Header Ads

देखिए RCB किन 6 खिलाड़ियों को करेगी IPL Mega Auction से पहले Retain? यहां देखिए पूरी लिस्ट! 3+3 फॉर्मूला । Virat Kohli ll Siraj ll Faf du Plessis

(Image credit-social media)
RCB की रिटेंशन लिस्ट आई छह नामों ने फाइनल जगह बनाई जी हां आरसीबी किन छह को करेगी रिटेन यह मैं आपको बताने जा रहा हूं दरअसल जो खबर सामने आ रही है किबीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी की मीटिंग हुई थी उसके बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी ने कहा था कि भाई आप ज्यादा से ज्यादा प्लेयर्स को रिटेन करने की अनुमति दीजिए क्योंकि हम 
टीमें तैयार करते हैं दो-तीन सीजन में हमारी टीम थोड़ा अच्छा करती है उसके बाद आप सफल कर देते हैं यानी कि आप मेगा ऑक्शन कर देते हैं तो हमारी टीम का एक जो स्ट्रक्चर है जो एक बेसिक स्ट्रक्चर है वो रह नहीं पाता है यानी कि एक तरीके से पूरी टीम ही बदल जाती है तो आप कम से कम छ सात आठ प्लेयर्स को रिटेन करने की अनुमति दीजिए ऐसे में खबर सामने आ रही है कि 3 + 3 यानी कि तीन रिटेंशन की अनुमति मिल सकती है और तीन राइट टू मैच की अनुमति मिल सकती है आरटीएम या फिर 4 प् टू की अनुमति मिल सकती है चार प्लेयर आप पहले से रिटेन कर सकते हैं और उसके बाद दो प्लेयर आप ऑक्शन में जाकर आरटीएम कार्ड के तहत ले सकते हैं अब ऐसे में अगर आरसीबी के जो छह प्लेयर हैं जिन पर आरसीबी दाव 
लगाएगी वह कौन-कौन से हैं यह मैं आपको बताता हूं सबसे पहले तो विराट कोहली है इनको तो भाई सबसे पहले रिटेन किया जाएगा इनको उधर दिया ही नहीं जाएगा सबसे पहले रिटेन कर लो किंग है शुरुआत से ही आरसीबी के लिए खेल रहा है एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेला है और बोला भी है कि इसी फ्रेंचाइजी के लिए ही खेलूंगा तो सबसे पहले तो किंग को रिटेन किया जाएगा ब्रांड वैल्यू उनकी वजह से आरसीबी की यहां पर होती है उसके बाद फ डु पलसस कप्तान है तो मुझे लगता है कि अभी क्योंकि साउथ अफ्रीका लीग में भी इन्होंने बहुत अच्छा किया था दुनिया भर की लीग में अच्छा कर रहे हैं तो इनको भी रिटेन कर लिया जाएगा मुझे पूरी उम्मीद है इसके बाद विल जैक्स अब आप इन छह में से दो विदेशी ले सकते हैं मैक्सिमम दो विदेशी ले सकते हैं तो मुझे लगता है पहले विदेशी फाफ होंगे और दूसरे विदेशी बिल जैक्स होंगे वो बिल जैक्स जिनको पिछली बार 
आरसीबी ने लिया था बहुत अच्छी बल्लेबाजी की थी बॉलिंग भी कर लेते हैं आरसीबी के लिए एक बहुत अच्छे मजबूत एसेट बन सकते हैं क्योंकि जो विदेशी भर की लीग्स है ना वहां बहुत अच्छा परफॉर्म करते हैं तो इनको भी रिटेन किया जाएगा ये मुझे लगता है अब आ 
जाते हैं आरटीएम कार्ड पर आरटीएम कार्ड वो होता है कि आप राइट टू मैच कार्ड के तहत मान लीजिए रजत पाटीदार को आपको लेना है कि भैया रजत पाटीदार को हम लेंगे ऑप्शन हुआ आप रजत पाटीदार को मान ली मान लीजिए देते हैं 12 करोड़ ऑक्शन हुआ और अब कोई टीम ने लगा दी 10 करोड़ की बोली और वो उनको लेना चाहती है तो क्या करेगी आरसीबी इन पर आरटीएम कार्ड यूज करके इनको 10 करोड़ में ले लेगी मान लीजिए सीएसके ने इन पर 10 करोड़ की बोई लगाई तो आरसीबी कहेगी भैया हमको ये प्लेयर चाहिए हमारा राइट टू मैच कार्ड के तहत दे दो तो एक कार्ड इनके ऊपर जरूर यूज होगा इनको लिया जाएगा इसके बाद एक कार्ड इन पर भी यूज होगा मोहम्मद सिराज 
इन पर इसलिए क्योंकि आरसीबी के लिए बहुत सालों से खेल रहे हैं विराट कोहली के साथ बॉन्ड अच्छा है इंडिया के प्लेयर हैं तो बॉलिंग में भी आरसीबी चाहेगी कि इंडिया कैपड का एक प्लेयर रहे तो ये रहेंगे t-20 वर्ल्ड कप टीम में भी थे इनकी भी ब्रांड वैल्यू अच्छी है गेंदबाज भी अच्छे हैं तो इनको भी या तो रिटेन कर लिया जाएगा या आरटीएम कार्ड के तहत लिया जाएगा और सिक्स्थ छठा प्लेयर है यश दयाल पिछली बार अगर आरसीबी प्ले ऑफ तक पहुंची इनका बहुत बड़ा रोल था लेफ्ट आम पेसर है अच्छी गेंदबाजी करते हैं आरसीबी ने जिस तरीके से इनको बनाया और आरसीबी के लिए उन्होने परफॉर्म किया वह बड़ी बात थी इसलिए मुझे लगता है कि इनकी इस इंपॉर्टेंस को आरसीबी समझेगी और इन पर भी एटीएम कार्ड यूज करके इनको भी खरीद लेगी तो यह वो छह प्लेयर हैं 
जो हमारे पास लिस्ट आई है कि भाई इन पर सबसे पहले फोकस है इन्हीं छह को या आरटीएम के तहत लिया जाएगा इन्हीं छह ने फाइनल जगह बनाई है अब आप बताइए आपको क्या लगता है किसको हटाना चाहिए किसको रखना चाहिए जो भी आपकी राय हो कमेंट करके बताए

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.