Header Ads

Champion Trophy 2025 से Pakistan बाहर, ICC का फाइनल प्लान | BCCI जय शाह | Babar Azam

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पाकिस्तान भार नई टीम के लिए तैयार हैं चार दावेदार पिछले कुछ दिनों से एक कंट्रोवर्सी लगातार चल रही है कि चैंपस ट्रॉफी कहां खेली जाएगी पाकिस्तान अपनी बात पर अड़ा हुआ है लेकिन अब पाकिस्तान को झुकाने के लिए आईसीसी ने नया प्लान बनाया है जिससे पीसीबी को डराया है क्या है पूरा प्लान बताते हैं इंडिया के बिना टूर्नामेंट नहीं होगा इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के जो रमन है उन्होंने पहले साफ कह दिया है कि भाई इंडिया के बिना यह टूर्नामेंट नहीं हो सकता इंडिया का खेलना बेहद जरूरी है इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के जो चेयरमैन है उनका कहना है कि भाई इंडिया को हर हाल में चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी होगी इंडिया नहीं 

(Image credit-Youtube)

खेलेगा तो चैंपियंस ट्रॉफी हो ही नहीं सकती पाक जाने के अलावा दूसरे विकल्प साथ ही अबइंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड भी इस रेस में आ गया कि उन्होंने साफ कह दिया कि भाई पाकिस्तान नहीं जाना इंडिया को कोई दिक्कत नहीं है अब नए विकल्प तैयार किए जाए क्योंकि इंग्लैंड की टीम इस समय पाकिस्तान में है और वहां पर भी उनको बहुत दिक्कतें हो रही हैं ग्राउंड तैयार नहीं है पता नहीं मैच कब होना है कहां होना है बहुत सारी अनसर्टेनटीज हैं तो ऐसे में अब ईसी ने भी ईसीबी ने भी एक झंडा बुलंद कर दिया पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी नए प्लान कर रही है काम अब आईसीसी ने भी नए प्लान पर जो काम करना है वोह शुरू कर दिया है और वह प्लान है बिना पाकिस्तान के यानी कि माइनस पाकिस्तान वाला प्लान आईसीसी का क्या होगा व मैंbआपको बता देता हूं पाकिस्तान के बिना 
चैंपस ट्रॉफी आईसीसी अब यह पूरी तरह से 
अपना मन बना चुके है कि भाई पाकिस्तान आए 
तो बढ़िया ना आए तो ज्यादा बढ़िया उनके बिना चैंपस ट्रॉफी करा देंगे ये सोर्सेस से खबर आई है पाकिस्तान को ही कर देंगे बाहर आईसीसी के सोर्सेस से जो हमें पता लगा कि भाई उन्होंने अब यह मन बनाया है कि पाकिस्तान अगर ज्यादा दिक्कत करेगा तो 
उसको चैंपस ट्रॉफी से बाहर कर दिया जाएगा 
कि आप चैंपस ट्रॉफी मत ही खेलो पाकिस्तान की कोई बात नहीं सुनेगी आईसीसी और आईसीसी ने भी अपना स्टैंड एकदम क्लियर कर लिया है कि जो डिसीजन होगा वह हमारा डिसीजन होगा चैंपियंस ट्रॉफी कहां करवानी है वह हम फैसला लेंगे और इसमें पीसीबी की बिल्कुल भी नहीं मानी जाएगी पाकिस्तान क्रिकेट की नहीं सुनी 
जाएगी पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी नहीं 
होगी और अब यह एक चीज क्लियर हो चुकी है 
कि 2025 की जो चैंपियंस ट्रॉफी है वह कहीं 
भी हो जाएगी लेकिन वह पाकिस्तान में नहीं 
होगी जो आईसीसी ने अपना प्लान बनाया यूएई 
में करवाई जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी अब जो नई 
खबर सामने आई उसके तहत यह पता लगा है कि यूएई यूनाइटेड अरब अमीरात में चैंपियंस 
ट्रॉफी 2025 करवाने का फाइनल प्लान बना 
रही है आईसीसी यानी कि इंटरनेशनल क्रिकेट 
काउंसिल पाक नहीं माना तो आईसी कर एक बार और आईसीसी ने सिंपल कह दिया कि भाई 
पाकिस्तान अगर यूएई आके चैंपस ट्रॉफी 
खेलना चाहता है बहुत अच्छी बात है नहीं 
खेलना चाहता तो उसको बाहर कर दिया जाएगा 
तुम हट जाओ भाई साइड में या तो हमारी बात 
मान लो या बाहर हो जाओ पाक के जगह नई टीम की होगी सीटी में एंट्री अभी तो टॉप आठ 
टीमें हैं जो रैंकिंग में उस टाइम तक थी 
तो उसमें पाकिस्तान आ गई थी लेकिन अगर 
पाकिस्तान बाहर हो जाती है तो फिर एक नई 
टीम की एंट्री होगी जिसमें चार दावेदार 
हैं रेस में सबसे आगे श्रीलंका का नाम आठ 
टीमों को छोड़ दे तो उसके बाद जो नौवी टीम 
एक मजबूत टीम एक बड़ी टीम है वो श्रीलंका 
श्रीलंका का जैसा हाल फिलहाल में परफॉर्मेंस रहा है इंडिया को उन्होंने ओडीआई सीरीज में हराया आप न्यूजीलैंड को भी उन्होंने पीट दिया तो ऐसे में श्रीलंका एक बड़ी दावेदार बनकर उभर रही है अगर पाकिस्तान चैपर्स ट्रॉफी से बाहर हो जाता है तो वेस्ट इंडीज भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार साथ ही दो बार की वर्ल्ड 
चैंपियन 50 की भी और टी-20 की भी वेस्ट 
इंडीज भी तैयार है उन्होंने कहा कोई दिक्कत नहीं पाकिस्तान बाहर हो जाए आप हमें चैंपियंस ट्रॉफी में ले आओ हम आ जाएंगे और आईसी इन सब चीजों पे अब काम कर रही है आयरलैंड जिंबाब्वे के विकल्प भी 
खुले हैं साथ ही आईसी ने आयरलैंड जिंबाब्वे के विकल्प भी खुले हैं कि मान लीजिए श्रीलंका का शेड्यूल थोड़ा बिजी हो जाता है वेस्ट इंडीज का शेड्यूल बिजी होता है हालांकि ऐसा होगा नहीं क्योंकि जब बड़ी 
सारी टीमें चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही होगी तो उस समय श्रीलंका वेस्ट इंडीज कहीं कोई क्रिकेट नहीं खेलेगी तो ऐसे में आईसीसी एक पूरे अब नए प्लान के साथ काम कर रही है और वो प्लान होगा बिना पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी का अगर पाकिस्तान यूएई में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने को तैयार नहीं होता क्योंकि इंडिया ने पाकिस्तान जाना नहीं है और अब इंडिया ने भी तय कर लिया कि भाई आईसीसी के साथ मिलके कि यूएई में चैंपियंस ट्रॉफी करवाएंगे पाकिस्तान को आना है तो 
Welcome 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.