Header Ads

IND vs ENG match highlights:इंडिया इंग्लैंड मैच भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराया: ICC T20 विश्व कप 2024 सेमीफाइनल

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला यहां गुवाना के प्रोविडेंस स्टेडियम पर खेला गया जहां इस मैच में इंग्लैंड टीम के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला चुना और भारत की टीम को जब बल्लेबाजी के लिए उन्होंने बुलाया तो उनको भी इस बात की उम्मीद नहीं थी कि मैदान पर भारत के बल्लेबाज ऐसा कहर बरपा देंगे हुआ यह कि यहां रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की दोनों बल्लेबाज पहली ही गेंद से अपनी मंशा दिखाते हुए नजर नजर आ रहे थे क्योंकि यहां पर दोनों ने चौकों की बरसात पहली ही गेंद से करना शुरू कर दिया था अब दोस्तों यहां स्कोर लगातार आगे बढ़ता चला जा रहा था लेकिन विराट कोहली जो 
कि इस पूरी ही श्रंखला में काफी ज्यादा दिक्कतों में नजर आए हैं वो आज के इस मुकाबले में भी ज्यादा कुछ खास अच्छा प्रदर्शन कर नहीं पाए जी हां दोस्तों विराट कोहली के बल्ले से मात्र नौ रन निकले और रीश टॉपली ने उनका विकेट चटका और जब विराट कोहली आउट हुए तब भारत का स्कोर 19 रन पर था अब एक तरफ विराट कोहली का विकेट गिर चुका था लेकिन दूसरी तरफ से रोहित शर्मा ने यहां रन की गति को रुकने नहीं दिया लेकिन दोस्तों अब कोहली के आउट हो जाने के बाद उतरे ऋषभ पंत भी अच्छा प्रदर्शन कर नहीं पाए और मात्र चार रन 
बनाकर आउट हुए हालांकि भारत के एक तरफ से विकेट गिरते चले जा रहे थे और दूसरी तरफ 
से बस रोहित शर्मा यहां पारी को संभालते 
हुए नजर आ रहे थे इस दौरान सूर्य कुमार 
यादव फिर बल्लेबाजी करने के लिए चौथे नंबर 
पर उतरे अब रोहित शर्मा और सूर्य कुमार 
यादव पर पूरा दारोमदार था किसी भी हाल में 
टीम के स्कोर को 100 रन के पार लेकर जाने 
का लेकिन दोस्तों यहां पर दोनों बल्लेबाज 
अच्छी बल्लेबाजी कर पाते उससे पहले ही 
बारिश ने दखल अंदाजी कर दी और टीम इंडिया 
के इस मुकाबले को लगभग दो घंटे तक रोक 
देना पड़ा और जब दो घंटे बाद फिर से 
मुकाबला शुरू हुआ बारिश रुक जाने के बाद 
तो सूर्य कुमार यादव और रोहित शर्मा ने 
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया 
दोनों बल्लेबाज अपना मन बनाकर आए थे कि इस मैच में इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज को 
छोड़ना नहीं है और 50 गेंदों में 73 रन की 
साझेदारी भारत की टीम के स्कोर को 150 रन 
के करीब ले जाती हुई नजर आ रही थी लेकिन 
दोस्तों तभी तीसरा बड़ा झटका टीम इंडिया 
को कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा 
जहां रोहित शर्मा 39 गेंदों में छह चौके 
और दो की बदौलत 57 रन बनाकर आउट 
हुए और आदिल रशीद ने उनको गुगली लेंथ की 
गेंद पर गलती करवा दी और गेंद सीधा जाकर 
स्टंप पर हिट हुई और इस मुकाबले में भारत 
को तीसरा झटका लगा हालांकि जब रोहित शर्मा 
आउट हुए थे तब 113 रन बन चुके थे अब रोहित का विकेट गिर जाने के बाद सूर कुमार यादव और हार्दिक पांड्या के बीच साझेदारी आगे बढ़ती उससे पहले ही सूर कुमार यादव भी आउट हो गए जी हां दोस्तों सूर कुमार यादव ने 36 गेंदों में 47 रन बनाकर अपनी टीम को अब मुसीबत में डाल दिया था क्योंकि चार बड़े झटके टीम इंडिया को मात्र 124 रन के कुल स्कोर पर ही लग चुके थे अब यहां से भारत की टीम को वापसी करना मुश्किल ही नहीं बिल्कुल नामुमकिन सा नजर आ रहा था और ऐसा लगने लगा कि टीम इंडिया अब इस मुकाब मुले में 180 रन के पार जा नहीं पाएगी लेकिन हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ने मिलकर साझेदारी को आगे बढ़ाया इस बीच 
हार्दिक पांड्या ने जहां 13 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन बनाए लेकिन क्रिस जॉर्डन ने उनको भी अपने जाल में फंसाकर सैम करण के हाथों कैच आउट करवाया और जब हार्दिक का विकेट गिरा तो मैदान पर उतरे शिवम दुबे पहली गेंद पर गोल्डन डक आउट हो गए क्रिस जॉर्डन द्वारा और क्रिस जॉर्डन हैट्रिक की ओर आगे बढ़ रहे थे लेकिन दोस्तों यहां अक्षर पटेल ने अच्छा डिफेंस 
करके उनकी हैट्रिक को पूरा होने नहीं दिया 
