रविवार, 30 जून 2024

IND vs SA: Bumrah, Hardik और Arshdeep के आखिरी 5 के Over ने India को जिताई 13 साल बाद WC की Trophy!


15 ओवर के बाद टीम इंडिया के जो तमाम फैंस थे वह मैदान छोड़ रहे थे टीवी स्क्रीन को ऑफ कर रहे थे नाराजगी जाहिर कर रहे थे और 2019 के फ्लैशबैक में लौट रहे थे 2023 के यादों को दोबारा से जी रहे थे लेकिन तभी मानो जसप्रीत बुमरा अर्शदीप और हार्दिक ने कहा कि भाई साहब रुको जरा सब्र करो हम पुराने 
खिलाड़ी हैं हां यार मतलब हारा हुआ मैच 
जिता दिया भाई साहब 15 ओवर में 147 रन पर चार विकेट साउथ अफ्रीका के थे आखिरी 30 
बॉल पर 30 रन चाहिए थे और उसके बाद 24 बॉल पर 26 रन छह विकेट बाकी थे क्लास जैसा बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहा था मिलर जैसा प्लेयर बैटिंग पर था और साउथ अफ्रीका जो 15 ओवर में 147 बना लेती है वो आखिरी के 30 गेंदों पर 30 रन नहीं बना पाती 22 24 रन लगभग गए थे अक्सर पटेल के उस ओवर में उससे पहले कुलदीप की पिटाई हुई थी 14 15 ओवर में लेकिन 16 ओवर से तेज गेंदबाज आए बुमरा और केवल चार रन दिए इंडियन फैंस को लगा कि 30 पर 30 था अब 24 पर 26 चाहिए एक चौका पड़ेगा मैच खत्म हो जाएगा फिर हार्दिक पांडे आते हैं पहली बॉल पलासन को आउट करते हैं और अगली कुछ गेंद डॉट देते हैं चार रन जाता है इंडियन फैंस की जान में जान आती है इंडियन फैंस सोचते हैं कि अब क्या होगा क्या जसप्रीत बुमरा से ओवर कराया जाएगा या किसी और को दिया जाएगा क्योंकि बुमरा के अलावा अगर किसी और को ओवर दिया जाता तो डर इस बात का था कि मैच बचेगा क्या आखरी ओवर तक और अगर आखिरी ओवर तक मैच जाएगा ही नहीं तो हम जीतेंगे किससे भमरा आते हैं और अपनी वही अंदाजे बया वाली गेंद से नसन का विकेट निकाल ते 18 ओवर में बुमरा सिर्फ दो रन देते हैं जस्ट टू रस नसन का विकेट निकलता है और इंडियन फैंस की मानो धुकधुकी जो है व बढ़ने लगती है लगता है यार मजा आ गया गुरु यह कैसे पॉसिबल है यह तो हमने सोचा ही नहीं था नसन को आउट करते उसके बाद दो ओवर में चाहिए होते हैं 22 रन 20 रन अर्शदीप सिंह आते हैं लगता है कि यार 20 ही चाहिए कहीं ऐसा ना हो कि एक दो फेंटा मिलर मार दे लेकिन मिलर और महाराज चाहकर भी रन नहीं बना पाते हैं और केवल चार रन जाते हैं लगता है ठीक है अब तो 16 चाहिए मिलर है रबाडा है क्या पता मामला गड़बड़ा जाए पहली बॉल फुल टॉस सामने से शॉट और सूर्य कुमार यादव का वो कैच वो कैच जिसे हम और आप कभी भूल नहीं पाएंगे कभी नहीं भूल पाएंगे कभी नहीं भूल पाएंगे और वो कैच नहीं था बल्कि इंडिया के लिए वर्ल्ड कप था सूर्य कुमार यादव ने उस कैच के साथ इंडिया को वर्ल्ड कप दिला दिया टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत जाती है आखिरी के पांच आई मीन ट्स इनसेन 24 बॉल पर 26 रन चाहिए थे और आखिरी ओवर में फिर 16 रन चाहिए होते तीन ओवर में 10 रन बनते 17 18 19 में हार्दिक की पहली बॉल पर विकेट दूसरी बॉल पर स्लिप में गलती से चौका सिंगल सिंगल वाइट विकेट विकेट और इंडिया इंडिया के स्पिनर्स ने स् मैच में बहुत पिटाई खाई थी न ओवर 106 रन पिट गए थे 106 रन न ओवर में लेकिन इंडिया के तेज गेंदबाजों ने वर्ल्ड कप में कमाल कर दिया फाइनल मैच में क्या कमाल किया 11 ओवर सात विकेट केवल 58 र जसपी बुमरा हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह वे ट्रूली ट्रूली ट्रूली आउटस्टैंडिंग आउटस्टैंड अर्शदीप सिंह चार ओवर 20 रन दो विकेट पाच की कन टन डिकॉक और माक्रम का विकेट बड़ा विकेट जसप्रीत दुमरांव 20 रन तीन विकेट क्लास का विकेट मिलर का विकेट रबाडा का विकेट अशदीप ने 17 विकेट निकाले इस वर्ल्ड कप में बुमरा ने 15 विकेट निकाले हार्दिक ने 11 विकेट निकाले और तीनों का ट्रा जो था वो कमाल था बुमरा सेकंड हाईएस्ट विकेट रक करर होने के बावजूद प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनते हैं ग्रेटेस्ट एवर बॉलर वाइट बॉल क्रिकेट में और भूल नहीं पाएंगे र इंडियन ये भूल नहीं पाएंगे बुमरा इस पूरे वर्ल्ड कप में साढ़े की इकॉनमी से रन देते हैं जसप्रीत बुमरा ने इस वर्ल्ड कप में आयरलैंड के सामने तीन ओवर एक मेडन छ रन दो विकेट पाकिस्तान सामने चार ओवर 24 रन तीन विकेट अफगानिस्तान के सामने चार ओवर सात रन तीन विकेट बांग्लादेश सामने चार ओवर 13 रन दो विकेट ऑस्ट्रेलिया के सामने चार ओवर 29 रन विकेट सेमीफाइनल में 12 रन देकर दो विकेट और फाइनल में 18 रन देकर दो ट्स जस्ट 
हार्दिक पांडे अगेन वन ऑफ द फाइनेस्ट्राइड 
कल क्या करेंगे आज मुस्कुराहट में चौड़े 
में कह रहे हैं कि छाती पीट कर बोलेंगे 
गुरु वर्ल्ड कप अपनाओ गया ट्स इंडियन टीम 
फॉर यू ट्स हार्दिक बुमरा अर्शदीप  आखिरी पांच ओवरों के लिए जिसने भारत को मैच जीता दिया ।
 -

IND VS SA फाइनल टी20 विश्व कप मैच हाइलाइट्स:2024 भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका आखिरी ओवर हाइलाइट | हार्दिक पांड्या

