Pakistan vs Ireland Match Highlights: आयरलैंड से जीतने पाकिस्तान ने जीत के साथ टी20 विश्व कप से ली विदाई
पाकिस्तान का फाइनली एक हॉरिबल कैंपेन
खत्म हो गया एक ऐसा कैंपेन जिसे शायद लंबे
समय तक ना पाकिस्तान का कोई फैन भूल पाएगा ना कोई एक्सपर्ट भूल पाएगा और सबसे बड़ी बात बाबा आजम नहीं भूल पाएंगे और आखिर मैच में भी यानी जो आखिरी मैच आपका आयरलैंड के अगेंस्ट था यह कहना गलत नहीं होगा कि पाकिस्तान की टीम बस हारते हारते जीत गई मतलब पाकिस्तान ने पूरी कोशिश की कि वह इस पॉइंट्स टेबल में बॉटम पे फिनिश करते आयरलैंड से भी हार जाते और वर्ल्ड कप
कैंपेन जो कि एक ऐसा कैंपेन था जो वैसे ही
भुलाने वाला था उसका एंड भी इसी नोट पर
होता जो कि एक भुलाने वाला हो जाता
क्योंकि पाकिस्तान की टीम ने आज पूरी
कोशिश की कि उन्होंने बलर्स के मेहनत पर
फिर से पानी फेर दिया था टीम के चाहे
रिजवान हो चाहे उस्मान खान हो चाहे
जमान हो या कोई भी बल्लेबाज हो ऐसा लगा
बॉलर्स ने आज कहा कि भाई सब कुछ हम कर
लेते हैं हम बॉलिंग भी कर लेते हैं हम
बैटिंग भी कर लेते हैं सारा काम हमें ही
दे दो आप एक काम करो आप जाओ और आराम से
पाकिस्तान की टीम के पास एक बड़ा मौका था
क्या जाते-जाते आप वर्ल्ड कप से एक
स्टेटमेंट छोड़ सकते थे आप आयरलैंड को
डोमिनेट कर सकते थे एक बड़ी जीत रजिस्टर
कर सकते थे शायद एक ऐसी जीत जैसी हमने
इंग्लैंड की देखी थी हम सबने देखा जब ओमान
के अगेंस्ट इंग्लैंड को एक बड़ी जीत चाहिए
थी जब क्वालिफिकेशन दांव प था तो इंग्लैंड
इंग्लैंड की तरह खेली लगभग 17 मिनट में
उन्होंने उमान को हरा दिया पहले गेंदबाजी
की क्या कमाल की गेंदबाजी की सामने ऑल आउट करके दिखाया और जब चेज करने उतरी तो उस टारगेट को बहुत कम ओवर्स में चेज कर लिया आज उम्मीद थी कि पाकिस्तान की टीम थोड़ा सा डोमिनेट करेगी थोड़ा सा वह दिखाएगी कि यार हमें बुरा लगा है कि हम टूर्नामेंट से
बाहर हुए हैं लेकिन आज भी पाकिस्तान
पाकिस्तान की तरह खेली शुरुआत में लगा था
कि आज पाकिस्तान शायद एक बड़ी जीत दर्ज
करेगी गेंदबाजों ने आज कमाल की गेंदबाजी
की थी सामने वाली टीम को 32 पे छ कर दिया
था लेकिन उसके बाद सारे मैचेस की कहानी
रिपीट होती है पहले पाकिस्तान के बॉलर्स
आयरलैंड को 100 रन बनवा देते हैं और फिर
बैटर ने तो पूरी कोशिश करी कि आज भी
पाकिस्तान की टीम हार जाए खैर आखिर में
जाते-जाते कंसोलेशन विक्ट्री मिली इस टीम
को और पाकिस्तान ने इंश्योर किया कि जब
वर्ल्ड कप खत्म होगा तो पाकिस्तान की टीम
अपने ग्रुप की आखिरी टीम नहीं होगी इस मैच
की बात करें तो आज पाकिस्तान की टीम ने यह
जीत जरूर रजिस्टर कर ली लेकिन शायद जब इस मैच को बाद में कभी याद किया जाएगा तो मे भी आपको आयरलैंड ज्यादा तरीके से याद
रहेगी क्योंकि ये पाकिस्तान की टीम सबसे
पहले यूएस से हारी ये टीम इंडियन टीम से
हार गई कनाडा से भी कोई बहुत बड़ी जीत
नहीं थी वो भी आप बस हारते हारते जीत गए
थे और अब आयरलैंड से भी आप हारते हारते
जीत गए शायद इसीलिए आज पू पूरे पाकिस्तान
के फैंस कह रहे हैं कि एंड ऑफ अ हॉरिबल
कैंपेन फॉर पाकिस्तान एक ऐसा कैंपेन जिसे
पाकिस्तान टीम का कोई भी प्लेयर याद नहीं
रखना चाहेगा आज पाकिस्तान की टीम ने बहुत
गलतियां दोहराई चाहे वह बॉलर्स की बात
करें बैट्समैन की बात करें एक ओवरऑल यूनिट
की तरह भी पाकिस्तान आज नहीं खेल पाई एक
इकलौते स्टैंड आउट परफॉर्मर शाहीन शाह
अफरीदी थे जिन्होंने बैटिंग में भी कमाल किया बॉलिंग में भी कमाल किया 11 बॉल प 11
रन चाहिए थे सात विकेट गिर चुके थे ऐसा लग
रहा था एक विकेट और गिर गया तो शायद मैच
फिर से हाथ से निकल जाता ले लेकिन उसके
बाद शाहिन शह अफरीदी आते हैं एक
लगाते हैं एक सिंगल लेते हैं एक और
लगाते हैं और पाकिस्तान की टीम को यह मैच
जिता देते हैं इससे पहले जब गेंदबाजी की
थी तो पावर प्ले में आग बरसा रहे थे अपने
शुरुआती दो ओवर्स में पांच रन देकर तीन
विकेट चटकाए थे उसके बाद जब बैटिंग करने
आए तो पांच बॉल पर दो भी लगा दिए तो
शाहीन शाह अफरीदी को आज के मैच में एक वेल डिजर्व प्लेयर ऑफ द मैच मिला अब अगर
बैटिंग की बात करें पहले बॉलिंग की बात
करते हैं सबसे पहले पाकिस्तान की टीम बहुत
स्ट्रगल कर रही थी 60 रन प छह विकेट गिर
चुके थे मतलब कहने को 107 का ही चेज था
लेकिन 107 चेज करते करते भी पाकिस्तान की
टीम 62 रन पे छह विकेट खो देती है मोहम्मद
रिजवान सिर्फ 17 रन सेहम अयूब वो भी 17 रन
बाबर आजम ने एक अच्छी पारी खेली अच्छी भी
सिर्फ आप इसलिए कह रहे हैं क्योंकि नॉट
आउट रह गए आखिर में आउट नहीं हुए वरना
बाबर आजम ने भी आज वो बाबर आजम वाली पारी
खेली 34 बॉल प 32 रन बनाए रना बॉल से भी
कम चले बट कम से कम एक सेंसिबल पारी थी
शायद अगर बाबर नहीं रुके होते तो आज भी
पाकिस्तान हार जाती जमान पांच रन
बनाकर आउट हुए उस्मान खान दो रन बनाते हैं
शादाब खान एक दो बॉल पे डक बनाते हैं और
इमाद वसीम भी चार रन बनाकर आउट हो जाते
हैं उसके बाद जो बचा हुआ काम था ऐसा लगा
बॉलर्स ने रिस्पांसिबिलिटी उठाई और कहा
चलो आपसे नहीं होगा हम ही कर देते हैं
अब्बास अफरीदी 21 बॉल पे 17 बनाते हैं 80
के स्ट्राइक रेट से शाहीन शाह अफरीदी पांच
बॉल पे 13 बनाते हैं 260 के स्ट्राइक रेट
से और एक टाइम पे लग रहा था जो निकल गया
था मैच विन प्रिडिक्टर धीरे-धीरे दूसरी
टीम के पास जाने लगा था आखिर में जाकर
पाकिस्तान की टीम को बॉलर्स ने ही सही पर
जिता दिया अब जब बॉलिंग की बात कर ले तो
आज वैसे बॉलर्स ने अच्छा काम किया सामने
वाली टीम को आपने 100 रन के आसपास रोक
दिया इससे ज्यादा आप क्या उम्मीद करेंगे
लेकिन इससे पहले भी आप रोक सकते थे आज जब
पाकिस्तान बॉलिंग कर रही थी तो पावर प्ले
में चाहे शाहीन अफरीदी हो चाहे हारिस रोफ
हो मोहम्मद आमिर हो सबने कमाल किया एक
टाइम पे आयरलैंड के 32 रन पे छह विकेट गिर
चुके थे लेकिन इसके बाद भी जो आखिरी के
चार प्लेयर्स थे आयरलैंड के उन्होंने मिलकर 100 रन तक टीम को पहुंचा दिया लेकिन फिर भी ओवरऑल पाकिस्तान का बॉलिंग यूनिट
आज भी अच्छा करता है पूरे टूर्नामेंट में
अच्छा कर रहा है शाहीन ने चार ओवर में 32
रन 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए मोहम्मद
आमिर ने चार ओवर में 11 रन दिए दो विकेट
चटकाए एक मेडन ओवर भी डाला हारिस रोफ के चार ओवर में 17 रन एक विकेट इमाद वसीम के चार ओवर में आठ रन और तीन विकेट मतलब पाकिस्तान के बॉलर्स ने आज भी काम रिपीट किया उन्होंने शुरुआती मैचेस में भी अच्छा काम किया इंडिया के अगेंस्ट भी अच्छा काम
किया सारे मैचेस में अच्छा काम किया लेकिन
आज भी जो हाईलाइट था वो था पाकिस्तान के
बैटर्स का फ्लॉप हो जाना इस पूरे वर्ल्ड
कप का हाईलाइट था पाकिस्तान के बैटर्स का
फ्लॉप हो जाना और आखिर में इसीलिए
पाकिस्तान के फैंस यह बात कह रहे हैं कि
एक कंसोलेशन विन आपको मिल गई लेकिन जब आप
इस वर्ल्ड कप से बाहर वापस जाएंगे जब आप
वापस पाकिस्तान जाएंगे तो बहुत सारे सवाल
आपके पास सामने छूट गए हैं जिनके जवाब
आपको ढूंढने हैं और शायद इस जवाब की
शुरुआत होगी बाब आजम की कैप्टंसी से खैर
आप बताइए पाकिस्तान के इस कैंपेन को आप
कैसे जज करते हैं क्या आपको लगता है कि इस
वर्ल्ड कप कैंपेन के बाद पाकिस्तान टीम
में बहुत बदलाव होंगे क्या बाबर आजम की
कैप्टन स जाएगी बहुत सारे प्लेयर्स को टीम
से बाहर कर दिया जाएगा ?
Post a Comment