IND Vs SL 1st T20: Team India के बल्लेबाजों ने श्रीलंका को धोया SKY, Pant, Yashasvi का 'गंभीर' ट्रेलर ।
कप्तान सूर्य कुमार यादव ने फोड़ा गिल यशस्वी पंत ने भी श्रीलंका को जमकर तोड़ा एक तरीके से टीम इंडिया का गंभीर ट्रेलर दिख गया है गंभीर ट्रेलर कोर्ट एंड कोर्ट यानी कि गौतम गंभीर की कोचिंग में इंडिया अपना पहला मैच खेल रही थी टी20 में इंडिया का अप्रोच क्या होने वाला है यह गौतम गंभीर ने बता दिया है जिस तरीके से फेयरलेस अप्रोच इंडियन बैटर्स द्वारा दिखाया गया बोर्ड पर 200 से ज्यादा रन लगाए गए वो यह बता रहा है कि गंभीर की कोचिंग में इंडिया ऐसे ही चौड़े होकर खेलेगी ऐसे ही बल्लेबाजी करेगी एकदम तोड़फोड़ वाली बल्लेबाजी होगी तो लंका के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया ने 20 ओवर में बना दिए हैं 213 रन और इसमें अ पचासा तो एक ही लगा लेकिन
छोटे-छोटे और बड़े हैंडी कंट्रीब्यूशंस आए हैं शुरुआत की है अ इस तोड़ाई की यशस्वी जैसवाल और शुभमन गिल ने यशस्वी ने 21 गेंदों पर ही शानदार 190 के स्ट्रेट के
साथ 40 रन ठोक दिए पांच चौके लगाए दो
लगाए तो शुभमन गिल भी पीछे नहीं रहे 212 का स्ट्राइक रेट 16 गेंदे खेली 34 रन ठोके छह चौके लगाए एक लगाया 22 का स्ट्राइक रेट आमतौर पर शुभमन गिल 150 160 के स्ट्राइक रे साथ बल्लेबाजी करते हैं
लेकिन गंभीर की कोचिंग में उनका अप्रोच साफ दिख गया है कि भाई मैं तो जब तक खड़ा रहूंगा तब तक तोड़ता रहूंगा फोड़ता रहूंगा इसके बाद नंबर तीन पर आते हैं कप्तान स्काई भाई जिस चीज के लिए वो जाने जाते हैं वही करते हैं 26 गेंद खेलते हैं 58 रन
ठोक देते हैं आठ चौके लगाते हैं दो लगाते ते हैं सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट 223 का स्ट्राइक रेट और इसी वजह से टीम इंडिया 213 तक पहुंच पाती है सिर्फ इतना
ही नहीं ऋषभ पंत भी गजब की बल्लेबाजी करते हैं 33 गेंदे खेलते हैं 49 रन बनाते हैं हालांकि एक रन से 50 वो नहीं पूरा कर पाते लेकिन कोई बात नहीं छह चौके लगाते हैं एक लगाते हैं लगभग 150 का स्ट्राइक रेट
रहता है ऋषभ पंथ का और ये जो चार बल्लेबाज ऊपर के हैं इनकी बदौलत टीम इंडिया 20 ओवर में 213 तक पहुंच जाती है अब यहां से देखना होगा कि इंडिया इस मैच को जीतती है या फिर नहीं लेकिन हां एक बात तय है गंभीर के एरा में बैटिंग कैसी होगी गंभीर के एरा
में हमारे बल्लेबाज किस अप्रोच के साथ खेलेंगे इसकी झलक मिल चुकी है इसका ट्रेलर मिल चुका है फिल्म अभी बाकी है फिल्म तो लंबी होती है जब और भी बड़े-बड़े आईसी इवेंट्स आएंगे तब इंडिया गंभीर की कोचिंग
में कैसा करती है उसमें फिल्म दिखेगी लेकिन ट्रेलर आज दिख गया पहला पहला ट्रेलर था पहला मैच था गंभीर की कोचिंग में बल्लेबाजों ने कम से कम वो ट्रेलर दिखा दिया है कि बेखौफ अप्रोच के साथ निडर
अप्रोच के साथ इंडिया के बैटर्स चाहे कोई भी टीम हो सामने हमारे बल्लेबाज इसी तरीके से आक्रामक अप्रोच के साथ खेलेंगे कैसी लगी टीम इंडिया को बल्लेबाजों ।
Post a Comment