Header Ads

T20 World Cup 2024: India Vs Afghanistan match highlights कौन जीता इंडिया अफगानिस्तान में कौन जीता देखे ।


 आप सभी तो जानते हैं कि भारत और अफगानिस्तान के बीच यहां कें सिंटन ओवल बार पड़ोस के मैदान पर बारिश हो जाने की वजह से लगभग मुकाबले को 4 घंटे तक रोक देना पड़ा लेकिन दोस्तों अंत में आधी रात को जाकर जब बारिश रुकी तो 
मुकाबले को अंपायर ने फैसला किया कि 
पांच-पांच ओवर का करवाया जाएगा वैसे भी 
दोस्तों आप सभी तो जानते हैं कि बारबाडोस 
में आखिर बारिश हो कितनी रही है और यहां 
पांच-पांच ओवर का मुकाबला दोनों टीमों के 
बीच देखने के लिए दर्शकों को मिला जिसमें 
रोमांच कूटकूट कर भरा रहा दरअसल दोस्तों 
यहां पर अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद 
खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का 
फैसला चुना अब अफगानिस्तान की टीम 
बल्लेबाजी के लिए उतरी तो अफगानिस्तान के 
लिए पारी की शुरुआत करने के लिए रहनु 
उल्ला गुरुवा के साथ इब्राहिम जादरान उतरे 
जहां दोनों बल्लेबाजों पर दारोमदार था 
अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन 
बटोरने का हालांकि पहला ओवर भारत के लिए 
आज मोहम्मद सिराज ने डाला लेकिन इस ओवर 
में 10 रन पड़ जाने के बाद इरादे साफ दिख 
चुके थे अफगानिस्तान टीम के कि वो मैच में 
करने क्या आए हैं अब दोस्तों यहां 
अफगानिस्तान की पारी आगे बढ़ रही होती है 
लेकिन दूसरा ओवर ओवर करवाने के लिए आए 
अर्शदीप सिंह ने पहला बड़ा झटका 
अफगानिस्तान की टीम को दिया जहां रहनु 
उल्ला गुरुवा 11 रन बनाकर आउट हुए अब रहनु उल्ला का विकेट गिर जाने के बाद मैदान पर 
उतरे अजमत ओमर जाई जहां अजमत उल्ला और इब्राहिम जादरान के बीच साझेदारी आगे बढ़ पाती उससे पहले ही तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमरा ने यहां यॉर्कर लेंथ की गेंद 
इब्राहिम जादरान को फेंक दी और दोस्तों 
यहां इब्राहिम जादरान पूरी तरह से भौच के 
रह गए कि आखिर सेटअप किस तरह का जसप्रीत 
बुमरा ने किया और गेंद कैसी फेंक दी अब 
दोस्तों इस गेंद पर विकेट गिरना तो लाजमी 
था और ऐसा हुआ भी जिसके चलते इब्राहिम 
जादरान 13 रन बनाकर आउट हुए अब इब्राहिम 
और गुरबाज के आउट हो जाने के बाद अजमत उमर 
जाई और मोहम्मद नवी उम्मीद बचे हुए थे 
अपनी टीम की और इस बीच मुकाबले में 
मोहम्मद नवी ने अपनी टीम अफगानिस्तान के 
लिए चौकों की बरसात कर डाली जी हां 
दोस्तों यहां पर मोहम्मद नवी और अजमत 
उल्ला ओमर जाई पर पूरा दारोमदार था ज्यादा 
से ज्यादा स्कोर को बनाने का जिससे कि 
भारत के आगे चुनौती पेश की जा सके और यहां 
मोहम्मद नवी ने मात्र नौ गेंदों में 36 रन 
जड़ डाले तो वहीं 10 रन की पारी अजमत ओमर 
जाई ने भी खेली जिसके चलते अफगानिस्तान की 
टीम पांच ओवर में अपने दो विकेट गवाकर 79 
रन बनाने में कामयाब हो सकी और यहां भारत 
की टीम को अब लक्ष्य मिल चुका था 80 रन का 
जो कि टीम इंडिया के लिए बना पाना इस 
मैदान पर आसान नहीं था क्योंकि दोस्तों हम 
