Header Ads

देखिए सबसे बड़ी खबर Champions Trophy 2025 पर ICC ने आखिरकार ले लिया 'सबसे बड़ा फैसला'! pakistan से

(Image credit-social media)

तो आखिरकार चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आईसी 
ने एक बहुत बड़ा फैसला ले लिया है और यह 
फैसला एक तरीके से इशारा भी कर रहा है कि 
इस चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम पाकिस्तान जाकर खेलेगी या नहीं और अगर भारतीय टीम पाकिस्तान जाकर नहीं खेलती है उस स्थिति में आईसी क्या करेगा यह भी फैसला हो चुका है दरअसल 19 तारीख से लेकर 22 तारीख तक श्रीलंका में जो आईसीसी की एनुअल जनरल मीटिंग हुई है एजीएम की जो मीटिंग हुई है उसके बाद यह फैसला लिया गया है यह देखते हुए कि भारत का रुख यही है कि वह पाकिस्तान जाकर नहीं खेलेगा यह चैंपियंस ट्रॉफी भारतीय सरकार अनुमति नहीं देगी कि टीम इंडिया पाकिस्तान जाकर खेले और सरकार अनुमति नहीं देगी तो बीसीसीआई अपनी टीम को नहीं भेजेगी यानी टीम इंडिया पाकिस्तान जाकर नहीं खेलेगी इंडिया का स्टैंड साफ है पाकिस्तान ने जितना बजट अपने यहां पर मैचेस आयोजित कराने के दिया 
था उतना आईसीसी ने अप्रूव कर दिया है वो सारी बातें ठीक है लेकिन आईसीसी ने एक बैकस्टेप लेते हुए या फिर एक एक तरीके से कह सकते हैं कि अ प्लान ब तैयार करते हुए यह तैयारी कर ली है कि अगर इंडिया वाकई पाकिस्तान नहीं जाती है उस स्थिति में क्या होगा कई लोग कह रहे हैं कि इंडिया नहीं जाएगी कोई बात नहीं जैसे कि पीसीबी कह रहा है भारत आए ना आए कोई बात नहीं हम तो यहीं पर आयोजित करेंगे लेकिन गुरु ऐसा नहीं होगा आप वहां पर आयोजित नहीं कर पाएंगे अभी आप इतने बड़े नहीं हो गए कि टीम इंडिया के बिना ही आप इतना बड़ा आईसीसी इवेंट आयोजित कर ले और आईसीसी ऐसा होने देगा आईसीसी की आंखों में पट्टी तो बंदी नहीं है आईसीसी को पता है बीसीसीआई मींस मनी टीम इंडिया मींस मनी नो टीम इंडिया नो मनी कौन देखेगा पाकिस्तान का मैच कौन देखेगा वो पाकिस्तान के कुछ करोड़ लोग लेकिन अगर इंडिया जाएगी तो वशिप अलग होगी इंडिया जाएगी पैसा अलग होगा और आईसीसी इतना बेवकूफ तो नहीं है कि BCCI को नाराज करते हुए यह कह दे कि 
भाई आप मत जाओ हम श्रीलंका को आगे बढ़ाए दे रहे हैं वो खेल लेंगे तो सारी बातें आ जाती है टीआरपी पर सबको चाहिए टीआरपी तो आईसीसी ने इसी वजह से एक अलग फैसला लेते हुए यह तय किया है कि भारतीय मैचेस अगर तीन से चार मैचेस या पांच मैचेस अगर बाहर करवाने पड़े यानी कि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर करवाने की नौबत आए तो आईसीसी उसके लिए तैयार रहे यानी कि आईसीसी तरीके से मान चुका है कि हां हाइब्रिड मॉडल पर भी हम यह चैंपियन ट्रॉफी आयोजित करवा सकते हैं क्योंकि भारत अगर पाकिस्तान नहीं गया तो जाहिर सी बात है चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर ही होगी पाकिस्तान माने ना माने कोई दिक्कत नहीं है आईसीसी कहेगा आपको मानना पड़ेगा तो इस वजह से आईसीसी ने दरअसल कुछ खबर सामने आ रही है कि एक एक बैकअप फंड जिसको कहते हैं सप्लीमेंट्री बजट सप्लीमेंट्री बजट एक तैयार कर लिया है जो लगभग यह बताया जा रहा है कोई 300 करोड़ का दावा कर रहा है कोई अपनी रिपोर्ट में 350 करोड़ का दावा कर रहा है लेकिन इस अमाउंट का खुलासा नहीं हुआ है हालांकि यह खबर पक्की है कि 
आईसीसी ने एक सप्लीमेंट्री बजट तैयार किया 
है और यह बजट हाइब्रिड मॉडल को लेकर ही है 
यह बजट इंडिया के मैचेस किसी और देश में 
करवाने को लेकर ही है कि अगर नौबत आती है 
कि इंडिया के मान लीजिए जो ग्रुप स्टेज के 
तीन मैचेस हैं वो फिर इंडिया सेमीफाइनल पहुंच गई वो और फिर अगर फाइनल पहुंच गई इंडिया के पांच मैच अगर किसी और देश में आयोजित करवाए जाते हैं जैसे कि यूएई हो गया वहां पर दुबई हो गया वहां आयोजित 
करवाए जाए या फिर श्रीलंका हो गया वहां आयोजित करवाया जाए तो हर मैच को करवाने के लिए आईसी को जो पैसा चाहिए लगभग पांच मैच के 3 350 करोड़ आईसीसी ने सप्लीमेंट्री बजट अजब अलग से रख लिया है यानी कि आईसीसी मान चुका है कि गुरु हाइब्रिड मॉडल की नौबत आ सकती है इतना पैसा अलग कर लो इंडिया के मैचेस इसी में हम करवा देंगे पाकिस्तान की बात भी रह जाएगी कि भाई हाइब्रिड मॉडल पर हो गया चैंपियन ट्रॉफी भी हो जाएगी इंडिया भी खेल लेगी सब खुश आखरी में होना यही है मैं आपको अभी से बताए दे रहा हूं की टीम इंडिया के बिना चैंपियन ट्रॉफी नही होगी पाकिस्तान जो मर्जी कर ले इंडिया के बिना नही होगा चैंपियन ट्रॉफी ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.