Header Ads

Gautam Gambhir Press Conference: Sri Lanka दौरे से पहले गंभीर ने की PC| Hardik pandya| SKY| Virat kholi| Rohit sharma के बारे में क्या क्या कहा ।

(Image credit-social media)

टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर और 
चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने श्रीलंका दौरे 
से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्य कुमार यादव को कप्तान क्यों बनाया इसके बारे में पूछा गया विराट कोहली से रिश्ते कैसे हैं वह भी बताया गया  इसके अलावा रोहित और विराट कोहली क्या 2027 का वर्ल्ड कप खेलेंगे यह भी दोनों ने बता दिया वहीं रविंद्र जडेजा को ड्रॉप किया गया है या फिर उन्होंने आराम लिया है इसके बारे में जानकारी सामने आई है तो सात पॉइंट्स में आपको मैं गौतम गंभीर और अजीत अगरकर की पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस बताता हूं सबसे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया सूर्य कुमार यादव की कप्तानी को लेकर कि हार्दिक पांड्या को क्यों हटाया गया और सूर्य कुमार यादव को कप्तान क्यों बनाया गया तो ऐसे में अजीत अगरकर पहला सवाल अ का जवाब देते हुए नजर आए और कहते हैं कि हार्दिक एक अहम खिलाड़ी है लेकिन फिटनेस चिंता का विषय एक ऐसा कप्तान चाहिए था जो हर वक्त टीम के साथ रहे तो सूर्य कुमार यादव एक फिट खिलाड़ी है इसलिए उन्हें कप्तान चुना गया इसके बाद गौतम गंभीर से पूछा जाता है 
है कि वह अब हेड कोच हो गए हैं तो उन्होंने कहा कि मैं उस टीम का हिस्सा हूं जो बहुत कामयाब है t-20 वर्ल्ड कप विजेता है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है और अब मुझे बहुत आगे तक इस टीम को लेके जाना और बहुत काम करना है वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में पूछा गया कि वह कब तक आगे क्रिकेट खेलेंगे उनका फ्यूचर क्या है तो गौतम गंभीर कहते हैं कि रोहित और विराट के अंदर अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है दोनों वर्ल्ड क्लस खिलाड़ी हैं चैंपियंस ट्रॉफी और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का तो हिस्सा है लेकिन अगर वो फिट रहते हैं तो 2027 में भी वह खेल सकते हैं यानी कि 2027 का जो 50 ओवर का वर्ल्ड कप होने वाला है उसका भी हिस्सा हो सकते हैं अक्सर रविंद्र जडेजा की भी बात की जा रही है कि क्या उनका करियर अब खत्म हो चुका है t20 रिटायरमेंट तो ले चुके हैं लेकिन क्या वह आगे खेलेंगे क्योंकि वनडे टीम में तो उन्हें शामिल नहीं किया गया तो ऐसे में अजीत अगरकर कहते हैं कि रविंद्र जडेजा को ड्रॉप नहीं किया गया है व हमारे लिए अहम खिलाड़ी है आगे बहुत सीरीज है टेस्ट क्रिकेट है तो रविंद्र जडेजा वहां खेलते 
हुए नजर आएंगे एक और सवाल था कि शुभमन गिल को आखिरकार वाइस कैप्टन क्यों बनाया गया है कि शुभमन गिल ही वाइस कैप्टन हमें क्यों दिखे दोनों फॉर्मेट में तो यहां पर गौतम गंभीर और अजीत अगरकर दोनों बैठे तो अजीत अगरकर कहते हैं कि गिल एक तीनों फॉर्मेट खिलाड़ी है उसने अच्छी लीडरशिप दिखाई है और सूर्य और रोहित से व बहुत कुछ सीख सकते हैं वहीं विराट कोहली से रिश्तों के बारे में पूछा गया तो गौतम गंभीर ने तुरंत जवाब दिया उन्होंने कहा कि मेरा और विराट का रिश्ता काफी अच्छा है और वो आपको बताने की कभी भी जरूरत नहीं है हम बात करते हैं मैसेज करते हैं विराट कोहली एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी है मैं उनके इज्जत भी बहुत करता हूं और हम दोनों एक साथ टीम इंडिया के लिए काफी काम करेंगे और टीम को आगे लेकर जाएंगे तो साफसाफ उन्होंने कह दिया कि जितनी भी चर्चाएं बाहर होती थी वो आप मत देखिए उनका रिश्ता जो है बहुत अच्छा है और लगातार उनसे बातें होती है और वह बतौर खिलाड़ी विराट कोहली की बहुत इज्जत करते हैं इसके अलावा अजीत अगरकर से जब पूछा गया कि सूर्य कुमार यादव का क्या वनडे में करियर है या नहीं तो उन्होंने एक तरीके से से इशारा कर दिया है कि सूर्य कुमार यादव को वनडे और टेस्ट में अब सिलेक्शन कमेटी नहीं देख रही सूर्य कुमार यादव का नाम जब भी लिया जाएगा वो टी-20 के लिए लिया जाएगा अजीत अगरकर कहते हैं कि हमने सूर्य को लेकर वनडे में बात नहीं की है सुरेश अयर भी आ गए लोकेश राहुल भी आ गए हैं दोनों शानदार खिलाड़ी इसके अलावा ऋषभ पंत भी लौट आए हैं तो सूर्य जो है वोह t-20 में ही रहेंगे यानी कि मोटे-मोटे तौर पे देखें तो सूर्य कुमार यादव को अब एक टीम का कप्तान बना दिया है एक फॉर्मेट उन्हें दे दिया है कि आप इसी फॉर्मेट पर फोकस रखिए और आप वनडे और टेस्ट क्रिकेट को ना देखिए तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में य सारी बातें थी शमी को लेकर भी बातें हुई कि शमी कब वापसी करेंगे उन्होने कहा जल्द शमी की वापसी हो जाएगी तो गिल वाइस कैप्टन क्यों है रोहित विराट का फ्यूचर क्या है रोहित कितने बड़े खिलाड़ी हैं विराट के साथ रिश्ता कैसा है सूर्य कुमार यादव को क्यों कप्तान बनाया हार्दिक को क्यों हटाया तमाम चीजें जो है ये प्रेस कॉन्स में कही गई है अब देखना दिलचस्प होगा कि नए हेड कोच गौतम गंभीर जब आगाज करेंगे श्रीलंका दौरे से तो उनकी कोचिंग में टीम इंडिया क्या कमाल करती है

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.