चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पूरी तरह से पाकिस्तान के बाहर आयोजित की जा सकती है! ICC दुबई, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका को विकल्प के तौर पर देख रहा है
(Image credit-social media) |
का बड़ा फर्म स्टैंड था जिसके बाद यह माना
जा रहा था कि भाई पाकिस्तान को तो पूरी
उम्मीद है कि जो चैंपियन ट्रॉफी है वह
पाकिस्तान में होगी लेकिन 8 अक्टूबर को एक
बड़ा अपडेट आता है जिसमें दावा किया गया
कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दो वेन्यू
होंगे जो चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल होगा
उसके लिए दो वेन्यूज डिसाइड किए जाएंगे
अगर टीम इंडिया फाइनल में जाती है तो जो
फाइनल मैच है व होगा दुबई में और अगर नहीं
जाती है तो फिर लाहौर में हो सकता है यह
अपडेट आया था 8 अक्टूबर को और इसके दो दिन बाद एक और बड़ा अपडेट आया 10 अक्टूबर को खबर आती है कि जो पूरी की पूरी चैंपियंस ट्रॉफी है वह पाकिस्तान से बाहर हो सकती है अब यह शॉकिंग खबर है क्योंकि अब तक यह खबर नहीं आई थी अब तक जो खबर आ रही थी उसके हिसाब से या तो चैंपियन ट्रॉफी
हाइब्रिड मॉडल में होगी या तो एक न्यूट्रल
वन्यू पे होगी यानी कि जो बाकी के मैचेस
हैं वह पाकिस्तान में होंगे और जो इंडिया
के मैचेस हैं वो एक न्यूट्रल वन्यू पे हो
सकते हैं लेकिन अब तक यह खबर नहीं आई थी
कि जो पूरी की पूरी चैंपियंस ट्रॉफी है वह
भी पाकिस्तान से शिफ्ट हो सकती यह खबर 10
अक्टूबर को आई खबर में दावा किया जा रहा
है कि इस टाइम आईसी तीन वेन्यू सोच रहा है
एक दुबई एक श्रीलंका और एक साउथ अफ्रीका
तीन वेन्यूज के बारे में सोचा जा रहा है
अगर चैंपियंस ट्रॉफी पूरी पाकिस्तान से
शिफ्ट होती है तो इस टाइम पे आईसी के
सामने तीन ऑप्शंस हैं कि या तो आप पूरा
टूर्नामेंट पाकिस्तान में कराए ये पहला
ऑप्शन है दूसरा ऑप्शन है जो कि मोस्ट लाइक
ऑप्शन हो सकता है कि जो चैंपियंस ट्रॉफी
है वो हाइब्रिड मॉडल में हो यानी जो
इंडिया के मैचेस हैं वो किसी और वेन्यू पे
हो और बाकी के मैचेस पाकिस्तान में हो और
तीसरा ऑप्शन जो कि अब निकल कर सामने आ रहा है वो ये है कि पूरी की पूरी चैंपियंस
ट्रॉफी पाकिस्तान से शिफ्ट हो सकती है ये
कुछ ऐसी खबरें हैं जो पिछले दो दिन में
निकलकर सामने आई हैं जिसके बाद फैंस के मन में बड़े सवाल आ रहे हैं कि भाई चैंपियंस
ट्रॉफी अ पाकिस्तान में होगी हाइब्रिड
मॉडल में होगी न्यूट्रल वेन्यू पे होगी
कहां होगी तो इसी बीच मैंने सोचा कि चलिए आपको जरा फैंस के रिएक्शन भी बताए जाए कि फैंस क्या सोच रहे हैं फैंस के मन में क्या बात आ रही है तो सोशल मीडिया पर जब मैंने
स्क्रॉल किया तो एक फैन ने लिखा था कि
सबसे अच्छा यही होगा कि पाकिस्तान से
चैंपियंस ट्रॉफी को शिफ्ट कर दीजिए
क्योंकि सारी टीम्स की सेफ्टी के लिए यही
सबसे अच्छा ऑप्शन इसके अलावा एक फैन और लिखता है वह कहता है कि यार अगर आपको शिफ्ट करनी थी तो आपने वेन्यू दिया क्यों आपने क्यों होस्टिंग राइट दिए अगर इंडिया
को पाकिस्तान जाकर नहीं खेलना था तो आप
पहले भी बता सकते थे आपके पास पहले भी
ऑप्शन था लेकिन पहले आपने होस्टिंग राइट
पाकिस्तान को दिया फिर कहीं और शिफ्ट कर
देंगे ये तो इंसल्ट हो गई ना यार अब बात
ये भी सही है इसके अलावा किसी फैन ने लिखा
