Header Ads

IND Vs SL 1st T20 में Team India की Playing XI पर बड़ी खबर आई! SKY ने '9 नाम' किए तय, 2 पर लड़ाई!

तो श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को एक नई 
टीम इंडिया को नए कप्तान के अंतर्गत पहला 
टी-20 मैच 27 तारीख को खेलना है श्रीलंका 
ने भी अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है 
चरित अलंका की कप्तानी में अब श्रीलंका की 
टीम टीम इंडिया से भिड़ेगी अब ऐसे में नया 
कप्तान नए कोच यानी कि नए कोच गौतम गंभीर नया कप्तान सूर कुमार यादव यह अपनी एक नई टीम बनाएंगे उस टीम की सोच यही होगी कि अब से लेकर 2 साल तक इतनी मेहनत करनी है कि 
2026 का जो टी20 वर्ल्ड कप लक्ष्य हमारा 
वही है उस लक्ष्य को हासिल करना है अब ऐसे 
में उसका जो सबसे पहला रास्ता होगा वह 
श्रीलंका से ही होकर गुजरेगा सबसे पहली 
चुनौती श्रीलंका ही पेश करेगी वैसे में 
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया किन-किन 
युवाओं को मौका दे सकती है प्लेइंग 11 में 
15 में से वह 11 कौन होंगे जो आएंगे देखिए 
आठ से न नाम तो पक्के हैं दो नाम ऐसे हैं 
जिनको लेकर तीन से चार खिलाड़ियों में 
लड़ाई है तो मैं आपको बताता हूं कि वह 
कौन-कौन से हैं और कैसी टीम इंडिया इस मैच 
में खेल सकती है सबसे पहले बात ओपनिंग की 
कर लेते हैं अ ओपनिंग में इंडिया के पास 
शुभन गिल है यशस्वी जसवाल है और यही दोनों 
ओपनिंग भी करते हुए नजर आएंगे क्योंकि 
इनके अलावा कोई किसी को मौका ही नहीं दिया गया है रखा ही नहीं गया है इसके अलावा सूर 
कुमार यादव नंबर तीन पर आएंगे तय है 
कप्तान भी हैं इसके अलावा विकेट कीपिंग 
ऑप्शन इंडिया के पास दो हैं ऋषभ पंत और 
संजू सैमसन लेकिन हमें लगता है कि ऋषभ पंत 
को मौका मिलेगा संजू सैमसन को थोड़ा भी 
आराम करना पड़ेगा फिर इसके बाद आ जाते हैं 
हार्दिक पांड्या ये तो खेलेंगे ही खेलेंगे 
ऑलराउंडर हैं शिवम दुबे इनको भी मौका जरूर 
मिलेगा इसके अलावा रिंकू सिंह इनको भी 
मौका जरूर मिलेगा फिर आ जाते हैं स्पिनर्स 
पर अक्षय पटेल मुझे लगता है यही खेलेंगे 
वाशिंगटन सुंदर को थोड़ा आराम करना पड़ेगा 
दावेदार वाशिंगटन सुंदर भी हैं दावेदार 
संजू सैमसन भी है लेकिन मुझे लगता है इनको 
बैठाया जाएगा और अक्षय पटेल और रवि 
बिश्नोई ये दो स्पिनर्स खेलते हुए नजर 
आएंगे जहां तक पेसर्स की बात है अर्शदीप 
सिंह और मोहम्मद सिराज मुझे खेलते हुए दिख 
रहे हैं अ मुकेश कुमार को अभी थोड़ा और 
इंतजार करना पड़ सकता है अपनी बारी के लिए 
तो एक तरीके से अगर संभावित टीम आपको 
दिखाऊं तो शुभमन गिल यशस्वी जयसवाल सूर्या ऋषभ पंथ हार्दिक पांड्या शिवम दुबे रिंकू 
सिंह अक्षय पटेल रवि बिश्नोई अर्शदीप सिंह 
और मोहम्मद सिराज अब इसमें चार ऐसे 
प्लेयर्स हैं जो शायद बाहर बैठेंगे मुझे 
लगता है रियान परा को भी बाहर बैठना 
पड़ेगा अभी संजू सैमसन को भी मुकेश कुमार 
को भी और वाशिंगटन सुंदर को भी आने वाले 
वक्त में हो सकता है कि अगर इंडिया लगातार 
दो मैचेस जीत जाती है सीरीज जीत जाती है 
तो फिर शर्तिया तीसरे मैच में सभी को मौका 
मिलेगा ताकि सभी को मैच प्रैक्टिस मिले 
वैसे इस संभावित प्लेइंग 11 पर आपकी क्या 
राय है 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.