 भारत और साउथ अफ्रीका इस साल की दो 
अजय टीम आईसी t-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के लिए क्वालीफाई की और यह मुकाबला 
बारबाडोस के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया 
जहां बारिश की वजह से मैच कभी रुक रहा था 
तो कभी हो रहा था और यहां बार-बार ग्राउंड 
स्टाफ को इतनी मेहनत करनी पड़ रही थी किसी 
भी हाल में इस मुकाबले को आज समाप्त करने 
के लिए लेकिन दोस्तों बारिश टस से मस होने 
का नाम ही नहीं ले रही थी और अंत में जब 
बारिश रुकी तो देर रात में मुकाबले को 
शुरू करना पड़ा जहां एंपायर ने ने फैसला 
किया कि मात्र पांच-पांच ओवर का मुकाबला 
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा 
और दोस्तों इस मुकाबले की शुरुआत यहां 
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के टॉस जीतने 
के साथ हुई जहां उन्होंने टॉस जीतकर पहले 
गेंदबाजी करने का फैसला किया और साउथ 
एफ्रीका की टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी 
तो उनकी तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने 
के लिए क्विंटन डिकॉक के साथ रिजा ड्रिक्स 
उतरे जहां दोनों बल्लेबाज पहले से ही अपना 
इरादा बना चुके थे कि भारत के किसी भी 
गेंदबाज को छोड़ना नहीं है चाहे विकेट भले 
पूरे ही क्यों ना गिर जाए इन पांच ओवर में 
और इसीलिए ना रिजा ड्रिक्स और क्विंटन 
डीकॉक ने पहली गेंद से चौकों की 
बरसात करना शुरू कर दिया क्विंटन डीकॉक ने 
पहली गेंद को कवर्स के ऊपर से उड़ाते हुए 
 बटोरा और दोस्तों पहले एक ओवर में 
27 रन बन जाने के बाद यहां साउथ अफ्रीका 
के हौसले बुलंद हो चुके थे दोनों बल्लेबाज 
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ऐसी जारी रखे हुए थे 
लेकिन जब दूसरा ओवर करवाने के लिए अर्शदीप सिंह के बाद जसप्रीत बुमरा आए तो इसी ओवर की पांचवी गेंद पर जसप्रीत बुमरा ने रिजा ड्रिक्स को आउटसाइड ऑफ गेंदबाजी करवाई और गेंद बल्ले का मोटा किनारा लेती हुई सीधा रिषभ पंत के हाथों में जा समाई जहां रिजा हेंड्रिक्स की पारी 25 रन की यही समाप्त हुई वो भी मात्र सात गेंदों में अब रिजा हेंड्रिक्स का विकेट गिर जाने के बाद मैदान पर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए कप्तान एडन मार्क्रम जहां क्विंटन डिकॉक और एडन मार्क्रम स्कोर को आगे बढ़ा पाते हैं उससे पहली 32 रन बनाकर खेल रहे क्वेंटिन डिकॉक को तीसरा ओवर करवाने के लिए आए कुलदीप यादव ने अपने ने जाल में फंसा लिया और क्विंटन डीकॉक का विकेट जैसे ही गिरा यहां पर साउथ अफ्रीका की पारी फिर पूरी तरह से कोलैक्स हो गई इस दौरान एडन मार्क्रम ने जहां 11 रन बनाए लेकिन एडन मार्क्रम का साथ कोई भी बल्लेबाज निभा नहीं पाया इस बीच हेनरी क्लासेन ने नौ रन बनाकर टीम को मजबूती प्रदान की लेकिन डेविड मिलर ने अंत में जाकर मैच को संभाला 
जहां डेविड मिलर ने चौकों की बरसात 
करते हुए यहां 18 रन जुटा लिए वो भी मात्र 
सात गेंदों में और डेविड मिलर की बदौलत 
साउथ अफ्रीका की टीम 97 रन बनाने में 
कामयाब रही इस बीच साउथ अफ्रीका के 
बल्लेबाजों ने तो 98 रन का लक्ष्य भारत के 
बल्लेबाजों के आगे रख दिया था अब यहां 
साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी को इतना भी 
हल्के में लिया नहीं जा सकता क्योंकि साउथ 
अफ्रीका बखूबी जानता है कि इस मैच को वह 
आसानी से जीत सकते हैं बस शुरुआत के विकेट रोहित शर्मा कोहली के रूप में अगर मिल 
जाएं तो भारत की टीम जीत पक्की कर लेगी 
हालांकि आपको हम बता दें कि इस मुकाबले 
में जहां कुलदीप यादव ने एक विकेट हासिल 
किया तो जसप्रीत बुमरा को दो विकेट मिले 
बाकी आप स यहां पर स्कोर कार्ड में भी देख 
सकते हो लेकिन दोस्तों अब यह तो डर बन 
चुका था कि गेंदबाजों को भी यहां पर अच्छी 
खासी पिच से मदद मिल रही है और भारत के 
बल्लेबाजों को इतना भी आसान नहीं होगा कि 
98 रन का स्कोर वो पांच ओवर के भीतर चेज 
कर लें इस दौरान पारी की शुरुआत टीम 
इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा और विराट 
कोहली ने एक बार फिर से की जहां दोनों 
बल्लेबाजों से चमत्कार की उम्मीद की जा 
रही थी लेकिन दोस्तों यहां पर टीम इंडिया 
को पहला बड़ा झटका विराट कोहली के रूप में 
लगा जी हां दोस्तों विराट कोहली अपना 
फॉर्म इस टी-20 वर्ल्ड कप में बरकरार रख 
नहीं पाए और विराट कोहली पारी के पहले ही 
ओवर की पांचवीं गेंद पर मात्र दो रन बनाकर 
आउट हुए अब दोस्तों विराट कोहली जैसे महान 
बल्लेबाज का विकेट जैसे ही मार्को नसन ने 
लिया तो भारत के ऊपर संकट के बादल मंडराने 
