Header Ads

Hardik pandya || ने बनाया अनोखा World Record बनाया धोनी-रैना का वर्ल्ड रिकॉर्ड! हार्दिक ने भारत के लिए 3 MOM अवार्ड जीते हैं!

(Image credit-social media)

आजकल हार्दिक पांड्या जब भी कोई सीरीज 
खेलते हैं तो रिकॉर्ड बना ही देते हैं मतलब बड़ा रेयर होता है कि हार्दिक पांड्या कोई सीरीज खेले और उसमें कोई बड़ा रिकॉर्ड ना बने कोई ना कोई रिकॉर्ड तो बना ही लेते हैं और कुछ ऐसा ही हुआ बांग्लादेश सीरीज में जब हार्दिक पांड्या ने सुरेश रैना और एम एस धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया तो चलिए आपको इस रिकॉर्ड के बारे में बताऊंगा लेकिन सबसे पहले उनके परफॉर्मेंस के बारे में देखते हैं क्योंकि बांग्लादेश सीरीज में हार्दिक पांड्या को अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया इस सीरीज में 
हार्दिक पांड्या ने कमाल की बैटिंग की कमाल की बोलिंग की और फील्ड में भी कंट्रीब्यूट किया तीनों डिपार्टमेंट में हार्दिक का जलवा रहा सबसे पहले बैटिंग की बात करें तो हार्दिक ने तीन मैचेस में 118 रन बनाए उनका जो एवरेज था वो 59 का था और स्ट्राइक रेट था 222 का ये उनकी बैटिंग की बात थी गेंदबाजी की बात करें तो ज्यादा ओवर्स नहीं डाले एक ही विकेट मिला लेकिन इकॉनमी रेट 8.28 का था इसके अलावा जब 
फील्डिंग करने उतरे हार्दिक पांड्या तो पांच कैचेज लिए और वो रिषद हुसैन वाला कैच कौन बोल सकता है क्या कमाल की डाइव लगाकर कैच पकड़ा था मतलब उसे तो कैच ऑफ द सीरीज कह देना चाहिए तो इन शॉर्ट तीनों डिपार्टमेंट में हार्दिक पांड्या का जलवा 
रहा और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द 
सीरीज चुना गया लेकिन क्या आपको पता है कि 
इस सीरीज में उनके परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने कुछ बड़े रिकॉर्ड्स बनाए और सबसे बड़ा रिकॉर्ड यह है कि उन्होंने इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टी-20 रंस की बात करें तो एम एस धोनी और सुरेश रैना को पीछे कर दिया 
क्योंकि हार्दिक पांडे जिन्होंने अपने करियर में 105 मैचेस खेले हैं अब तक वो 82 इनिंग्स में 1641 रन बना चुके हैं और इसी मामले में उन्होंने एम एस धोनी को पीछे कर दिया एम एस धोनी जिन्होंने 85 इनिंग्स में 
1617 रन बनाए थे 1617 और हार्दिक पांड्या 
के पास हैं 1641 रन इसके अलावा अगर सुरेश 
रैना की बात करें तो उन्होंने 66 इनिंग्स में 1605 रन बनाए थे 1605 1605 थे सुरेश रैना के 1617 थे एमएस धोनी के और अब हार्दिक पांड्या के t-20 करियर में 1641 रन है इस लिस्ट में अगर उनके आगे बात करें यानी कि उनसे आगे कौन से प्लेयर्स हैं तो 
इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम है विराट कोहली का नाम है सूर्य कुमार यादव का नाम है केएल राहुल का नाम है और शिखर धवन का नाम है ये वो प्लेयर्स की लिस्ट है जिन्होंने इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रंस 
बनाए हैं इस लिस्ट में अब धोनी का और सुरेश रहना से आगे हार्दिक पांड्या का नाम इसके अलावा जैसा कि मैंने आपको बताया कि बांग सीरीज में अपने ऑल राउंड परफॉर्मेंस के लिए हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया और इसी के साथ वो इंडिया 
के लिए टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले तीसरे प्लेयर बन गए इस लिस्ट में भी सबसे ऊपर विराट कोहली का नाम है जो यह काम सात बार कर चुके हैं सूर्य कुमार यादव ने पांच बार 
किए हैं और हार्दिक पांड्या तीन बार कर चुके हैं हां मतलब टाई हुए हार्दिक पांड्या भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमरा ये तीन ऐसे प्लेयर्स हैं जिन्होंने T20 
क्रिकेट में इंडिया के लिए तीन बार प्लेयर ऑफ द सीरीज जीता है तो देखिए जैसा कि मैंने आपको बताया कि जब हार्दिक खेलते हैं तो रिकॉर्ड्स तो टूटते ही हैं सबसे पहले सबसे ज्यादा रंस की बात करें तो उन्होंने 
धोनी को पीछे छोड़ दिया सुरेश रहना को 
पीछे छोड़ दिया और अगर प्लेयर ऑफ द सीरीज की बात करें तो तीसरे नंबर पे अब हार्दिक 
पांड्या का नाम खैर हार्दिक पांड्या के 
लिए 2024 का साल अब तक कमाल करा है अगर बैटिंग की बात कर ले तो 48 का एवरेज है 
175 का स्ट्राइक रेट है गेंदबाजी की बात 
कर लें तो 14 विकेट है 8.24 का इकॉनमी रेट 
है और बांग्लादेश सीरीज कमाल का 
परफॉर्मेंस था पहले t-20 में हार्दिक ने 
16 बॉल पे 39 रन बनाए थे दूसरे मैच में 19 
बॉल पे 32 बनाए थे और तीसरे मैच में 18 पे 
37 बनाए थे मतलब देखिए हार्दिक पांड्या जब 
बैटिंग करने आते हैं तो बैटिंग के 
रिकॉर्ड्स तोड़ते हैं बॉलिंग करने आते हैं 
तो बॉलिंग के रिकॉर्ड्स तोड़ते हैं और तो 
और फील्ड में भी रिकॉर्ड्स तोड़ देते हैं 
तो मतलब हार्दिक पांडे इंडिया के मोस्ट 
वैल्युएबल प्लेयर बन चुके हैं जो तीनों 
डिपार्टमेंट्स में इक्वली कंट्रीब्यूट 
करते हैं और शायद यही वजह है कि इस टाइम 
ऑलराउंडर रैंकिंग्स में उनका नाम नंबर तीन 
पे आता है खैर आप बताइए हार्दिक पांड्या 
के रिकॉर्ड्स आपको कैसे लगे और आपको लगता है कि अब हार्दिक पांड्या मान कर चलना 
चाहिए कि जब भी कोई सीरीज खेलेंगे तो कोई 
ना कोई रिकॉर्ड तो जरूर तोड़ेंगे आपको 
कैसा लगा हार्दिक पांड्या का परफॉर्मेंस 
मुझे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और 
वीडियो पसंद आई तो वीडियो को लाइक और शेयर जरूर कर लें 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.