Header Ads

India vs australia kon jita match hindi highlights T20 World Cup 2024 Super 8 में भारत के मैच का पूरा जानकारी

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच या डेरन सेमी क्रिकेट स्टेडियम पर सुपर हेट का रोमांचक मुकाबला शुरू होने से पहले टीमों को काफी बाधाओं का सामना करना पड़ा इस दौरान बारिश इतनी तेज हो रही थी इस मैदान पर कि मुकाबले को लगभग अंपायर ने फैसला कर लिया था कि रद्द करना ही पड़ेगा लेकिन जब आधी रात को बारिश बंद हुई तो यहां पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच-पांच ओवर का मैच शुरू हुआ 
जहां इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित 
शर्मा ने टॉस जीत करर पहले गेंदबाजी करने 
का फैसला किया लेकिन दोस्तों कप्तान रोहित 
शर्मा को भी इस बात की उम्मीद नहीं थी कि 
यहां पर पांच ओवर में ऑस्ट्रेलिया की टीम 
इतने रन बना देगी और मैच उनके हाथ से फिसल जाएगा पहली पारी में दरअसल दोस्तों यहां 
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी की शुरुआत 
करने के लिए ट्रेविस हेड के साथ डेविड वनर 
उतरे जहां दोनों बल्लेबाजों के बीच अच्छी 
साझेदारी देखने के लिए मिली यहां पर 
कप्तान रोहित शर्मा ने पहला ओवर अर्शदीप 
सिंह से करवाया लेकिन दोस्तों इसी एक ओवर 
में लगभग 24 रन इस मुकाबले में दोनों 
बल्लेबाज ट्रेविस हेड और डेविड वनर ने 
मिलकर जोड़ दिए थे अब भारत की टीम पर दबाव था इन दोनों में से किसी एक बल्लेबाज को आउट करना लेकिन दोस्तों यहां पर डेविड वनर 
जो कि 13 रन पर नाबाद खेल रहे थे पहला 
बड़ा झटका यहां दूसरे ही ओवर की पांचवीं 
गेंद पर जसप्रीत बुमरा ने ऑस्ट्रेलिया की 
टीम को दिया और डेविड वनर मात्र 13 रन 
बनाकर आउट हुए अब वर्नर के आउट हो जाने के बाद उतरे मिचल मार्स जहां मिचल मार्स ने 
भी आते से ही अपना बल्ला चलाना शुरू कर 
दिया उनको पता था कि इस मैदान पर ज्यादा 
से ज्यादा रन बटोर लिए जाए जिससे कि भारत 
की टीम इस मैच को जीत ही ना पाए और यहां 
ऑस्ट्रेलिया की टीम की पूरी कोशिश यही थी 
कि 50 से ऊपर स्कोर को तीसरे ओवर के भीतर 
ही लेकर जाएं इस दौरान मिचल मार्क्स और 
ट्रेविस हेड रुकने का नाम ही नहीं ले रहे 
थे लेकिन यहां पर दोस्तों 15 रन बनाकर खेल 
रहे मिचल मार्स के रूप में ऑस्ट्रेलिया की 
टीम को दूसरा बड़ा झटका बुमरा ने चौथे ओवर 
की पहली गेंद पर दिया और यहां मिचल मार्स 
15 रन बनाकर जब आउट हुए तब ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 रन के करीब पहुंच चुकी थी अब 
दोस्तों यहां ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल पर पूरा दारोमदार था अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन जोड़ने का यहां दोनों बल्लेबाजों की आंखों में साफ दिख रहा था कि वो रुकने वाले नहीं है चाहे बुमरा हो उनके आगे या फिर अर्शदीप सिंह उन्होंने किसी भी गेंदबाज को बक्शा नहीं और यहां चौकों की बरसात करते हुए जहां ट्रेविस हेड ने 46 रन बनाए तो वहीं 
ग्लेन मैक्सवेल ने तो आज के इस मुकाबले 
में मात्र पांच गेंदों का सामना करते हुए 
21 रन की पारी खेलकर अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया 
को 97 रन पर पहुंचाया और यहां भारत के आगे 
लक्ष्य रख दिया 98 रन का जी हां दोस्तों 
अब भारत को मैच जीतने के लिए 30 गेंदों पर 
98 रन बनाने की जरूरत थी तभी टीम इंडिया 
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम को हरा 
पाती लेकिन दोस्तों ऐसा कर पाना भारत की 
टीम के लिए लगभग नामुमकिन ही लग रहा था और भारत का जीत प्रतिशत भी अगर आप देखोगे तो यहां टीम इंडिया मात्र 5 पर जीत की हकदार लग रही थी एक समय पर जब मुकाबला पूरी तरह से फंस चुका था जी हां दोस्तों भारत की ना तो शुरुआत अच्छी हुई और गेंदबाजी तो टीम इंडिया की तरफ से बस जसप्रीत बुमरा ने 
करवाई ना तो मोहम्मद सिराज का साथ मिला 
भारतीय खिलाड़ी को और ना अर्शदीप सिंह का 
अब दोस्तों यहां बारी थी भारतीय बल्लेबाजों की इस मैदान पर आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की अब टीम इंडिया के लिए जब पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत उतरे तो दोनों बल्लेबाजों से उम्मीदें तो लग रही थी बड़ी साझेदारी की लेकिन दोस्तों यहां पर टीम इंडिया को पहला बड़ा झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा जहां पंत अपने आप को संभाल नहीं पाए और चार गेंदों का सामना करते हुए पंत ने मात्र 
सात रन की पारी खेली और यहां मिचल स्टार्क 
ने उनको पहली ओवर की अंदर आती हुई पांचवी Aगेंद पर फंसाकर बोल्ड आउट कर दिया और यहां 
ऋषभ पंत का जैसे ही विकेट गिरा तो टीम 
इंडिया के सभी दर्शक काफी निराश हो गए और 
दोस्तों निराश होना तो अब असली शुरू होने 
वाला था क्योंकि भारत के विकेट गिरने का 
सिलसिला यहां से रुकने वाला नहीं था अब 
यहां ऋषभ पंत का विकेट जैसे ही गिरा तो 
रोहित शर्मा के कहने पर सूर्य कुमार यादव 
को भेजा गया अब सूर्य कुमार यादव को बस 
यही काम करना था कि रोहित शर्मा के साथ 
मिलकर उनको पारी को धीमे आगे बढ़ाना था और बड़े शॉट अभी लगाने नहीं थे लेकिन दोस्तों 
सूर कुमार यादव भला कहां रुकने वालों में 
से हैं सूर कुमार यादव को जल्दी रन बनाने 
की भूख थी जिसके चलते वो यहां अपना विकेट 
ग्लेन मैक्सवेल के हाथों दे बैठे जी हां 
दोस्तों मैक्सवेल ने यहां आउटसाइड ऑफ की 
गेंदबाजी करवाई और डीप कवर्स के ऊपर से 
शॉट लगाने के लिए गए सूर कुमार यादव ने 
सीधा कैच डेविड वनर के हाथों में थमा दिया 
अब सूर कुमार यादव 11 रन बनाकर आउट हुए और 
टीम इंडिया को दो बड़े झटके मात्र 23 रन 
के कुल स्कोर पर ही लग चुके थे अभी भी 
कप्तान रोहित शर्मा एक छोर से अपनी टीम को 
संभाले हुए थे लेकिन उनका साथ निभाने के 
लिए कोई भी बल्लेबाज तैयार नहीं था यहां 
अब सूर्य कुमार यादव के आउट हो जाने के 
बाद उतरे हार्दिक पांड्या जिन्होंने पिछले 
ही मुकाबले में अपनी टीम को मैच जिताया था 
लेकिन दोस्तों हार्दिक पांड्या रोहित के 
साथ मिलकर साझेदारी आगे तो बढ़ाते हैं और 
मात्र छह गेंदों में 17 रन पर खेल रहे 
हार्दिक पांड्या के रूप में फिर टीम 
इंडिया को तीसरा बड़ा झटका भी लग जाता है 
और यहां पेट कमिंस ने उनको पीछे खड़े 
मैथ्यू वेड के हाथों कैच आउट करवाया जहां 
गेंद बल्ले का भारी किनारा लेती हुई सीधा 
विकेट कीपर के दस्तानों में जा समाई अब 
दोस्तों यहां टीम इंडिया को ती बड़े झटके 
लग चुके थे और भारत के पास लास्ट उम्मीद 
रोहित शर्मा और शिवम दुबे के रूप में बची 
हुई थी अब यहां इन दोनों बल्लेबाजों पर 
पूरा दारोमदार था अपनी टीम को यहां से मैच 
जिताने का शिवम दुबे भले तेज बल्लेबाजी 
