virat kohli photo; POWER, FAME के साथ बदल गए VIRAT' LSG PLAYERS को गालियां, COMMUNICATION GAP पर क्या बोले AMIT MISHRA
तो अमित मिश्रा ने कहा कि देखिए मैं विराट
को बहुत पहले से जानता और मैं झूठ नहीं
बोलूंगा सबके साथ उनकी व इज्जत अब नहीं है
जो पहले थी अब आप सोचिए कि विराट कोहली के बारे में इतनी बेबाकी से यह बात कह देना
कि सबके साथ वो इज्जत नहीं है जो पहले थी
ये बहुत सारे सवालों को खड़ा करता है उन्होंने कहा कि जो उनके आसपास खेलते हैं उनके साथ रहते हैं शायद वो लोग उनकी इज्जत करते होंगे जो उनके आसपास रहते हैं लेकिन एज अ क्रिकेटर मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं लेकिन वो बॉन्ड जो है ना वो नहीं है हमारा मतलब दोस्ती वाला बॉन्ड नहीं है एज अ क्रिकेटर बहुत बड़े क्रिकेटर हैं बहुत वैल्यू है उनकी इस क्रिकेटिंग फील्ड में और वहां पर मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं लेकिन अगर आप बॉन्ड की बात करो एक ह्यूमन बॉन्ड की बात करो एक फ्रेंड्स बॉन्ड की बा बात करो तो वहां पर वो बॉन्ड नहीं है क्योंकि विराट बहुत बदल गया उनसे सवाल किया गया कि विराट के फॉरेन फ्रेंड्स बहुत
सारे हैं जसे मैक्सवेल उनका दोस्त है एबी
डिविलयर्स उनके दोस्त हैं तो उन्होंने कहा
कि जी हां ऐसा है आप जैसे अगर रोहित को
देखिएगा तो रोहित के आसपास आपको यंगस्टर्स बहुत सारे दिखेंगे मतलब उनसे सवाल पूछा जा
रहा था कि रोहित के आसपास बहुत सारी
यंगस्टर दिखेंगे विराट के आसपास जो ना फैन
मूमेंट दिखता है विराट के आसपास ऐसा नहीं
दिखता है कि एक खिलाड़ी है जो बहुत कोजी
होकर खड़ा है रोहित के साथ दिखता है रोहित
के साथ हमने बहुत ऑडियो भी सुने कि रोहित
जिस तरह से बात करते हैं अपने यंगस्टर्स
के साथ वो बहुत कोजी वाला एटमॉस्फियर हो
जाता है अमित मिश्रा ने कहा य नेचर नेचर
का रोहित अपने प्लेयर्स को खोल कर रखता है
रोहित अपने प्लेयर्स को मिला कर के मेलजोल
के साथ रखता है लेकिन और के साथ ऐसा नहीं
है मैं रोहित के साथ जाकर के मजाक कर सकता हूं और बिना सोचे मतलब रोहित उन्होंने कहा
कि मैं रोहित से जब भी मिलता हूं मजाक
करता हूं और यह नहीं सोचना पड़ता है कि
उसको बुरा लग जाएगा या वो कुछ सोचेगा
लेकिन वो इंसान जो सिचुएशन देखते बदल जाए
सिचुएशन के साथ बदल जाए आप उसके साथ क्या ही करो आप अपने आप को ज्यादा उसके साथ रिलेट नहीं कर सकते उनसे फिर पूछा गया कि क्या विराट और चीकू में आपने बदलाव देखा क्या आपने विराट को या पहले जो चीकू था उसको विराट बनने के बाद या कैप्टन विराट बनने के बाद उसमें कोई बदलाव देखा
उन्होंने देखा उन्होंने कहा कि जी हां बिल्कुल देखा चीकू में और कैप्टन विराट कोहली में बहुत बड़ा बदलाव था बदलाव वो जो फेम आया उसकी वजह से बदलाव व जो उसको ताकत मिल गई उसकी वजह से इस ताकत के बारे में उन्होंने कहा कि जब मैं खेल रहा था और
विराट मेरे कप्तान थे तो मैंने उनसे पूछा था कि जी विराट मुझे बताओ क्या करना है मतलब मैं क्रिकेट कंटिन्यू करूं छोड़ दूं मैं टीम में हूं नहीं क्यों नहीं हूं मुझे नहीं पता मैं परफॉर्म करके दे रहा हूं क्यों आखिर मेरा सिलेक्शन नहीं हो रहा आप मेरे कप्तान हो आप मुझे बताओ तो विराट ने उनसे कहा था कि जी मिश भाई आप ना अभी हमें मतलब क्लेरिटी नहीं हो पा रही है मतलब मैं आपको पता करके बताता हूं उन्होंने उन्होंने कि साफ-साफ मुझे यही बताया गया
आई विल लेट यू नो मैं क्यों बाहर हूं मुझे
नहीं पता मुझे क्यों हटाया गया नहीं पता
मैं परफॉर्म करके दे रहा हूं फिर भी मैं
बाहर हूं बस उसका जवाब आता है आई विल लेट यू नो और वो फिर कभी लेट नो नहीं हुआ कभी उन्हो उसने रिप्लाई नहीं करा कभी उसने
मैसेज नहीं करा तो मैंने जब सामने से पूछा
तो भी बात नहीं हुई और अपने एंड से उसने
बात नहीं की तो जो ताकत विराट के पास और
उसके अलावा काफी सारे इंस्टेंसस उन्होंने
बताए कि जो ताकत उसके पास आ गई थी उससे बदलाव दिखा उस कप्तान ने बदलाव दिखा और काफी बार आपको आपकी ताकत ना बदल देती है आपको ऐसा लगता है कि जो भी इंसान मुझसे बात कर रहा है वह अपने मतलब के लिए कर रहा है फिर युवराज की बात पर जब उनसे बोला गया कि युवराज ने एक बार कहा था कि मेरी दोस्ती चीकू से थी व बहुत विराट हो गया है तो उन्होंने कहा कि देखिए मैं चीकू को तब
से जानता हूं जब वह 12.13 साल का था जब रात में उसको भूख लगती थी उसको पिज़्ज़ा चाहिए होता था मैं विराट को तब से जानता हूं लेकिन उसमें और कैप्टन विराट कोहली में बहुत फर्क आ गया फर्क इतना कि मैं रोहित के साथ जाकर के हंसी मजाक कर सक सता हूं
लेकिन विराट के साथ और विराट कोहली के
बारे अमित मिश्रा का इस तरह का बयान बहुत
सारे सवालों को खड़ा करता है हमने सोचा
आपसे पूछता चलू कि क्या आपको विराट और
चीकू में जो खबरें सुनने कक आप और मैं
विराट को वैसे नहीं जानते युवराज और अमित
मिश्रा जानते हैं उनके साथ खेले उनके साथ
रहे अमित मिश्रा तो उनके साथ बड़े हुए हैं
Post a Comment