india vs zimbabwe match भारत और जिम्बाब्वे तीसरा टी20I 2024 हरारे में IND ने ZIM को 23 रनों से हराया caption gill ने rohith शर्मा को क्या बोला
हैं कि भारत और जिंबाब्वे के बीच तीसरा
टी-20 मुकाबला बेहद ही शानदार रहा जहां
भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 23 रन से
मैच जीतकर 21 से सीरीज में बढत हासिल कर
ली वहीं हम आपको बता दें कि पांच मैच की
टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत की टीम हार चुकी थी लेकिन दूसरे टी-20 के बाद टीम इंडिया ने ऐसी वापसी की है कि यहां से अब भारत को हरा पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो चुका है हुआ यह कि यशस्वी जैसवाल और सुमन गिल जब आज के इस मुकाबले में पारी की शुरुआत करने के लिए आए तो दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े और इस बीच स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाने की बहुत ज्यादा जरूरत थी तभी यशस्वी जैसवाल 66 रन बनाकर आउट हो गए और अभिषेक शर्मा भी जब 10 रन बनाकर अपना विकेट सिकंदर रजा को दे बैठे यहां से टीम इंडिया पूरी तरह से लड़खड़ाते हुई नजर आ
रही थी लेकिन सुमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ने फिर वापसी करवाई और इस बीच सुमन गिल ने जहां 66 रन बनाए तो वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 49 रन जड़कर भारतीय टीम को इस रोमांचक मुकाबले में जितवा या जहां 182 रन भारत ने जड़कर 183 रन का लक्ष्य जिंबाब्वे के आगे रखा और दोस्तों जब जिंबाब्वे की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो यहां पर उनकी तरफ से शुरुआत तो अच्छी हुई नहीं विजली मेदवेद मात्र एक रन बनाकर आउट हुए तो वहीं दीवा नेश ने 13 रन की पारी खेली और ब्रायन बेनेट भी चार रन बनाकर ही आउट हो गए लेकिन एक बल्लेबाज उनकी टीम का अंत तक अपनी टीम को जिताने के लिए संघर्ष करता रहा और वो थे डियन मेयर्स जिन्होंने 49 गेंदों में
65 रन जड़कर जिंबाब्वे की टीम को जीत की
दहलीज पर पहुंचा दिया था लेकिन दोस्तों जब
टीम इंडिया हारने की स्थिति में पहुंचने
लग गई तभी संजू सैमसन ने सुमन गिल को कुछ
बातें बताई जिसके बाद विकेट गिरने फिर से
शुरू हुए और भारत की टीम ने 23 रन से यह
मैच जीता और इस मुकाबले में मिली शानदार
जीत के बाद मैन ऑफ द मैच के इनाम से सुमन
गिल को नवाजा गया जहां सुमन गिल मैन ऑफ द मैच बनने के बाद काफी खुश नजर आए और उन्होंने रोहित शर्मा की बात करते हुए कहा मैंने जब भारतीय टीम की कमान संभाली तब मुझे बिल्कुल भी यकीन नहीं था कि मैं अपनी टीम को इस सीरीज में इस कदर तक आगे लेकर जा पाऊंगा मैं हमेशा से यही सोचता था कि
मेरे अंदर कप्तानी के गुण नहीं है मैंने अभी फिलहाल में ही टी-20 विश्व कप समाप्त हो जाने के बाद रोहित भैया से बात करी थी मैंने उनसे जाना कि आखिर का मैं अपनी कप्तानी कैसे इंप्रूव कर सकता हूं क्योंकि
मुझे जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज में आकर
अपनी टीम को जितवा पर ही फोकस करना था
उन्होंने बस मुझे यही बताया था कि मैं बस
चीजों को सिंपल रखूं ज्यादा अपने आप पर
दबाव ना डालूं यही मेरे लिए सबसे अच्छा
रहेगा और उनकी यही बात मानते हुए मैंने
ठाना कि आज का मुकाबला हम जीत जाएंगे चाहे कुछ भी हो जाए मैंने बस अपने आप पर फोकस किया और अपने खिलाड़ियों पर विश्वास क्योंकि कोई भी टीम अकेले कप्तान की बदौलत नहीं जीतती अगर यहां वाशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट ना लिए होते तो शायद हम इतनी जल्दी मैच को फिनिश ही नहीं कर पाते और
जिंबाब्वे की टीम आज के इस मैच में 23 रन
से ही हारी है मतलब कि उनके पास भी
बल्लेबाजी का अच्छा होनर है लेकिन हमारे
बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ यशस्वी जैसवाल
का प्रदर्शन जो हमारी टीम के लिए आज अच्छा
साबित हुआ है मैं उसकी कदर करता हूं और
उन्हीं की बदौलत हम यह मुकाबला जीते
हालांकि रोहित भैया तो मुझे जो कुछ भी
सिखा रहे हैं वो बिल्कुल अब मेरे लिए
भगवान स्वरूप हैं और जो वो कहेंगे मैं
उनकी बात मानूंगा उन्होंने अभी हमें t-20
वर्ल्ड कप भी जितवा है इसलिए मैं चाहता
हूं कि हमारी भारत टीम की लेगासी ऐसी ही
बरकरार रहे और आगे चाहे मैं कप्तान रहूं
चाहे हार्दिक भैया हम अपनी टीम को बस
जिताने पर फोकस करें तो दोस्तों यहां पर
सुमन गिल ने तो ऐसी बात कहकर रोहित शर्मा
के ऊपर लाखों करोड़ों हिंदुस्तानियों का
दिल एक झटके में ही जीत लिया लेकिन अब आप क्या मानते हैं कि सुमन गिल ने जो कहा वह सही या फिर गलत
Post a Comment