है यार
चैंपियंस ट्रॉफी आएगी वो मेरा शायद आखिरी
इवेंट हो सकता है डब्लूटीसी फाइनल तक च
किसी तरह से चला जाऊंगा वो मेरा आखिरी
इवेंट हो सकता है हालांकि ओडीआई में तो वो
सोच रहे 2027 वर्ल्ड कप खेलने तो भाई फिर
यशस्वी जैसवाल शुभमन गिल जो आपके जो
फ्यूचर के स्टार है अभिषेक शर्मा इनका
क्या करें हम इनको कहां लेकर जाए अगर
रोहित शर्मा ही जीवन भर खेलते रहेंगे तो
क्या मतलब है क्या आपको लगता है 40 41 साल में रोर में वर्ल्ड कप खेल सकते हैं इस
फिटनेस के साथ मुझे तो नहीं लगता तो भाई बड़ी सिंपल सी बात है मेरे लिए रोहित शर्मा इंडियन क्रिकेट की एक बहुत बड़ी मजबूरी है जरूरी नहीं है व जरूरी बिल्कुल नहीं मजबूरी है जिनको ढोया जा रहा है और जिनको आगे भी ढोया जाएगा आपका क्या मानना है कमेंट करके जरूर बताएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें