Header Ads

India vs usa t20 world cup इंडिया ने यू एस ए को 7 विकेट से मैच जीता टी20 वर्ल्ड कप मैच हाईलाइट

 दोस्तों यूएस के खिलाफ गोल्डन डक 
आउट होने के बाद फूट-फूट कर रो पड़े विराट 
कोहली ने रोहित शर्मा से बड़ी अपील करते 
हुए जो कहा वह सुनने के बाद पूरा भारत देश 
कर रहा है सलाम तो दोस्तों आखिरकार t-2 
वर्ल्ड कप में अच्छी बल्लेबाजी ना कर पाने 
की वजह से विराट कोहली ने रोहित शर्मा से 
अपील कर ते हुए जो कहा है ना व सुनने के 
बाद आपके भी होश उड़ने वाले हैं लेकिन 
उससे पहले आप सभी को क्या लगता है कि 
विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कौन 
अच्छा बल्लेबाज है अपनी कीमती राय हमें 
कमेंट करके जरूर बताइएगा तो चलिए अब आपका ज्यादा समय ना लेते हुए शुरू करते हैं 
वीडियो दोस्तों जैसा कि आप सभी तो जानते 
हैं कि टी-20 विश्व कप के रोमांचक मुकाबले 
दिन प्रतिदिन खेले जा रहे हैं और यहां 
यूएस के खिलाफ भारत का मुकाबला शुरू हुआ ज नेसाऊ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम पर 
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर 
पहले गेंदबाजी कर करने का फैसला चुना जवाब 
में उतरी बल्लेबाजी के लिए यूएस की टीम ने 
20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए और भारत के आगे 111 रन का लक्ष्य रखा हालांकि दोस्तों इस मैच को टीम इंडिया 
गिरते पड़ते पहुंची गई जीतने के करीब ई 
लेकिन यहां पर सूर कुमार यादव ने जहां 50 
रन बनाए तो वहीं शिवम दुबे ने 31 रन की 
पारी खेली लेकिन दोस्तों मैच पूरी तरह से 
तब फंस चुका था जब विराट कोहली के रूप में 
भारतीय टीम को पहला बड़ा झटका लग गया था 
जी हां दोस्तों पहले ही ओवर में सौरव नेट 
रवल का ने विराट कोहली को गोल्डन डक पर 
आउट किया और दोस्तों कोहली भी खुद समझ 
नहीं पाए कि आखिरकार टी-20 विश्व कप में 
उनको हुआ क्या है आईएल में अच्छी फॉर्म 
दिखाकर अभी विराट कोहली यूएस पहुंचे ही थे 
लेकिन यहां पर आते से ही विराट कोहली का 
लगातार विकेट गिरते चले जा रहे हैं यहां 
पाकिस्तान के खिलाफ अगर आप पारी देखोगे तब 
भी भारत के लिए विराट कोहली ने मात्र चार 
रन बनाए थे तो वहीं आयरलैंड जैसी टीम के 
आगे भी विराट कोहली एक रन बनाकर आउट हो गए 
अब यहां ओपनर बल्लेबाज अगर आते से ही आउट 
हो जाए और लगातार अपनी टीम को दबाम में 
छोड़कर जाए तो दोस्तों सवाल उठने तो तय 
माने ही जाते हैं अब खुद विराट कोहली 
सामने निकल कर आए जहा उन्होंने पूरे भारत 
देश से माफी मांगी कि वोह टी-20 विश्व कप 
में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और 
इसके लिए उन्होंने रोहित शर्मा से ही बड़ी 
अपील करते हुए लाखों करोड़ों 
हिंदुस्तानियों का ही दिल जीत लिया जी हां 
दोस्तों यहां पर विराट कोहली ने अपने खराब 
प्रदर्शन के ऊपर अब जाकर कहा मुझे काफी 
अफसोस है कि टी-20 विश्व कप में मैं अपनी 
टीम का साथ नहीं दे पा रहा हूं अभी तो चलो 
मैं मान लेता हूं कि ग्रुप स्टेज के मैचेस 
चल रहे हैं और यहां अगर मैं ना भी खेलूं 
तो हमारे पास एक अच्छा बैटिंग लाइनअप है 
लेकिन जब हम सुपर ट में पहुंच जाएंगे और 
वहां जाकर जिस भी टीम के साथ हमारा पहला 
मुकाबला होगा वहां ओपनिंग साझेदारी काफी 
जरूरी होगी मैं अपने बल्लेबाजी पर ध्यान 
दे रहा हूं कि आखिरकार मेरे बल्ले से रन 
निकल क्यों नहीं रहे हैं मैं मानता हूं कि 
ये पिच बल्लेबाजों को काफी अनुकूल हो नहीं 
रही है यहां पर गेंदबाज काफी अच्छी लेंथ 
पर गेंदबाजी करवा के हमारे विकेट छटका रहे 
हैं लेकिन मुझे अपनी टीम के लिए रन तो 
बनाने ही चाहिए मैं ये एक्सक्यूज नहीं दे 
सकता कि पिच की वजह से मैं लगातार आउट हो 
रहा हूं अगर रोहित भाई आपसे हो सके तो 
प्लीज आप मेरे साथ मिलकर ओपनिंग साझेदारी 
ना करें आप यशस्वी जैसवाल को उतारें 
ओपनिंग करने के लिए जिससे कि मैं तीसरे 
नंबर पर बल्लेबाजी कर पाऊं मेरे को ओपनिंग 
ऑर्डर शायद जच नहीं रहा यहां यूएस में और 
इसीलिए मैं अब चाहता हूं कि रोहित भाई 
मेरे को यूएस में ओपनिंग ना करवाएं और 
दोस्तों फिर आगे विराट कोहली ने यह भी कहा 
कि अगर मेरे पर इस टी-20 वर्ल्ड कप में 
अगले दो मुकाबलों में रन नहीं बन पाते हैं 
तो मैं अपने आप को t-20 विश्व कप के सभी 
मैच से कॉल्ड ऑफ कर लूंगा क्योंकि मैं 
मानता हूं कि हमारी टीम का जीतना ज्यादा 
जरूरी है ना कि एक सिंगल प्लेयर की वजह से 
लगातार टीम पर दबाव बनना अगर कभी मेरी 
जरूरत पड़ी और मैं बल्लेबाजी अच्छी नहीं 
कर पाया t t-20 वर्ल्ड कप में और वहां अगर 
हमें हार मिल गई तब मुझे खुद काफी बुरा 
लगेगा इसलिए मैं अब खुद ही सोच रहा हूं कि 
t-20 वर्ल्ड कप में आगे के दो मुकाबलों के 
बाद अगर मैं फॉर्म में नहीं आ पाता हूं तो 
मुकाबले ना खेलूं और t-20 से सन्यास लेने 
के बारे में भी डिस्कशन करूंगा रोहित भाई 
से तो तो दोस्तों यहां पर विराट कोहली ने 
ऐसी बात कहकर लाखों करोड़ों 
हिंदुस्तानियों का दिल जीत लिया लेकिन अब 
आप क्या मानते हैं कि विराट कोहली को अगले 
दो मैचेस में फॉर्म में आ जाना चाहिए या 
फिर नहीं

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.