लग गए क्योंकि दोस्तों अब यहां से जीत 
थोड़ी मुश्किल नजर आ रही थी अब यहां रोहित 
शर्मा का साथ निभाने के लिए तीसरे नंबर पर 
बल्लेबाजी के लिए रिषभ पंत को भेजा गया 
जहां ऋषभ पंत और रोहित शर्मा ने मिलकर 
साझेदारी को आगे बढ़ाना शुरू किया लेकिन 
दोस्तों रोहित शर्मा एक बार फिर से उसी 
जाल में फंस गए जिसमें बार-बार उनको अब 
गेंदबाज फंसाते हुए नजर आ रहे हैं जी हां 
दोस्तों यहां तबरेज शमसी ने दूसरे ओवर में 
लेग ब्रेक गेंद करके भारत को यह दूसरा 
बड़ा झटका दिया जहां रोहित शर्मा एक बार 
फिर से आउटसाइड ऑफ की तरफ खड़े डेविड मिलर को कैच दे बैठे और यहां रोहित शर्मा की 
पारी भी 16 रन पर ही समाप्त हो गई अब भारत 
की टीम को दो बड़े झटके लग चुके थे और टीम 
इंडिया उम्मीद खो बैठी थी इस मुकाबले को 
जीतने की लेकिन दोस्तों अब सूर कुमार यादव 
और ऋषभ पंत ने एक छोर से मोर्चा संभालने 
की कोशिश की लेकिन दोस्तों यहां पर ऋषभ 
पंत जो कि शुरुआत में तो अच्छी लय में नजर 
आए थे लेकिन आज के मुकाबले में भी वो अपना वह प्रदर्शन नहीं दिखा पाए कगिसो अवाड़ा 
के आगे जिसके लिए उनको जाना जाता है और 
ऋषभ पंथ के रूप में टीम इंडिया को तीसरा 
बड़ा झटका लगा जहां ऋषभ पंत 13 रन बनाकर आउट हुए और पंत के आउट हो जाने के बाद अब भारत के लिए अंतिम उम्मीद बने हुए थे सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पांड्या जहां दोनों बल्लेबाजों पर पूरा दारोमदार था अपनी टीम के लिए कैसे भी करके मैच को जिताने का अब इस बीच हार्दिक पांड्या और सूर्य कुमार यादव मैच को अंतिम ओवर तक ले जा पहुंचे जहां भारत को जीतने के लिए अंतिम छह गेंदों में 19 रन की जरूरत थी और अंतिम ओवर करवाने के लिए सबसे बड़ा दाव 
एडन मार्क्रम ने यह खेला कि उन्होंने केशव महाराज को भेज दिया और यहां केशव महाराज की गेंदों पर बड़े शॉट लगा पाना मुश्किल ही नहीं बिल्कुल नामुमकिन माना जाता है और यहां पहली गेंद को सूर कुमार यादव ने फेस किया जहां सूर कुमार यादव से ये गेंद मिस 
हो गई और कोई रन नहीं मिला फिर अगली गेंद 
पर केशव महाराज ने वाइड स्पिन रकर डालने की कोशिश की लेकिन दोस्तों वहां भी मात्र 
भारत की टीम को एक रन ही मिल पाया अब यहां स्ट्राइक पर हार्दिक पांडे आ चुके थे और 
चार गेंदें बची हुई थी और भारत को जीतने 
के लिए 18 रन चाहिए थे अगली गेंद पर 
हार्दिक पांड्या ने अपना तेज तरार बल्ला 
चलाते हुए डीप मिड विकेट के ऊपर से 
को ढकेल दिया और यहां भारत को अब तीन 
गेंदों पर 12 रन जीतने के लिए चाहिए थे 
अगली गेंद हार्दिक पांड्या ने पूरे फोकस 
के साथ सामने उड़ा दी और यहां भारत की टीम 
को अब मैच जीतने के लिए भारतीय टीम को दो 
ग गेंदों पर छह रन चाहिए थे लेकिन दोस्तों 
हार्दिक पांड्या से सबसे बड़ी गलती यह हो 
गई कि पांचवीं गेंद उनसे मिस हो गई जी हां दोस्तों केशव महाराज ने चतुराई से गेंदबाजी करवा के लेग ब्रेक गेंद करी और इसका खामियाजा यह हुआ कि गेंद मिस होने के साथ भारत की टीम की मुसीबतें भी बढ़ा गई क्योंकि दोस्तों अब एक गेंद शेष बची हुई थी स्ट्राइक पर हार्दिक पांड्या थे और हार्दिक पांड्या को अब एक गेंद पर जड़ना बेहद ही जरूरी था तभी टीम इंडिया मुकाबले में जीत हासिल कर पाती और दोस्तों 
उम्मीद तो हर किसी को अ यही लग थी कि भारत की टीम अब अंतिम गेंद पर लगा नहीं पाएगी क्योंकि केशव महाराज इनको यॉर्कर लेंथ गेंद करके शायद हो सकता है बोल्ड आउट करने के लिए जाएं और दोस्तों केशव महाराज ने भी अपने खिलाड़ियों से सला मशवरा किया 
और फैसला किया कि वो यॉर्कर लेंथ पर गेंद 
करेंगे लेकिन थोड़ा रुक कर और यहां केशव 
महाराज अपने लक्ष्य पर कामयाब हो ही जाते 
लेकिन दोस्तों तभी हार्दिक पांड्या ने जड़ 
में से निकालते हुए गेंद को डीप मिड विकेट 
के ऊपर से ढकेल दिया जिसके चलते भारत की 
टीम इस शानदार मुकाबले में जीत हासिल कर 
पाने में कामयाब हो सकी वहीं हम आपको बता 
दें कि इस मुकाबले में हार्दिक पांडे और 
सूर कुमार यादव अगर टीम इंडिया के लिए 
बल्लेबाजी का मोर्चा नहीं संभालते तो शायद 
टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत ही नहीं 
पाती और वैसे भी साउथ अफ्रीका की टीम ने 
जो इतना बड़ा विशाल पहाड़ जैसा लक्ष्य 
भारत के आगे रखा या टीम इंडिया की जीत 
नामुमकिन सी नजर आ रही थी और भारत की टीम सभी के योगदान से शानदार जीत हासिल करने में कामयाब रही वहीं हम आपको बता दें कि इस मुकाबले में जहां हार्दिक पांड्या ने 41 रन बनाए तो सूर कुमार यादव ने 24 रन की पारी खेली और इस मुकाबले को जिताने का असली मेन काम तो हार्दिक पांड्या ने किया 

IND vs SA: T20 Worldcup match 2024 रोहित और उनकी सेना ने रचा इतिहास, 13 साल बाद बारबाडोस में हुआ ऐसा जीत ।

अगर आपकी भी सांसे फूल रही है तो इन्हें 
फूलने दीजिए अगर आपकी आंखें भी आंसुओं से डबडबा हैं तो आज इन्हें बहने दीजिए अगर आपका गला भी रवादा है तो आज रो लेने दीजिए क्योंकि इस लमहे का इंतजार हम और आपने साल 2011 से किया था कमाल का मैच यार मतलब सांसे थम गई थी ईश्वर अल्लाह वाहेगुरु जिसका जो था हर कोई कह रहा था कि नहीं भगवान इस बार इस बार इस बार दिल नहीं टूटना चाहिए नहीं टूटना चाहिए और शायद दुआओं का य असर था कि इंडिया ने साउथ अफ्रीका को मैच हराकर वर्ल्ड कप जीत लिया सात रनों से यह जीत जो है दो ओवर पहले असंभव सी लग रही थी 30 बॉल पर 30 रन चाहिए थे 15 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका 147 रन पर चार विकेट थी लगा खत्म हो गया यार फिर एक बार फिर एक बार कैसे हो सकता है 2023 में ऐसे ही आंसू निकले थे कैसे हो सकता है नहीं हो सकता यार भगवान इस ब और भगवान ने कहा हां नहीं होगा इस बार इस बार नहीं होगा इस बार तुम जीत कर आओगे और इंडिया जीत गई लेडीज एंड जेंटलमैन वी आर न्यू वर्ल्ड चैंपियन सारी दुनिया हम पर संदेह कर रही थी लेकिन बुमरा ने विराट ने हर्षदीप ने हार्दिक ने अक्सर ने और टीम इंडिया ने सूर्य कुमार यादव ने यह मेक शर 
किया कि हम और आप 13 साल बाद रो सकते हैं 13 साल बाद इस रात के गवाह बन सकते हैं हम और आप ये कह सकते हैं कि हमने यह मैच देखा था हमने इंडिया को वहां से जीतते हुए देखा था जहां से जीत नहीं होती है 30 बॉल पर 30 रन चाहिए थे और उसके बाद हम मैच जीत बुमरा हार्दिक हार्दिक पांड्या नो वन कैन 
रिप्लेस यू मैन रिस्पेक्ट फॉर यू मैन रिस्पेक्ट रिस्पेक्ट फॉर यू मैन जसप्रीत बुमरा अगर दुनिया में कोई जिता सकता था हमें तो वो तुम थे सवे ओवर में चार 18 ओवर में दो रन आई मीन हाउ कैन इवन सस पॉसिबल टीम इंडिया वहां से मैच जीत कर आए जहां से नहीं जीता था सूर्य कुमार यादव का वो कैच वो कैच यार नहीं लगा था जीतेंगे दिल पर हाथ र कह रहे लग गया था हार जाएंगे लग गया था हार जाएंगे लेकिन बस दिल में यह था कि अगर कोई कर सकता है तो बुमरा कर सकता है और बुमरा ने करके दिखाया 30 बॉल पर 30 रन चाहिए था और बुमरा ने करके दिखाया विराट को रोते देखना हार्दिक को रोते देखना हार्दिक और रोहित को एक दूसरे को हक करते देखना विराट और रोहित को दूसरे को हक कर देखना यह नहीं महसूस किया था 
हम नहीं सोचा था यह रॉ इमोशन आज पूरा 
हिंदुस्तान खुश है गर्व है और बनता है 
हमारा यार बनता है हमारा आज के दिन विराट 
कोहली ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया 
राहुल रिटायरमेंट का लान हो गया हो सकता 
शायद रोहित भी रिटायर हो जाए ब इंडिया ने क्या करके दिखाया साउथ अफ्रीका क्सन उनके लिए बुरा लगता है बट हमारे लिए खुशी बहुत खुशी है बहुत खुशी हैन दिस इज द पीक ऑफ इंडियन क्रिकेट पीक ऑफ इंडियन क्रिकेट स ओवर में चार रन हार्दिक आया क्सन को पहली बॉल आउटसाइड ऑफ स्टम कैच हम सब ने कहा नहीं कुछ जश नहीं मनाएंगे नहीं मनाएंगे 18 ओमरा आया दो रन दिए नसन को बोल्ड मारा फिर लगा मैच नहीं बना बी 2 रन अर्शदीप ने केवल चार रन दिए 20 रन जीते 12 बॉल प दो ओवर में अर्शदीप ने चार दिए वहां से जान में जान आई हार्दिक जब आया और लगा कि र मामला फस जाएगा पहली बॉल मिलर सीधे फैटा सूर्य कुमार यादव ने अपने करियर का बेस्ट कैच पकड़ और कैच पकड़ा उसने इंडिया को भाबुक कर दिया फन क्या कैच था यार गेम चेंजिंग कैच किस्मत यार कमाल यार कमाल है कमाल है बट व्ट अ मैच यार व्ट अ मैच यार व्ट अ मैच साउथ अफ्रीका को 16 रन थे आखरी ओवर में हार्दिक पहली बॉल वो विकेट फिर आउटसाइड ऑफ सम चौका सिंगल सिंगल वाइड विकेट विकेट एंड इंडिया वन द मैच 30 बॉल पे 30 रन चाहिए थे साउथ अफ्रीका को और वो नहीं बना पाए इंडिया ने सात रन से मैच जीत लिया रोहित शर्मा नौवां 
वर्ल्ड कप खेल रहे थे और उन्होंने करके दिखाया पहला टी20 वर्ल्ड कप रोहित ने खेला था जीता था उसके बाद इंडिया ने वर्ल्ड कप टी20 में जीता सारी दुनिया सवाल उठाती थी कि यार हम क्यों नहीं जीतते यार हम क्यों नहीं जीतते हार्दिक पांडे क्या कमाल के मैन प्लेयर हो 
यार कमाल यार हार्दिक कोई नहीं है तुम 
जैसा यार इंडिया की बहुत सारी गलतियां थी 
बहुत सारी चीजें थी कुलदीप वास नर्वस 
अक्सर के ओवर में बहुत रन गए थे व 22 24 
रन यार बहुत महंगा ओवर था बट यू कंट्रोल्ड इट 
विराट कोहली इस मैच के बाद रिटायर हो गए 
विराट ने कहा कि मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड 
कप है और अब मैं चाहता हूं कि नई जनरेशन 
फई करें हैप्पी फॉर विराट आल्सो अच्छे नोट 
पर आपने खत्म किया आई मीन ट्स द गुड थिंग 
कि आपने इतने हाई नोट प किया इंडिया के 
फैंस खुश है रोहित शर्मा को कप्तान के तौर 
पर जीतते देखना सुखद है खुशी देता है भारत 
का झंडा बारबाडोस में लहराता हुआ खुशी 
देता है इंडियन टीम ये डिजर्व करती है 
रोहित शर्मा ये डिजर्व करते हैं कैप्टन 
रोहित डिजर्व करते हैं और शायद यहां से 
इंडिया अलग लेवल प जाएगी हम गर्व से कह 
सकते हैं कि लेडीज एंड जेंटलमैन स्टैंड अप 
पन अप लड द न्यू टी-20 वर्ल्ड चैंपियन द 
न्यू टी-20 विनिंग कैप्टन रोहित गुरुनाथ 
शर्मा रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में 
अपने दम पर खेल बहुत सारे मैचेस जिताए और 
अपने हर खिलाड़ी पर भरोसा किया उसने कहा 
कि विराट ने अपना बेस्ट आखरी के लिए बचा 
के रखा उसने कहा कि मुमरा कर सकता अक्सर 
कर सकता और इंडिया ने करके दिखाया टी 
वर्ल्ड कप जीत गए ओडीआई वर्ल्ड कप में हम फाइनलिस्ट थे सबका बदला ले लिया सबका बदल न ऑफ ग्रेटेस्ट कैप्टन इन हिस्ट्री ऑफ 0 
क्रिकेट वी हैव डन इट इंडिया है नट 
बहुत पिटाई हुई भाई स्पिनर्स की आज बहुत 
पिटाई हुई न ओवर में स्पिनर्स ने 106 रन 
दिए आज हमारे पेसर्स ने 11 ओवर में 58 रन 
दिए सात विकेट निकाले ट्स डिफरेंस स्पिनर 
हमारी ताकत रहे अर्शदीप सिंह व्ट अ बॉलर 
मैन चार ओवर 20 रन दो विकेट 19 ओवर क्या बलर गमरा द ग्रेटेस्ट एवर बॉलर 16 ओवर यार चार ओवर में 30 रन चाहिए पाच ओवर में सवा ओवर चार रन 18वां 
ओवर दो रन उस मैच में जहां पर पिट पिट के 
लोग की हालत खराब है चार ओवर 17 रन दो 
विकेट दैट जपत बूम राफ विराट कोहली व्हाट 
अ मैन यार व्हाट अ मैन उफ शुरू में स्लो 
लेकिन पहले टिका फिर थोड़ा स्लो फिर लास्ट 
में कवर किया अक्सर 31 बॉल 47 रन आई मीन व्हाट अ मैन व्ट अ टीम व्हाट अ परफॉर्मेंस दिस टीम ट्रूली डिजर्व्स जसप्रीत बुमरा चार की इकॉनमी से रन दिए है 
ट्स द बेस्ट बॉल फगर व डिजर्स सारी दुनिया में लोग कुछ भी कही ब य वर्ल्ड कप भारत ही डिजर्व करती थे ।

शुक्रवार, 28 जून 2024

IND vs ENG match highlights:इंडिया इंग्लैंड मैच भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराया: ICC T20 विश्व कप 2024 सेमीफाइनल

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला यहां गुवाना के प्रोविडेंस स्टेडियम पर खेला गया जहां इस मैच में इंग्लैंड टीम के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला चुना और भारत की टीम को जब बल्लेबाजी के लिए उन्होंने बुलाया तो उनको भी इस बात की उम्मीद नहीं थी कि मैदान पर भारत के बल्लेबाज ऐसा कहर बरपा देंगे हुआ यह कि यहां रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की दोनों बल्लेबाज पहली ही गेंद से अपनी मंशा दिखाते हुए नजर नजर आ रहे थे क्योंकि यहां पर दोनों ने चौकों की बरसात पहली ही गेंद से करना शुरू कर दिया था अब दोस्तों यहां स्कोर लगातार आगे बढ़ता चला जा रहा था लेकिन विराट कोहली जो 
कि इस पूरी ही श्रंखला में काफी ज्यादा दिक्कतों में नजर आए हैं वो आज के इस मुकाबले में भी ज्यादा कुछ खास अच्छा प्रदर्शन कर नहीं पाए जी हां दोस्तों विराट कोहली के बल्ले से मात्र नौ रन निकले और रीश टॉपली ने उनका विकेट चटका और जब विराट कोहली आउट हुए तब भारत का स्कोर 19 रन पर था अब एक तरफ विराट कोहली का विकेट गिर चुका था लेकिन दूसरी तरफ से रोहित शर्मा ने यहां रन की गति को रुकने नहीं दिया लेकिन दोस्तों अब कोहली के आउट हो जाने के बाद उतरे ऋषभ पंत भी अच्छा प्रदर्शन कर नहीं पाए और मात्र चार रन 
बनाकर आउट हुए हालांकि भारत के एक तरफ से विकेट गिरते चले जा रहे थे और दूसरी तरफ 
से बस रोहित शर्मा यहां पारी को संभालते 
हुए नजर आ रहे थे इस दौरान सूर्य कुमार 
यादव फिर बल्लेबाजी करने के लिए चौथे नंबर 
पर उतरे अब रोहित शर्मा और सूर्य कुमार 
यादव पर पूरा दारोमदार था किसी भी हाल में 
टीम के स्कोर को 100 रन के पार लेकर जाने 
का लेकिन दोस्तों यहां पर दोनों बल्लेबाज 
अच्छी बल्लेबाजी कर पाते उससे पहले ही 
बारिश ने दखल अंदाजी कर दी और टीम इंडिया 
के इस मुकाबले को लगभग दो घंटे तक रोक 
देना पड़ा और जब दो घंटे बाद फिर से 
मुकाबला शुरू हुआ बारिश रुक जाने के बाद 
तो सूर्य कुमार यादव और रोहित शर्मा ने 
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया 
दोनों बल्लेबाज अपना मन बनाकर आए थे कि इस मैच में इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज को 
छोड़ना नहीं है और 50 गेंदों में 73 रन की 
साझेदारी भारत की टीम के स्कोर को 150 रन 
के करीब ले जाती हुई नजर आ रही थी लेकिन 
दोस्तों तभी तीसरा बड़ा झटका टीम इंडिया 
को कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा 
जहां रोहित शर्मा 39 गेंदों में छह चौके 
और दो की बदौलत 57 रन बनाकर आउट 
हुए और आदिल रशीद ने उनको गुगली लेंथ की 
गेंद पर गलती करवा दी और गेंद सीधा जाकर 
स्टंप पर हिट हुई और इस मुकाबले में भारत 
को तीसरा झटका लगा हालांकि जब रोहित शर्मा 
आउट हुए थे तब 113 रन बन चुके थे अब रोहित का विकेट गिर जाने के बाद सूर कुमार यादव और हार्दिक पांड्या के बीच साझेदारी आगे बढ़ती उससे पहले ही सूर कुमार यादव भी आउट हो गए जी हां दोस्तों सूर कुमार यादव ने 36 गेंदों में 47 रन बनाकर अपनी टीम को अब मुसीबत में डाल दिया था क्योंकि चार बड़े झटके टीम इंडिया को मात्र 124 रन के कुल स्कोर पर ही लग चुके थे अब यहां से भारत की टीम को वापसी करना मुश्किल ही नहीं बिल्कुल नामुमकिन सा नजर आ रहा था और ऐसा लगने लगा कि टीम इंडिया अब इस मुकाब मुले में 180 रन के पार जा नहीं पाएगी लेकिन हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ने मिलकर साझेदारी को आगे बढ़ाया इस बीच 
हार्दिक पांड्या ने जहां 13 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन बनाए लेकिन क्रिस जॉर्डन ने उनको भी अपने जाल में फंसाकर सैम करण के हाथों कैच आउट करवाया और जब हार्दिक का विकेट गिरा तो मैदान पर उतरे शिवम दुबे पहली गेंद पर गोल्डन डक आउट हो गए क्रिस जॉर्डन द्वारा और क्रिस जॉर्डन हैट्रिक की ओर आगे बढ़ रहे थे लेकिन दोस्तों यहां अक्षर पटेल ने अच्छा डिफेंस 
करके उनकी हैट्रिक को पूरा होने नहीं दिया 