सभी जानते हैं कि बारबाडोस की पिच बाद में 
बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा अच्छी 
खासी मदद नहीं करती और गेंद घूमती है 
जिसके चलते स्पिनरों का दबदबा अंत में 
रहता है और दोस्तों यहां भारत को वैसे भी 
30 गेंदों में 80 रन बनाने थे मैच जीतने 
के लिए और अफगानिस्तान की गेंदबाजी से तो 
आप भी भली भाती परिचित हो कि वोह रन इतनी 
आसानी से देने नहीं वाले इस दौरान 
अफगानिस्तान के खिलाफ वैसे भी तेज 
गेंदबाजों का बोलवा नहीं दिखाता इस दौरान 
बुमरा को कोई भी विकेट नहीं मिला तो एक-एक 
विकेट सिराज और हर्षदीप सिंह के नाम रहा 
और टीम इंडिया की तरफ से अब पारी की 
शुरुआत करने के लिए रोहित शर्मा के साथ 
ऋषभ पंत उतरे जी हां दोस्तों विराट कोहली 
को रोहित शर्मा ने नहीं भेजा क्योंकि वो 
भी जानते हैं कि कोहली थोड़ा स्लो 
बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं और 
इसीलिए इन पांच ओवर में उनको तीसरे या 
चौथे नंबर पर भेजना ज्यादा सही रहेगा अब 
दोस्तों रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जब मैदान 
पर उतरे तो दोनों बल्लेबाजों ने ठान रखा 
था कि पहली ही गेंद से चौकों की 
बरसात करनी है और जो दबाब बन रखा है उसको 
कम करना है और यहां अफगानिस्तान के 
गेंदबाजों ने दोस्तों आज ऐसा होने ही नहीं 
दिया टीम इंडिया की उम्मीदें पूरी तरह से 
तोड़कर रख दी राशिद खान ने क्योंकि 
उन्होंने पहला ही ओवर करवाया और पहले ही 
ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा का 
विकेट ले लिया जिसके चलते रोहित शर्मा 
मात्र दो रन बनाकर आउट हुए अब अब रोहित के 
रूप में पहला बड़ा झटका टीम इंडिया को लग 
जाने के बाद भारतीय टीम पूरी तरह से 
लड़खड़ा चुकी थी अब तो लगने लगा कि टीम 
इंडिया की जीत अब असंभव है क्योंकि ऋषभ 
पंथ का साथ निभाने के लिए जब विराट कोहली 
उतरे तो कोहली भी मात्र चार रन बनाकर इसी 
ओवर में आउट हो गए और दोस्तों पहले ही ओवर 
में भारत के दो विकेट गिर जाना टीम इंडिया 
के लिए अब साबित कर रहा था कि यह मुकाबला 
वो सुपर हिट का नहीं जीत पाएंगे और यहां 
ऋषभ पंत तो एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी कर 
रहे थे लेकिन सामने अब बल्लेबाजी करने के 
लिए उनके साथ उतरे सूर कुमार यादव जहां 
सूर कुमार यादव और ऋषभ पंत पारी को आगे 
बढ़ा ही रहे होते हैं तभी भारतीय टीम को 
तीसरा बड़ा झटका भी दूसरे ही ओवर की छठी 
गेंद पर लग जाता है जहां नूर अहमद ने अपनी 
गेंद को आउटसाइड स्टंप की लेंथ पर डाला और 
गेंद सीधा बल्ले का भारी किनारा लेती हुई 
पीछे खड़े रहनु उल्ला गुरवा के हाथों में 
चली गई और यहां सूर्य कुमार यादव मात्र 12 
रन बनाकर आउट हुए अब टीम इंडिया के तीन 
बड़े विकेट गिर चुके थे मैदान पर ऋषभ पंत 
अभी भी टिके हुए थे लेकिन सामने उनके साथ 
बल्लेबाजी कर रहे थे हार्दिक पांड्या जहां 
हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत पर पूरा 
दारोमदार था अपनी टीम को मैच जिताने का और 
यहां दोनों बल्लेबाज जैसे-तैसे करके आगे 
