Header Ads

क्यू Super Over Rules: ODI cricket में क्यों नहीं होता सुपर ओवर? क्या है ICC का नियम और इतिहास| Super Over

T20 क्रिकेट में तो सुपर ओवर बहुत सारे देखने को मिले हैं लेकिन वनडे क्रिकेट में सिर्फ तीन ही बार सुपर ओवर हुए हैं भारत और श्रीलंका के बीच में पहला वनडे मुकाबला टाई हो गया और उसके बाद सुपर ओवर नहीं हुआ जिसके बाद आपके मन में भी सवाल होगा कि आखिरकार यह सुपर ओवर में मुकाबला क्यों नहीं गया क्योंकि हर कोई टीवी के सामने या फिर मोबाइल पे या टैबलेट पर इसी का इंतजार कर रहा था कि अंपायर्स आएंगे सुपर ओवर होगा और एक अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि आईसी का नियम वनडे के लिए कुछ और है और t20 के लिए कुछ और है तो सुपर ओवर की इस खास रिपोर्ट में 
आपको मैं सुपर ओवर का इतिहास बताऊंगा और सुपर ओवर के आईसीसी के जो नियम है वो भी आपको बताऊंगा दरअसल मैच टाई होने पर सुपर ओवर होता है जैसा कि हम सब जानते हैं t20 में कुछ भी होता है टाई होता है मैच तो फिर सुपर ओवर होता है और सुपर ओवर से ही नतीजा निकलता है भले ही उसमें सुपर ओवर में मैच कने टाए हो जब तक नतीजा नहीं 
निकलेगा सुपर ओवर होता रहेगा t20 में टाई होने पर सुपर ओवर होता है यह उसका आईसीसी का नियम है इसके अलावा वन डे क्रिकेट में सुपर ओवर का नियम जो है वह नहीं है नॉर्मल अगर सीरीज होती है बायलट सीरीज होती है तो उसमें सुपर ओवर नहीं खेले जाते हैं यह आईसीसी का नियम है इसके अलावा t20 में 
किसी भी टूर्नामेंट या सीरीज में सुपर ओवर होगा आपको ध्यान होगा भारत और श्रीलंका के बीच में तीसरा टी20 मुकाबला सुपर ओवर में गया था वनडे में सुपर ओवर आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही होता है जो आईसी इवेंट्स होंगे 50 ओवर का वर्ल्ड कप या चैंपियंस ट्रॉफी उसी में सुपर ओवर जो है वो लागू किया जाता है वो भी नॉकआउट स्टेज पे ये नहीं कि ग्रुप स्टेज पे जो है वो सुपर ओवर होगा सिर्फ नॉकआउट स्टेज पे जो है वो सुपर ओवर खेला जाता है और t20 में तो आप किसी भी सीरीज में सुपर ओवर कर सकते हैं इसके अलावा वनडे में सिर्फ अभी तक तीन बार ही सुपर ओवर हुए हैं ये है सुपर ओवर का वनडे का इतिहास 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में आपने देखा था इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का सुपर ओवर में खेला गया था मुकाबला और सुपर ओवर में नतीजा निकला था वो भी बाउंड्रीज के आधार पर इसके अलावा 2020 में जिंबाब्वे और पाकिस्तान के बीच में एक सुपर ओवर हुआ था तो वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर में वेस्ट इंडीज और नीदरलैंड के बीच में एक सुपर ओवर खेला गया था तो सुपर ओवर का यह इतिहास है इसके अलावा 2008 में बॉल आउट को रिप्लेस करके सुपर ओवर आया था टी20 क्रिकेट में बॉल आउट आपको याद होगा 2007 टी20 वर्ल्ड कप में जब भारत और पाकिस्तान का बॉल आउट हुआ था जिसमें भारत ने मुकाबला जीता था 2008 में सुपर ओवर आया और पलेस किया बॉल आउट को 2011 का जो वर्ल्ड कप था भारत में हुआ था उसमें भी सुपर ओवर का नियम जो था वो रखा गया था लेकिन नौबत नहीं आई थी क्योंकि नॉकआउट स्टेज में मुकाबले टाई नहीं हुए थे उसके बाद धीरे-धीरे वूमेंस क्रिकेट में आया और फिर आगे चलते हुए सुपर ओवर का जो नियम था वो आईसी ने सिर्फ टी-20 क्रिकेट के लिए बना दिया वन डे क्रिकेट में आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट्स में ही वो भी नॉकआउट स्टेज में सुपर ओवर होता है और इसी वजह से भारत और श्रील लंका के बीच में जो पहला वनडे टाई हुआ उसमें सुपर ओवर नहीं हुआ 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.