और जी हां रविंद्र जडेजा अक्षर पटेल ने फिर साझेदारी को संभाला इस बीच रविंद्र जडेजा ने मात्र नौ गेंदों का सामना करते हुए 17 रन जड़ डाले तो वहीं अक्षर पटेल ने छह गेंदों का सामना करते हुए 10 रन की पारी खेली जिसके चलते इस मुकाबले में भारत की टीम 20 ओवर में सात विकेट गवाकर 171 रन बनाने में कामयाब हो सकी और 172 रन का लक्ष्य इंग्लैंड टीम के आगे रखा गया अब यहां इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी में सबसे ज्यादा तीन विकेट क्रिस जॉर्डन के 
नाम रहे तो एक-एक विकेट रिस टॉप ली जोफ्र 
आर्चर सैम करण और आदिल रशीद को मिला अब दोस्तों यहां से भारत की टीम के गेंदबाज 
तैयार थे इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों की 
जमकर परीक्षा लेने के लिए क्योंकि दोस्तों 
हमारे पास तो जसप्रीत बुमरा कुलदीप यादव 
अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज मौजूद थे और 
यहां इंग्लैंड की टीम ऐसा लग रहा था कि 
पहले विकेट के लिए 20 रन भी जोड़ नहीं 
पाएगी लेकिन दोस्तों दोनों बल्लेबाजों ने 
मिलकर यहां तीन ओवर में तो 26 रन जोड़ लिए 
थे हालांकि अभी भी इंग्लैंड टीम के जीतने 
के चांसेस इस पिच पर मात्र 10 पर थे और 90 
पर चांस भारत की टीम के जीतने पर थे अब 
दोस्तों यहां इस मुकाबले में एक छोर से 
इंग्लैंड की टीम का स्कोर लगातार आगे 
बढ़ता चला जा रहा था लेकिन दोस्तों झटका 
जब इंग्लैंड की टीम को लगा तो एकदम से ही 
इंग्लैंड की पूरी पारी कोलैक्स होती हुई 
नजर आने लग गई हुआ ये था कि इंग्लैंड के 
बल्लेबाज तेजी से स्कोर को आगे बढ़ा रहे 
थे तभी फिल सॉल्ट और जॉस बटलर यहां अपने 
आप को संभाल पाते उससे पहले ही अक्षर पटेल ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर ऋषभ पंत के 
हाथों जॉस बटलर को कैच आउट करवा दिया और 23 रन बनाकर बटलर आउट हुए जहां पहला बड़ा झटका इंग्लैंड की टीम को 26 रन के कुल स्कोर पर लगा अब जॉस बटलर के आउट हो जाने के बाद मैदान पर आए मोइन अली ज मोइन अली और फिल सॉल्ट अपनी टीम के लिए फिर से ज्यादा कुछ खास रन जोड़ नहीं पाए और यहां फिल सॉल्ट को जसप्रीत बुमरा ने अंदर आती हुई गेंद पर बोल आउट किया जहां फिल सॉल्ट एल पांच रन बनाकर आउट हुए और यह दो बड़े झटके मात्र भारत की टीम को 34 रन के कुल स्कोर पर लग जाने के बाद मोइन अली और जोनी बेस्टो पर पूरा दारोमदार था अब यहां से 
अपनी टीम को मैच जिताने का जहां इस 
मुकाबले में मोइन अली और जॉनी बेस्टो ने 
मिलकर मात्र 16 रन की साझेदारी कर पाए 
लेकिन यहां मोइन अली ने आठ रन बनाए तो 
वहीं जॉनी बेस्टो तीन गेंदों का सामना करते हुए अक्षर पटेल के हाथों बॉल्ड आउट हुए और यहां भारत की टीम ने हर बड़े विकेट मात्र 35 रन के कुल स्कोर पर ही गवा दिए थे अब हैरी ब्रुक और सैम करण पर पूरी जिम्मेदारी थी अपनी टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने की इस दौरान विकेट एक छोड़ से लगातार गिरते चले जा रहे थे और अब हैरी ब्रुक और सैम करन को मिलकर यहां तेजी से बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम को जिताना 
था लेकिन यहां पर कुलदीप यादव जब अपना 
पारी का नौवां ओवर लेकर आए तो इसी ओवर की पहली गेंद पर सैम करन को कुलदीप यादव ने दो रन पर आउट किया तो वहीं हैरी ब्रुक 25 
रन बनाकर 11वें ओवर की चौथी गेंद पर अपना 
विकेट खो बैठे और यहां इंग्लैंड की टीम ने छह विकेट मात्र 68 रन के कुल स्कोर पर ही गवा दिए अब टीम इंडिया को मैच जीत जीतने के लिए 48 गेंदों में 101 रन की जरूरत थी जहां इस मुकाबले में इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी लियम लिविंगस्टन और क्रिस जॉर्डन भले कर रहे थे लेकिन यहां कुलदीप यादव ने क्रिस जॉर्डन को भी एक रन पर आउट कर दिया और लियम लिविंगस्टन अब बस मैदान पर टिके हुए थे और इंग्लैंड की पूरी पारी कोलप्पलुर यादव इस मुकाबले में जीत के भारत की टीम के लिए सबसे बड़े हीरो रहे जिन्होंने तीन विकेट हासिल किए तो वहीं जसप्रीत बुमरा अर्शदीप सिंह ने भी शानदार 
गेंदबाजी करके मुकाबला पलटने में सबसे 
बड़ा योगदान दिया जी हां दोस्तों यहां पर 
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पूरी कोशिश की 
मैच को अंतिम ओवर तक लेकर जाने की लेकिन मैच जा ही नहीं पाया वहां तक और इस 
मुकाबले में मिली शानदार जीत भारत की टीम 
को फाइनल में प्रवेश करवा गई और सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की हार अब फाइनल उनसे दूर लेकर चली गई और भारत जीत गई ।