बढ़ते हुए तो नजर आए लेकिन दोस्तों ऋषभ 
पंत पर काफी ज्यादा दबाव बन रहा था 
क्योंकि बल्ले से उनके रन निकल नहीं पा 
रहे थे और से हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी 
करने के लिए आए वो भी चार गेंदों पर दो रन 
बनाकर खेल रहे थे लेकिन दोस्तों फिर भी 
भारत का स्कोर अब करीब जा तो रहा था लेकिन 
टीम इंडिया की जीतने की उम्मीद लगभग बस 
मात्र 2 पर ही थी और जो कि नामुमकिन सा लग 
रहा था क्योंकि दोस्तों अब अंतिम ओवर में 
मुकाबला ज खड़ा हुआ और मैच जीतने के लिए 
भारत की टीम को छह गेंदों में 27 रन की 
दरकार थी भारत के आगे गेंदबाजी अंतिम ओवर 
में करवा रहे थे अफगानिस्तान के लिए फजल 
अक फारूकी जिन पर पूरी उम्मीदें 
अफगानिस्तान की टीम टीम को बनी हुई थी 
लेकिन दोस्तों अब भारत की तरफ से स्ट्राइक 
पर खड़े हुए थे हार्दिक पांड्या जहां 
हार्दिक पांड्या ने पहली गेंद को लॉन्ग ऑफ 
की तरफ खेलते हुए दो रन बटोर लिए और फिर 
जब दूसरी गेंद नवीनल हक ने करवाई तो इस 
गेंद को डीप कवर्स की तरफ जहां बाउंड्री 
काफी बढ़िया वहां ढकेल करर हार्दिक ने तीन 
रन भागे और टीम इंडिया को अब चार गेंदों 
में 22 रन की दरकार थी मैच जीतने के लिए 
भारत की टीम लगभग मुकाबला हार चुकी थी 
लेकिन दोस्तों हम भारतीयों ने अभी भी 
उम्मीद नहीं खोई थी क्योंकि हमारा एक 
बल्लेबाज जो मैं मैच को कभी भी पलटने के 
लिए जाना जाता है ऋषभ पंत क्रीज पर आ चुके 
थे और मैच जीतने के लिए अभी भी 22 रन की 
दरकार थी और ऋषभ पंत ने तीसरी गेम को जो 
घुमाया वो पार करती हुई कवर्स के ऊपर से 
 में चली गई और दोस्तों यह पहला बड़ा 
शॉट लगा देने के बाद ऋषभ पंथ ने ठान लिया 
कि अब तो वो मैच जिता कर ही मानेंगे पंत 
ने फिर चौथी गेंद जो कि पूरी तरह से फुल 
टॉस गलती से फजल फारूकी से डल गई उस गेंद 
को भी ऋषभ पंत ने डीप पॉइंट के ऊपर से 
 जड़ दिया और दोस्तों यहां पर टीम 
इंडिया अब जीतने की दहलीज पर पहुंच चुकी 
थी क्योंकि मैच जीतने के लिए भारत को 
मात्र दो गेंदों पर 10 रन चाहिए थे अगली 
गेंद को ऋषभ पंत ने थर्ड मैन के ऊपर से 
बैक शॉट लगाते हुए यहां चौका बटोरा और 
दोस्तों अब भारत को मात्र छह रन चाहिए थे 
मैच जीतने के लिए और इतने करीब आकर टीम 
इंडिया हारना नहीं चाहती थी भले यहां पर 
ऋषभ पंत को हार्दिक पांड्या का उतना साथ 
नहीं मिला लेकिन अकेले दम पर ऋषभ पंत ने 
यह मुकाबला भारत की टीम को जितवा या जी 
हां दोस्तों अंतिम ओवर की अंतिम गेंद 
करवाने से पहले फज लक फारूकी ने राशिद खान 
के साथ काफी देर तक बातचीत की और यहां पर 
डिसाइड किया कि वो इस गेंद को गुड लेंथ पर 
डालेंगे लेकिन ऋषभ पंत पहले से ही तैयार 
थे और पंत ने लंगन के ऊपर से जड़ते 
हुए भारतीय टीम को इस हारे हुए मुकाबले 
में जितवा या जिसके चलते टीम इंडिया इस 
मैच को जीतकर अफगानिस्तान को हराने में 
कामयाब रही बाकी दोस्तों ऋषभ पंत ने भारत 
के लिए 52 रन बनाए तो हार्दिक पांड्या ने 
10 रन बनाकर अपनी टीम को इस मैच को जिताने का काम किया 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.