Header Ads

T20 कप्तान बनने के बाद Gambhir ने क्यों की SKY की 'विदाई'? why suryakumar yadav is not playing ;Press Conference मे चौंकाने वाली वजह बताई

(Image credit-social media)

कप्तान बनने के बाद स्काई के लिए झटके 
वाली खबर आई एक टीम से हमेशा हमेशा के लिए सूर्य कुमार यादव विदाई जी हां अभी कुछ देर पहले गौतम गंभीर यानी कि टीम इंडिया के नए कोच और अजीत अगरकर चीफ सिलेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बकायदा बताया कि आखिरकार उन्होंने 
अचानक से हार्दिक पांड्या के ऊपर स्काई को 
क्यों चुना टी20 का कप्तान स्काई को क्यों बनाया गया लेकिन इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने स्काई के लिए एक झटके वाली खबर भी दे दी यानी पहले कप्तान बनाने वा खुशखबरी सुनाई और उसके बाद बता दिया कि एक टीम से इन भाई साहब की हो गई है विदाई और वह टीम है वनडे की टीम जहां एक तरफ t20 का परमानेंट कप्तान बना दिया गया है एक तरीके से जिम्मेदारी दे दी गई है स्काई को कि आप t-20 वर्ल्ड कप 2026 तक कप्तान है और वो जिम्मेदारी आप के कंधों पर रहेगी वहीं दूसरी तरफ झटका यह दे दिया कि भाई वनडे 
में हमारे पास और बेहतर ऑप्शंस हैं स्काई को हम चाहते हैं कि वह t-20 पर ही फोकस करें वनडे में अभी हम स्काई के बारे में कुछ भी नहीं सोच रहे हैं मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा हमने वनडे में स्काई पर अभी तक डिस्कशन नहीं किया है श्रेयस टीम में आ चुका है केएल टीम में आ चुका है दोनों का वर्ल्ड कप भी बहुत शानदार रहा है और अब क्योंकि ऋषभ पं भी वापस आ चुका है तो सूर्या भी सिर्फ और सिर्फ टी20 पर फोकस करेगा यानी कि यहां पर अजीत अगरकर ने भी साफ बता दिया कि क्योंकि वर्ल्ड कप में चाहे केएल हो चाहे अयर हो उ उन्होंने बहुत अच्छा परफॉर्म किया था सूर्या का वर्ल्ड कप अच्छा गया नहीं था वनडे में अभी तक सूर्या का अच्छा कुछ हुआ ही नहीं वो सूर्या नजर ही नहीं आता जिस सूर्या को हम जानते हैं वनडे में सूर्या एकदम जीरो और टी20 में हीरो तो यह पता है अजीत अगरकर को भी और गौतम गंभीर कोर की इसलिए वो जबरदस्ती चाहते नहीं है कि जबरदस्ती क्योंकि सूर्या इतना बड़ा प्लेयर है टी-20 का इसलिए उसको वन डे में जबरदस्ती खिलाते रहो यह कोई नहीं चाहता इसलिए साफ कर दिया है कि सूर्या ओनली इन टी20 आइस सिर्फ और सिर्फ टी20 इंटरनेशनल खेलेगा सूर ना टेस्ट ना वनडे बहुत सारे प्लेयर हमारे पास आ गए हैं जिनको हम टेस्ट और वनडे में ट्राई करेंगे सूर्या सिर्फ t20 संभाले अभी उसके लिए यही बेहतर है तो एक तरीके से झटका है एक टीम का कप्तान और दूसरी टीम में जगह तक नहीं है या फिर उसके बारे में विचार तक नहीं किया जा रहा है डिस्कशन तक नहीं किया जा रहा है तो यह एक तरीके से ये भी दिखाता है कि सूर्या के लिए बहुत बड़ा सेटबैक है सोरिया ने अगर अच्छा परफॉर्म किया होता वनडे में जितने भी मौके मिले उनको भुनाया होता तो शायद आज वो वनडे टीम में भी होते कौन नहीं चाहता है तीनों फॉर्मेट खेलना लेकिन सूर्या की किस्मत में शायद अभी t20 लिखा है इस वजह से उन पर फोकस किया जा रहा है कि वो सिर्फ t20 खेले तो ये एक बहुत बड़ा झटका है कप्तान बनने के बाद स्काई के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया इस रिपोर्ट को देखने के लिए रोजाना आपसे मुलाकात करने आते हैं क्रिकेट की हर खबर सबसे तेज सबसे पहले दिखाते हैं 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.