बुधवार, 26 जून 2024

T20 Worldcup IND vs ENG: Australia का हो गया काम तमाम, अब England से लेना है World Cup 2022 की हार का बदला

ऑस्ट्रेलिया का हो गया काम तमाम अब इंग्लैंड का क्या अंजाम होगा मेरी जान हां ये सवाल अब इंडियंस चौड़े में पूछ रहे हैं और कह रहे हैं कि वोह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जिसने इंडिया को फ्लावर समझा था अब उन्हें अपनी फायर दिखाने का वक्त आ गया है इंडिया वर्सेस इंग्लैंड का मुकाबला जो है वह सेमीफाइनल के तौर पर खेला जाएगा तारीख नोट कर लीजिए 27 जून 27 जून को इंतकाम होगा इंग्लैंड से उस इंग्लैंड से जिसने हमें 10 विकेट से हराया था ऑस्ट्रेलिया को तो हमने हरा दिया ऑस्ट्रेलिया से हमने अपना बदला ले लिया वो जो कहानी 19 नवंबर को हुई थी उसकी पटकथा हमने अपने तरीके से लिख दी और ऑस्ट्रेलिया को जलील करके हमनेसेमीफाइनल के रास्ते पर बीच में खड़ा कर दिया लेकिन अब कहानी इंग्लैंड के साथ है वो इंग्लैंड जिसमें बटलर की टीम ने बुरी तरह से हमें 
हराया था एक तरफा मुकाबले में हराया था 
हमने 150 के ऊपर स्कोर बनाया था उसके 
बावजूद उन्होंने हमें चारों खाने चित कर दिया था अब उस इंग्लैंड से मुकाबला है इस मुकाबले से पहले अच्छी खबर यह है कि इंडिया वर्सेस इंग्लैंड का मुकाबला अगर बारिश की वजह से रद्द हो जाता है तो इंग्लैंड थैंक यू सो मच हो जाएगी और इंडिया चौड़े में फाइनल में एंट्री कर जाएगी यह अपने आप में कमाल है लेकिन इस कमाल से पहले हम चाहते हैं कि मुकाबला हो मुकाबला हो और उस मुकाबले का बदला मिले जो हमने 2022 में देखा था इंडिया के लिए 
नवंबर का महीना अच्छा नहीं रहा है नवंबर 
10 तारीख थी जब इंग्लैंड ने हमें 10 
क्रिकेट से र था नवंबर 19 वो तारीख थी जब 
ऑस्ट्रेलिया ने हमें राया था 19 नवंबर का 
बदला तो हो गया अब 10 नवंबर ही कहानी पर 
आते हैं तारीख 10 नवंबर थी इंडिया वर्सेस 
ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड का मैच चला था 
इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की जिसमें 168 
रन हमने बनाए छह विकेट के नुकसान पर विराट कोहली ने 50 रन बनाए थे 40 गेंदों पर 
हार्दिक पांड्या ने 33 बॉलो पर 63 रन बनाए 
थे और जॉर्डन ने तीन विकेट निकाले थे 
लेकिन इसके बाद इंग्लैंड की बल्लेबाजी 
शुरू होती है और हमारे गेंदबाजों की धुनाई 
शुरू होती है क्या बढ़िया फैटा इंग्लैंड 
ने मारा था जॉस बटलर ने 49 गेंदों पर 80 
रन और एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों पर 86 रन 
और उसके बाद इंडिया वहां से हार जाती है 
इंडिया की जर्नी वर्ल्ड कप में खत्म हो 
जाती है लेकिन वो बातें पुरानी हैं अब 
लिखी जा रही है एक नई कहानी है और इस नई 
कहानी की दास्तान इंडिया ने अच्छे से 
लिखनी शुरू करी है इंडिया साउथ अफ्रीका के 
बाद अ वो दूसरी टीम है जो सेमीफाइनल में एंट्री ले रही है बिना एक भी मैच हारे अगर नेट 100 के हिसाब से देखेंगे तो फिलहाल इंडिया 
इस सेमीफाइनल में जाते वक्त नंबर वन टीम 
बनकर जा रही है इंडिया ने आयरलैंड को आठ 
विकेट से हराया है पाकिस्तान को छह रनों 
से हराया है यूएसए को सात विकेट से पीटा 
है अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया है 
बांग्लादेश को 50 रनों से हराया है और अब 
सबसे बड़ा मैच जो हुआ था उसमें 
ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर बड़े 
रॉयल अंदाज में इंडिया ने वर्ल्ड कप के 
सेमीफाइनल में एंट्री ले ली है 
ऑस्ट्रेलिया की यह हार ऑस्ट्रेलिया को 
परेशान करेगी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की जो 
यह हार है यह ऑस्ट्रेलिया 
को बीच में खड़ा कर दे रही है अफगानिस्तान 
और बांग्लादेश के मैच पर उनकी निगाहे 
होंगी लेकिन वो उनकी कहानी हमारी कहानी जो 
है व यह है कि हमें इंग्लैंड को हराना है 
हमें बटलर की टीम को हराना है उस टीम को 
हराना है जिस जो साउथ अफ्रीका से हार कर 
आई है उस टीम को हराना है जिसने हमें सदमा 
दिया था जो आज भी टी-20 वर्ल्ड कप की 
हिस्ट्री में सबसे बुरी हार 169 बनाने के 
बाद 10 विकेट से जो हमारी हार थी वो टी20 
की हिस्ट्री की सबसे बड़ी हार है लेकिन 
जिस तरह से इंडिया ने परफॉर्म किया है जिस 
तरह से रोहित शर्मा फॉर्म में आए हैं जिस 
तरह से ऋषभ पंत सूर्य कुमार यादव हार्दिक 
पांड्या जसप्रीत बुमरा कुलदीप यादव अक्सर 
पटेल फॉर्म में है यकीन मानिए इसके बाद 
इंडिया जो है वह साधारण टीम नहीं इंडिया 
एक असाधारण टीम है और इंडिया फिलहाल अपना जलवा जलाल के बैठी हमारी टीम में अगर बस विराट कोहली फॉर्म में आ जाएं तो शायद हम इस वर्ल्ड कप की सबसे मजबूत टीम हो जाएंगे और हमारे वर्ल्ड कप जीतने कहानी जो है वह आसानी से लिख दी जाएगी लेकिन फिलहाल रोहित जबरदस्त फॉर्म पंथ जबरदस्त फॉर्म सूर्य कुमार यादव जबरदस्त फॉर्म अर्शदीप बुमरा जबरदस्त फॉर्म इंग्लैंड की तरफ से बात की जाए तो बटलर और सॉल्ट ये दो खिलाड़ी हैं 
जो हमें परेशान कर सकते हैं गेंदबाजों में 
जोफ्र आर्चर राशिद खा राशिद आदिल रशीद और कुछ हद तक जॉर्डन ये थोड़ा बहुत आपको 
परेशान कर सकते हैं लेकिन जिस तरह से इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पीटा है उसके बाद भारत के हौसले सातवें आसमान पर हैं और उम्मीद करेंगे कि इंडिया इस साल एक नई पटकथा लिखे गी ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरा बदला इंग्लैंड से लेगी ऑस्ट्रेलिया को हमने 24 रनों से हराया है इंग्लैंड को हराकर इंडिया रॉयल अंदाज में फाइनल में 
एंट्री करेगी क्या इंडिया फाइनल में जाएगी 
क्या इंडिया जलवा जलाल कर पाएगी लेट्स 
जस्ट होप लेट्स जस्ट होप बिकॉज़ इंडिया 
ट्रूली डिजर्व एंड वी डिजर्व इस साल वर्ल्ड कप वैसे भी जब ऑस्ट्रेलिया को हम पीटते हैं वर्ल्ड कप में सेकंड राउंड में तो हम ट्रॉफी लेकर आते हैं 2007 में ये हुआ था 2011 में हुआ था लेट्स जस्ट होप कि 24 में जो बदले की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया से हुई इंग्लैंड तक पहुंची वह आगे भी बढ़े और फिर फाइनल की ट्रॉफी हमारे हिस्से आए वो जो 2022 में सेमीफाइनल में नहीं मिली थी वो जो 2023 में डब्लूटीसी में नहीं मिली 
थी वो जो 2023 वर्ल्ड कप में नहीं मिली थी 
वह इस साल 24 में t-20 वर्ल्ड कप मिले 
ऑस्ट्रेलिया गॉन इंग्लैंड तैयार रहना मेरी जान 