करना जानते हैं लेकिन दोस्तों t-20 वर्ल्ड 
कप में उनका वैसा प्रदर्शन अभी तक देखने 
के लिए नहीं मिला जिसके लिए वह जाने जाते 
हैं लेकिन दोस्तों आज वो मौका था जब शिवम 
दुबे अपनी रेपुटेशन को एक बार फिर से वापस 
पा सकते थे अब यहां रोहित शर्मा और शिवम 
दुबे जैसे-तैसे करके मुकाबले को अंतिम ओवर 
तक ले जा पहुंचे और यहां टीम इंडिया को अब 
मैच जीतने के लिए छह गेंदों में 26 रन की 
दरकार थी इस दौरान स्ट्राइक पर शिवम दूबे 
खड़े हुए थे अंतिम ओवर की पहली गेंद का 
सामना करने के लिए और लास्ट ओवर करवाने के लिए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचल स्टार्क 
को भेजा गया यहां पर मिचल स्टार्क से पूरी 
उम्मीदें थी कि वह 26 रन अपनी टीम के लिए 
बनवाए नहीं और यहां भारत की हार लगभग 98 फीसद तक पक्की हो चुकी थी लेकिन दोस्तों 
चमत्कार क्रिकेट में होते हैं आज हम सभी 
को पता चला दरअसल दोस्तों जब शिवम दुबे 
स्ट्राइक पर थे तो मिचल स्टार्क ने यॉर्कर 
लेंथ पर गेंद करवाने की कोशिश की लेकिन 
शिवम दुबे ने आगे बढ़कर उस गेंद को फुल 
टॉस बना दिया और लंबे कद काठी होने की वजह से गेंद सीधा डीप मिड विकेट की तरफ आसमान में चली गई और यहां टीम इंडिया को 
मिल गया अब पहली गेंद पर छह रन पड़ जाने 
के बाद टीम इंडिया को पांच गेंदों पर 
जीतने के लिए 20 रन की दरकार थी अगली गेंद 
पर शिवम दुबे ने दो रन भागे तो वहीं अब 
स्ट्राइक पर शिवम दुबे ही थे और यहां शिवम 
दुबे कनेक्ट करने की बॉल को पूरी कोशिश 
करते हैं लेकिन तीसरी गेंद उनके बल्ले पर 
आती नहीं है और यहां मात्र लेग साइड की 
तरफ शॉट खेलते हुए एक रन वो बटोर पाते हैं 
अब दोस्तों स्ट्राइक पर ते रोहित शर्मा और 
भारत को मैच जीतने के लिए चाहिए थे तीन 
गेंदों पर 17 रन अब यहां रोहित शर्मा पर 
पूरा दारोमदार था भारत की टीम को मैच 
जिताने का और कप्तान होने के वजह से पूरे 
देश की निगाहें उन्हीं पर थी अब दोस्तों 
मिचल स्टार्क ने काफी बातचीत के बाद पेट 
कमिंस और मिचल मार्स से यहां रोहित शर्मा 
को शॉर्ट लेंथ पर गेंद करवाने की कोशिश की 
और रोहित ने फुल शॉट खेल ते हुए यहां 
 जड़ दिया जिसके चलते भारत को छह रन 
मिल गए और अब दो गेंदों पर मैच जीतने के 
लिए भारत को 11 रन की दरकार थी अगली गेंद मिचल स्टार्क ने गुड लेंथ पर करवाई लेकिन 
रोहित शर्मा की इतनी बेहतरीन टाइमिंग होने 
की वजह से गेंद सामने की तरफ बाउंड्री 
क्रॉस कर गई और यहां भारत को एक और 
मिल गया अब दोस्तों यहां एक गेंद बची हुई 
थी और पांच रन बनाने थे और यहां रोहित 
शर्मा ने शिवम दुबे से ज्यादा बातचीत भी 
नहीं की और रोहित शर्मा स्ट्राइक पर खड़े 
हो गए और रोहित शर्मा ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर 
से शानदार शॉट लगाते हुए बटोर लिया 
और टीम इंडिया इस हारे हुए मुकाबले को जीत 
गई जब मिचल स्टार्क की वजह से यह मुकाबला 
ऑस्ट्रेलिया की टीम हारी और भारत की टीम 
रोहित शर्मा कप्तान की वजह से यह मुकाबला 
जीतने में कामयाब रही हालांकि दोस्तों इस 
मुकाबले में भारत के लिए जहां रोहित शर्मा 
ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए तो वहीं शिवम 
दुबे ने भी 21 रन की पारी खेलकर भारत की 
जीत में सबसे अहम भूमिका निभाई 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.