और जी हां रविंद्र जडेजा अक्षर पटेल ने फिर साझेदारी को संभाला इस बीच रविंद्र जडेजा ने मात्र नौ गेंदों का सामना करते हुए 17 रन जड़ डाले तो वहीं अक्षर पटेल ने छह गेंदों का सामना करते हुए 10 रन की पारी खेली जिसके चलते इस मुकाबले में भारत की टीम 20 ओवर में सात विकेट गवाकर 171 रन बनाने में कामयाब हो सकी और 172 रन का लक्ष्य इंग्लैंड टीम के आगे रखा गया अब यहां इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी में सबसे ज्यादा तीन विकेट क्रिस जॉर्डन के 
नाम रहे तो एक-एक विकेट रिस टॉप ली जोफ्र 
आर्चर सैम करण और आदिल रशीद को मिला अब दोस्तों यहां से भारत की टीम के गेंदबाज 
तैयार थे इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों की 
जमकर परीक्षा लेने के लिए क्योंकि दोस्तों 
हमारे पास तो जसप्रीत बुमरा कुलदीप यादव 
अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज मौजूद थे और 
यहां इंग्लैंड की टीम ऐसा लग रहा था कि 
पहले विकेट के लिए 20 रन भी जोड़ नहीं 
पाएगी लेकिन दोस्तों दोनों बल्लेबाजों ने 
मिलकर यहां तीन ओवर में तो 26 रन जोड़ लिए 
थे हालांकि अभी भी इंग्लैंड टीम के जीतने 
के चांसेस इस पिच पर मात्र 10 पर थे और 90 
पर चांस भारत की टीम के जीतने पर थे अब 
दोस्तों यहां इस मुकाबले में एक छोर से 
इंग्लैंड की टीम का स्कोर लगातार आगे 
बढ़ता चला जा रहा था लेकिन दोस्तों झटका 
जब इंग्लैंड की टीम को लगा तो एकदम से ही 
इंग्लैंड की पूरी पारी कोलैक्स होती हुई 
नजर आने लग गई हुआ ये था कि इंग्लैंड के 
बल्लेबाज तेजी से स्कोर को आगे बढ़ा रहे 
थे तभी फिल सॉल्ट और जॉस बटलर यहां अपने 
आप को संभाल पाते उससे पहले ही अक्षर पटेल ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर ऋषभ पंत के 
हाथों जॉस बटलर को कैच आउट करवा दिया और 23 रन बनाकर बटलर आउट हुए जहां पहला बड़ा झटका इंग्लैंड की टीम को 26 रन के कुल स्कोर पर लगा अब जॉस बटलर के आउट हो जाने के बाद मैदान पर आए मोइन अली ज मोइन अली और फिल सॉल्ट अपनी टीम के लिए फिर से ज्यादा कुछ खास रन जोड़ नहीं पाए और यहां फिल सॉल्ट को जसप्रीत बुमरा ने अंदर आती हुई गेंद पर बोल आउट किया जहां फिल सॉल्ट एल पांच रन बनाकर आउट हुए और यह दो बड़े झटके मात्र भारत की टीम को 34 रन के कुल स्कोर पर लग जाने के बाद मोइन अली और जोनी बेस्टो पर पूरा दारोमदार था अब यहां से 
अपनी टीम को मैच जिताने का जहां इस 
मुकाबले में मोइन अली और जॉनी बेस्टो ने 
मिलकर मात्र 16 रन की साझेदारी कर पाए 
लेकिन यहां मोइन अली ने आठ रन बनाए तो 
वहीं जॉनी बेस्टो तीन गेंदों का सामना करते हुए अक्षर पटेल के हाथों बॉल्ड आउट हुए और यहां भारत की टीम ने हर बड़े विकेट मात्र 35 रन के कुल स्कोर पर ही गवा दिए थे अब हैरी ब्रुक और सैम करण पर पूरी जिम्मेदारी थी अपनी टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने की इस दौरान विकेट एक छोड़ से लगातार गिरते चले जा रहे थे और अब हैरी ब्रुक और सैम करन को मिलकर यहां तेजी से बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम को जिताना 
था लेकिन यहां पर कुलदीप यादव जब अपना 
पारी का नौवां ओवर लेकर आए तो इसी ओवर की पहली गेंद पर सैम करन को कुलदीप यादव ने दो रन पर आउट किया तो वहीं हैरी ब्रुक 25 
रन बनाकर 11वें ओवर की चौथी गेंद पर अपना 
विकेट खो बैठे और यहां इंग्लैंड की टीम ने छह विकेट मात्र 68 रन के कुल स्कोर पर ही गवा दिए अब टीम इंडिया को मैच जीत जीतने के लिए 48 गेंदों में 101 रन की जरूरत थी जहां इस मुकाबले में इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी लियम लिविंगस्टन और क्रिस जॉर्डन भले कर रहे थे लेकिन यहां कुलदीप यादव ने क्रिस जॉर्डन को भी एक रन पर आउट कर दिया और लियम लिविंगस्टन अब बस मैदान पर टिके हुए थे और इंग्लैंड की पूरी पारी कोलप्पलुर यादव इस मुकाबले में जीत के भारत की टीम के लिए सबसे बड़े हीरो रहे जिन्होंने तीन विकेट हासिल किए तो वहीं जसप्रीत बुमरा अर्शदीप सिंह ने भी शानदार 
गेंदबाजी करके मुकाबला पलटने में सबसे 
बड़ा योगदान दिया जी हां दोस्तों यहां पर 
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पूरी कोशिश की 
मैच को अंतिम ओवर तक लेकर जाने की लेकिन मैच जा ही नहीं पाया वहां तक और इस 
मुकाबले में मिली शानदार जीत भारत की टीम 
को फाइनल में प्रवेश करवा गई और सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की हार अब फाइनल उनसे दूर लेकर चली गई और भारत जीत गई ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.