कि यार सब चीजें देखकर फैसला होगा आई गेस सिक्योरिटी को देखकर अरेंजमेंट्स को देखकर
असेसमेंट को देखकर सब ध्यान रखा जाएगा और उसके बाद डिसाइड किया जाएगा कि चैंपियंस ट्रॉफी कहां होगी एक फैन ने लिखा कि सबसे अच्छा ऑप्शन है सेकंड ऑप्शन ना पूरा शिफ्ट कीजिए और ना पूरा कहीं और कराइए सबसे अच्छा ऑप्शन यह है कि आप हाइब्रिड मॉडल में करा दीजिए जैसा एशिया कप में भी हुआ था कि इंडिया के जो मैचेस हैं वह श्रीलंका
में हो गए थे और जो बाकी के मैचेस हैं वह
पाकिस्तान में हो गए थे हां और अगर इंडियन
टीम फाइनल में पहुंचती है तो जो दुबई वाला
ऑप्शन था वो सबसे अच्छा ऑप्शन है तो यह
कुछ ऐसे रिएक्शन है जो फैंस के सामने आ
रहे हैं लेकिन इसी बीच इंडिया का जो
स्टैंड है वह हमेशा से फर्म है बीसीसीआई
पहले से यह बात कह चुकी है कि जो भी
इंडियन गवर्नमेंट कहेगी वो फैसला फाइनल
होगा अगर इंडियन गवर्नमेंट इंडिया को
पाकिस्तान भेजेगी तो इंडिया पाकिस्तान
जाएगी नहीं भेजेगी तो नहीं जाएगी जो आखिरी
फैसला होगा वो इंडियन गवर्नमेंट का होगा
और वही फाइनल होगा अब पाकिस्तान का अलग स्टैंड है इंडिया का अलग स्टैंड है क्या
होगा क्या नहीं होगा किसी को नहीं पता इसी
बीच खबरें बहुत सारी आ रही हैं पहले खबर
आती है कि फाइनल का वेन्यू शिफ्ट होगा
फाइनल दुबई में होगा अगर इंडिया आ जाती है
और इसके बाद बड़ी अपडेट सामने आई जब यह दावा किया गया कि पूरी चैंपियंस ट्रॉफी
पाकिस्तान से शिफ्ट हो सकती है वेल ये कुछ
ऐसी खबरें हैं जो बहुत टाइम से सामने आ
रही हैं क्या सच होगा क्या झूठ होगा यह तो
समय बताएगा लेकिन जय शह पहले ही कह चुके हैं फर्क नहीं पड़ता कि चैंपियंस ट्रॉफी
पाकिस्तान में हो श्रीलंका में हो साउथ
अफ्रीका में हो कहीं पर भी हो जय शह पहले
से ही स्टेटमेंट दे चुके हैं कि भाई मुझे
पूरी उम्मीद है कि चैंपियन ट्रॉफी जहां भी
होगी लेकिन जीतेगी टीम इंडिया रोहित शर्मा
की कप्तानी में टीम इंडिया पहले चैंपियंस
ट्रॉफी जीतेगी और फिर वर्ल्ड टेस्ट
चैंपियनशिप जीतेगी हां एक फर्क छोटा सा ये
है कि जब पहले जय शह ने कहा था तो वो
बीसीसीआई में थे और अब वो आईसी के चेयरमैन बन चुके हैं खैर अगर चैंपियंस ट्रॉफी की
मैं आपको प्रपोज डेट्स बताऊं जो कि पहले
से सामने आ चुकी हैं तो चैंपियंस ट्रॉफी
होगी 19 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक इसके
अलावा जो ग्रुप ए है उसमें इंडिया के साथ
पाकिस्तान होगा बांग्लादेश होगा और
न्यूजीलैंड होगा ग्रुप बी की बात करें तो
उसमें ऑस्ट्रेलिया के साथ साउथ अफ्रीका
होगी इंग्लैंड होगी और अफगानिस्तान होगी
इसके अलावा जो इंडिया के प्रपोज मैचेस आए
थे प्रपोज फिक्सचर्स आए थे उसमें 20 फैब
को इंडिया को खेलना था बांग्लादेश के
अगेंस्ट लाहौर में 23 फैब को इंडिया को
न्यूजीलैंड के अगेंस्ट लाहौर में ही खेलना
था और 1 मार्च को होना था इंडिया और
पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मैच लाहौर के
मैदान पे अब ये प्रपोज फिक्सचर्स कितने
सही होंगे कितने गलत होंगे किसी को नहीं
पता लेकिन आखिर में आपसे फिर वही सवाल अगर आपको ऑप्शन दिया जाए कि च चपय ट्रॉफी किस तरह से होनी चाहिए पूरी पाकिस्तान में होनी चाहिए हाइब्रिड मॉडल में होनी चाहिए
या पूरी पाकिस्तान से शिफ्ट होनी चाहिए
आपको क्या लगता है मुझे कमेंट सेक्शन में
जरूर बताएं और वीडियो पसंद आई तो वीडियो
को लाइक और शेयर जरूर कर ले
Post a Comment