Header Ads

Bcci announcement head coach gautam gambhir salary: टीम इंडिया हेड कोच सैलरी और बाकी सुभिदा ।

टीम इंडिया के नए हेट कोच का ऐलान हो चुका 
है आइए जानते है कितना सैलरी मिलेगा और क्या क्या फैसिलिटी गौतम गंभीर यह कार्यभार संभालेंगे 9 जुलाई को इसका ऐलान किया गया जय शह ने अपने अ राहुल द्रविड की बात करें तो सालाना उन्हें ₹12करोड़ मिलते थे अ अगर महीने की बात की जाए एक महीने में ₹1 करोड़ मिलते थे और अब कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर को भी सालाना ₹12 करोड़ मिलेगा महीने में ₹1 करोड़ दिया जाएगी और टीम इंडिया की तरफ से कही टूर में गए तो डेली 21000 रुपिया इलाउंसमेंट मिलेगा और  फ्लाइट में  बिजनेश क्लास टिकट मिलेगा 5 स्हाटार सर्विसिंग दिया जाएगा और टूर के दौरान कपड़े ढोलना हो तो ओ भी बीसीसीआई पे करेगा हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन फिर भी कयास लगाया जा रहे हैं कि शायद यहां पर राहुल द्रविड से ज्यादा उन्हें  सैलरी दी जाए इसके अलावा नेटवर्थ की बात करें तो गौतम गंभीर का नेटवर्थ जो है वह 200 करोड़ से ज्यादा का है साथ ही साथ राजनीति में भी उनका करियर जो रहा है वह अच्छा रहा और अगर क्रिकेट करियर की बात करें तो साल 2007 आपको याद होगा 75 रनों की पारी याद 
होगी वो वर्ल्ड कप फाइनल मैच था पाकिस्तान 
के साथ मैच था और एक अहम पारी उन्होंने 
टीम इंडिया के लिए खेली थी इसके अलावा 
वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो 97 रनों की 
पारी खेली थी उन्होंने अ एमएस धोनी के साथ 
मिलकर तो बहुत बड़ा योगदान रहा है वर्ल्ड 
कप में दोनों ही वर्ल्ड कप में इसके अलावा 
उनका करियर जो रहा है अगर उन्होंने 
कप्तानी की बात करें तो जितने भी मैचेस 
में कप्तानी की है 100 फीदी रिजल्ट निकला 
यानी कि उनका रेशियो जो है वोह 100% है 
कप्तानी को लेकर भी और टीम अ फैसले को 
लेकर भी कहीं ना कहीं गौतम गंभीर बहुत ही 
अच्छे फैसले लेते नजर आए चाहे आप याद होगा साल 2012 में पहली ट्रॉफी मिली थी उन्हीं 
की कप्तानी में केकेआर को और साल 2014 में 
भी अ गंभीर कप्तान थे केकेआर के वहां पर 
भी ट्रॉफी मिली थी और 10 साल बाद जब मेंटर 
के तौर पर घर वापसी उनकी हुई वहां पर भी 
रिजल्ट्स जो है वो पॉजिटिव मिले 10 साल 
बाद केकेआर जो है वो अ गौतम गंभीर के 
मेंटर में टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की थी 
हालांकि श्रीय सर उस वक्त कप्तान अ केकेआर 
के थे और कहीं ना कहीं उनका बहुत बड़ा 
योगदान रहा है गौतम गंभीर का इस टीम के 
साथ बैकबोन के तौर पर नजर आए और अब एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है क्रिकेट करियर तो 
बहुत ही अच्छा उनका रहा लेकिन अब एक दूसरी पारी का आगाज हो चुका है टीम इंडिया अ के लिए वो खेलते नजर आए थे लेकिन अब टीम 
इंडिया के नए हेड कोच बन चुके हैं और हेड 
कोच जो है वो अपने आप में एक बड़ा नाम 
होता है और बड़े नाम के साथ ही एक बड़ी 
जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर होती है 
सैलरी तो चलिए ठीक है लेकिन जब बात आती है गौतम गंभीर के ओवरऑल करियर की तो उनका करियर बेहद शानदार रहा है हालांकि कई दफा ग्राउंड के अंदर वो आक्रमक दिखाई दी लेकिन जब बात आती है क्रिकेट की जब बात आती है उनके बिहेवियर की तो उनका बिहेवियर बहुत ही पॉजिटिव रहा है बेबाक अंदाज में वो बोलते नजर आए चाहे कमेंट्री पैनल में हो 
चाहे वो ग्राउंड के बाहर भी हो अंदर भी हो 
हमेशा हमने देखा है कि गौतम गंभीर बेबाकी 
के लिए जाने जाते हैं और जब भी अपनी राय 
रखते हैं एक स्पष्ट अ शब्दों में रखते हैं 
और अब टीम इंडिया के नए हेड कोच के तौर पर नजर आएंगे कार्यकाल की बात करें तो 35 साल 
का कार्यकाल रहेगा यानी कि 1 जुलाई से 
लेकर 31 दिसंबर 2027 तक यह कार्यकाल रहेगा और उस वक्त बहुत बहुत सारी चीजें रहेंगी 
यानी कि बड़े-बड़े टूर्नामेंट्स रहेंगे डब्लूटीसी 2025 में खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी भी है इसके अलावा साल 2026 में जो है वो t-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है भारत की सरजमी में और श्रीलंका की सरजमी में ये मैच होगा और साल 2027 में वन डे वर्ल्ड कप खेला जाना है जो कि बहुत बड़ा पर्व माना जाता है और ओडीआई फॉर्मेट अपने आप में टीम इंडिया साल 2011 में इस फॉर्मेट में जीती थी और उसके बाद 2023 में जब द्रविड इस टीम के कोच थे वहां पर भी पूरा संघर्ष करती टीम इंडिया नजर आई हालाकि वो अ जो फैसला रहा है जो घड़ी रही है वो टीम इंडिया के साथ नहीं थी और यह ट्रॉफी जो है वो ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया लेकिन t-20 
वर्ल्ड कप 2024 जो कि कार्यकाल जो है वो 
आखिरी था राहुल द्रविड का और रोहित और 
विराट ने भी साथ ही साथ जडेजा ने भी इस 
फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है तो 
वहां से जो एक सुनहरा हम कहते हैं ना कि 
अंत बहुत अच्छा हुआ शुरुआत भी बहुत अच्छी 
होनी चाहिए और गौतम गंभीर की इस रणनीति के साथ किस रणनीति के साथ वो मैदान पर 
उतरेंगे यह आने वाला वक्त बताएगा लेकिन 
बड़े-बड़े टूर्नामेंट से साल 2027 में ओडीआई वर्ल्ड कप खेला जाना है जो कि कहा जा रहा है कि रोहित और विराट का आखिरी ओडीआई वर्ल्ड कप हो सकता है तो देखिए गौतम गंभीर के ओवरऑल करियर को लेकर आप क्या सोचते हैं

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.