(Image credit-social media) |
फंबल हुई उनके बाएं हाथ तक आई और उसके बाद जब वो जमीन पर गिरे हैं तब बॉल हाथ से छिटक कर उनकी आंख के नीचे लग गई और बॉल इतनी तेज लगी थी इंपैक्ट इतना तेज था कि बॉल की जो सीम होती है वह आंख के नीचे यहां पर लग गई और उसके बाद तुरंत आंख के नीचे से खून आने लगा तुरंत फिजियो को
बुलाया गया काफी देर तक मैच रुका रहा और उसके बाद बकायदा पूरा पट लगाई गई रवि बिश्नोई की आंख के नीचे और यहां पर ऐसा जिस समय उनको चोट लगी थी बहुत ज्यादा एकदम ऐसे कह सकते हैं भयावह दृश्य थे क्योंकि खून आने लगा था और कहीं भी खून आता है तो भाई दिक्कत तो होती है तस्वीरें अपने आप में डरा देने वाली हो जाती हैं लेकिन यह गनीमत रही कि आंख के नीचे बॉल लगी अगर यही बॉल सीधा आंख में लगती तो कई बार हमने खिलाड़ियों की जान जाते देखा है क्रिकेट के मैदान पर कई बार बड़े-बड़े हादसे होते
देखे हैं ये सर और आंख बहुत सेंसिटिव जोन होता है यहां पर बॉल नहीं लगनी चाहिए नीचे लगी इसलिए रवि बिश्नोई बच गए कोई दिक्कत नहीं हुई थोड़ी देर बाद तुरंत वोह मैदान से चले भी गए एक विकेट भी लिया लेकिन हां अगर बॉल हल्के से 2 इंच अगर ऊपर होती गलती से तो बहुत दिक्कत हो सकती थी र बिश्नोई को उनकी आंखों की रोशनी भी जा सकती थी इतनी तेज इंपैक्ट वो लगा था लेकिन ये अच्छी बात है ऊपर वाले का शुक्र है कि रवि बिश्नोई जो है वो पूरी तरीके से अब सेफ है ऐसी कोई दिक्कत नहीं है आंख के नीचे बॉल
लगी है आंख में नहीं लगी है यह बहुत अच्छी बात रही और लेकिन अभी भी अ स्कैन किया जाएगा अस्पताल उनको ले जाया जाएगा स्कैन किया जाएगा कि आंख में कोई दिक्कत तो नहीं आई है क्योंकि वाकई उस समय जिस समय उनके चोट लगी थी सब बहुत ज्यादा घबरा गए थे लेकिन चलिए यह अच्छी बात है कि अब रवि
बिश्नोई थोड़ा सा ठीक लग रहे हैं बाकी स्कैन में क्या रिपोर्ट्स आती है वह हम आपको सबसे पहले बताएंगे फिलहाल अभी की लिए इतना ही ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें