England Vs Pakistan : Test Cricket में Highest Run का New World Record | Root | Brook | Babar Azam
(Image credit-social media) |
देश है जहां पर कभी भी कुछ भी हो सकता है और अब क्रिकेट में भी वही देखने को मिल रहा है क्योंकि इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में 500 नहीं 600 नहीं 700 नहीं कुल 823 रन बना दिए हैं और अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि पाकिस्तान में या फिर कहें टेस्ट क्रिकेट में क्या आज तक कभी 800 रन बने हैं या नहीं बने यह मैं आपको आगे रिपोर्ट में बताऊंगा लेकिन सबसे पहले हम बात करते हैं इंग्लैंड के बल्लेबाजों की जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के गेंदबाजों की धज उड़ा दी इंग्लैंड ने पहली पारी में मुल्तान टेस्ट के सात विकेट के नुकसान पर
823 रन बनाकर अपनी पारी को डिक्लेयर किया
और कुल 150 बैटिंग की यहां पर इंग्लैंड में अगर हम
बात करें तो बहुत ज्यादा गेंदे नहीं खेली हैं 900 गेंदों में ही 823 रन टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड ने बना दिए जैक
क्रॉली ने 78 रन बनाए जो रूट ने 262 रन बनाए बेन डकेट ने 84 रन बनाए हैरी ब्रुक ने 317 रन बनाए और इन सभी बल्लेबाजों की दमदार पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड बना दिया और टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया पाकिस्तान में तो कितनी बार टेस्ट क्रिकेट में बने हैं 800 रन और क्या है टेस्ट क्रिकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड आपको
बताते हैं तो देखिए टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का जो रिकॉर्ड है वह श्रीलंका के नाम है श्रीलंका ने 952 रन बनाए थे और भारत के
खिलाफ पारी डिक्लेयर की थी 1997 में कोलंबो में यह वह दौर था जब श्रीलंकन श्रीलंका क्रिकेट का सुनहरा दौर था और भारतीय टीम स्ट्रगल करती थी श्रीलंका को
ऑल आउट करने में और आज देखिए कितना बड़ा
एक डिफरेंस है तो 952 रन अब तक का हाईएस्ट
स्कोर है छ विकेट के नुकसान पर श्रीलंका के नाम नंबर दो पर इंग्लैंड आती है जिसने 903 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे सात विकेट के नुकसान पर 1938 में तकरीबन 100 साल पहले ओवल में इंग्लैंड में ही
उन्होंने यह कारनामा करके दिखाया था उसके
बाद 849 रन वेस्ट इंडीज के खिलाफ इंग्लैंड
ने ही बना आए थे साल 1930 में 96 साल पहले
और यह किंगसन वेस्ट इंडीज में उन्होंने रिकॉर्ड बनाया था और अब टेस्ट का चौथा सबसे बड़ा हाईए स्कोर भी इंग्लैंड के नाम है जो मुल्तान में बन गया है पाकिस्तान के खिलाफ 823 रन सात विकेट के नुकसान पर
इंग्लैंड ने अपनी पारी को घोषित किया 2024
मुल्तान में और अगर इंग्लैंड चाहता तो बड़ी आसानी से 952 तो चलिए थोड़ा दूर हो जाता लेकिन 903 को आसानी से क्रॉस कर जाता लेकिन इंग्लैंड का जो विजन था वो विजन यह था कि भैया अब हमें यहां से बढ़त मिल गई है अब हमारा जो लक्ष्य है वह पाकिस्तान को
ऑल आउट करना है और इंग्लैंड अपने उस टारगेट में अपने उस लक्ष्य में पूरी तरह से सफल होता हुआ नजर आ रहा है तो टेस्ट क्रिकेट के चार सबसे बड़े स्कोर लेकिन जो देखने वाली बात है आज तक कभी भी पाकिस्तान में इतने रन नहीं बने थे पहली बार 823 रन
पाकिस्तान में बने हैं जो एक नया रिकॉर्ड है पाकिस्तान में सबसे ज्यादा रनों का
टेस्ट की सबसे बड़ी पारी का पाकिस्तान में
और चार में से तीन बार इंग्लैंड ने 200
800 से ज्यादा रन बनाए हैं और एक बार
इंग्लैंड 903 रन भी बना चुका है यानी कि
टेस्ट क्रिकेट में दो बार 900 से ज्यादा
रन बने हैं जो इंग्लैंड ने एक बार 903
बनाए हैं और श्रीलंका एक बार 952 बना चुका
है और इंग्लैंड के नाम ही 849 रन का
रिकॉर्ड है और अब इंग्लैंड के नाम ही नया
रिकॉर्ड हो गया इस युग का ये जितने भी
इससे पहले ऊपर स्कोर है ना वो 90 वाले हैं
1997 1938 1930 लेकिन इस युग का 20 वाले युग का सबसे बड़ा क्रिकेट का जो स्कोर 823 वो पहली बार बना है इस युग में जो 20 की जो सेंचुरी आ ना तब से तो यह अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है जो पाकिस्तान में बनाया है इंग्लैंड ने
और इस रिकॉर्ड को बनाने के साथ ही इंग्लैंड अब इस टेस्ट मैच को जीतने में ज्यादा देर नहीं लगाएगा क्योंकि पाकिस्तान ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी
में इंग्लैंड के आगे सरेंडर कर दिया है और अब इंग की जीत इस मुकाबले में तय है
Post a Comment