मंगलवार, 25 जून 2024

IND vs AUS Highlights, T20 World Cup 2024: टीम इंडिया पैक गया सेमी फाइनल मैं

क्या इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का भी पाकिस्तान बना दिया मतलब बहुत ही फनी है बट यह सच है इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का एक्चुअली में पाकिस्तान बनाया हा मतलब वह जब मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचल मार्श जो पहले लंबी लंबी फेंक रहे थे और कह रहे थे जी इंडिया से बेहतर टीम कौन सी जिससे जीत कर हम से फाइनल में जाएंगे वो कह रहे थे 
गो बांग्लादेश गो कम ऑन बांग्लादेश कम ऑन 
तो मेरे को पाकिस्तान में वो वाली लाइन 
याद आ गई जी फलानी टीम जो है फलाने से हार जाए फलाना जो है उसका नेट रेंट फलाने से 
कम हो जाए और हमारी टीम ना जी फिर 
सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी अनवर मकसूद ने 
20 साल पहले कह दिया था फलानी टीम फलाने से हर जाए और पाकिस्तान में उनके शो में 
कही गई यह बात और कुदरत का निजाम हर साल सटीक बैठता कोई वर्ड कप आप उठा लीजिए पाकिस्तान का यही हाल होता है फलानी टीम फलाने से आर जाए फलाने का ट फलाने से हो जाए फलाना फलाने को हरा दे तो हमारी टीम 
जो सेमीफाइनल में पहुंचाएगी ऑस्ट्रेलिया 
की भी यही कहानी है हालांकि ऑस्ट्रेलिया 
ने जब अपनी पीली जर्सी की जगह हरी जर्सी 
को चुना था तभी यह लगा था कि इस बार 
इंडिया ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान बना देगी 
रोहित शर्मा भूत बनाएगा और रोहित ने भूत 
बनाया 25 करोड़ के बॉलर को अपनी जेब में 
रख के घूम रहा था मतलब एक ओवर में 29 रन 
मिचल स्टार्क को कूटे गए स्टार्क ने भी 
सोचा नहीं होगा नहीं सोचा होगा यार कि एक 
ओवर में कोई मुझे इतना मार सकता है चार 
 पड़ा भाई साहब चार मिचल स्टाक 
को को पड़ा एक ओवर में एक चौका 299 रन दिए जनाब धुआ उड़ा दिया यार मतलब चेहरे से 
हवाइयां उड़ गई थी वो पीली जर्सी छोड़कर 
हरी जर्सी में जाना जैसे कहते हैं ना कि 
सांड को लाल रंग दिखाए तो बौरा जाता है 
रोहित शर्मा को भी जब यह पाकिस्तान टीम 
वाली जर्सी दिखाई पड़ी तो उन्होने कहा 
तुम्हारी ऐसी तैसीर को बताता हूं मैं हम 
हर साल पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में हराते 
हैं अब तुमको भी हराए तुम लोग वैसे भी 
बड़ी बड़ी लंबी-लंबी बातें करते बट यार 
क्या कमाल है यार मतलब बिल्कुल 
ऑस्ट्रेलिया की हालत पाकिस्तान हो 
ऑस्ट्रेलिया वो टीम रही है जो बड़े रॉयल 
अंदाज में खेलने जाती है रॉयल अंदाज में 
जीतते आती है उसे रूथ टीम कहते हैं लेकिन 
इससे पहले क्या कभी आपको याद है कोई ऐसा 
टूर्नामेंट जहां पर ऑस्ट्रेलिया कप्तान कह 
रहा हो कि जी फलानी टीम फलाने को हरा दो 
ताकि जी हमारी टीम पहुंच जाए आई मीन 
सीरियसली मिचल मार्श को ये कहना पड़ा कम 
ऑन बांग्लादेश कम ऑन और वो इसलिए कहना 
पड़ा क्योंकि अब ऑस्ट्रेलिया अपने भरोसे 
नहीं जाएगी ऑस्ट्रेलिया का नेट डेट 
नेगेटिव में है ऑस्ट्रेलिया यहां से जा 
नहीं सकती अफगानिस्तान और बांग्लादेश का 
मैच य करेगा कि ऑस्ट्रेलिया का भविष्य 
क्या होगा और ऐसे इत्तेफाक अक्सर 
पाकिस्तान के साथ होते थे फलानी टीम जी 
फलाने को रा दे फलाना फलाने से हार जाए 
फलाने का नेट कम रह जाए जी हमारी टीम जी 
पहुंच जाएगी अब वही करें अगर अफगानिस्तान 
और बांग्लादेश का मैच रद्द हो गया तो 
ऑस्ट्रेलिया भी पाकिस्तान की तरह टिकट 
कटाक घर लौट जाएगी अगर अफगानिस्तान ने 
बांग्लादेश को हरा दिया तो भी ऑस्ट्रेलिया 
बैकपैक करके मेलबर्न या सिडनी पहुंच जाएगी 
और अगर 
ऑस्ट्रेलिया की किस्मत साथ रही कुदरत का 
निजाम वाली कहानी तो जी बांग्लादेश 
ठीक-ठाक छोटे से मार्जिन से अफगानिस्तान 
को हरा दे लेकिन अगर कहीं बांग्लादेश ने 
बड़े मार्जिन से हरा दिया तो जी फिर इनका 
खेल खत्म हो जाएगा मतलब एक्चुअली में 
ऑस्ट्रेलिया का बांग्लादेश हो गया 
पाकिस्तान हो गया अब हम तो पैट कमन से यही 
कह सकते हैं जी लीजिए हैट्रिक हैट्रिक 
खेलिए हैट्रिक 
हैट्रिक बाबा जी का ठुल्लू 
हैट्रिक ठुल्लू हैट्रिक क्या करेंगे 
हैट्रिक मतलब बिल्कुल आप यार एकदम 
पाकिस्तान बन गए गरीबों की तरह आप मांग 
रहे हैं कि यार भाई साहब हमारी मदद कर 
दीजिए आप ऑस्ट्रेलिया थे यार जलवा आपका 
जलाल था एक जमाने में आप चौड़ में कहते थे 
कि हम रूथ टीम है हालांकि ऑस्ट्रेलिया यह 
वर्ल्ड कप नहीं जीत सकती किसी कीमत पर भी 
अगर ऑस्ट्रेलिया यहां से हार भी गई जीत भी 
गई तो भी व कहीं ना कहीं हार जाए उ 
कॉन्फिडेंस गिर चुका है इंडिया ने 2007 
में ऑस्ट्रेलिया को हराया था तब इंडिया 
फाइनल खेल कर आई थी जीत कर आई थी इंने 2011 में ऑस्ट्रेलिया को हाराया था 
ऑस्ट्रेलिया हराने वा वो जीत कराई थी 
इंडिया ने जिस रूथ स अंदाज से ऑस्ट्रेलिया 
को हराया है इंपॉर्टेंट मैच में हराया है 
टॉस हारने के बाद हराया है विराट का जीरो 
पर विकेट गिरने के बाद हराया है जिस तरह 
से इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान 
बनाया है इंडिया डिजर्व्स है इंडिया 
डिजर्व्स कि इंडिया का जलवा जलाल है

सोमवार, 24 जून 2024

ENG vs USA: 2024 T20 Worldcup match highlights इंग्लैंड ने उस लक्ष्य का पीछा करने का तेजी से काम किया। डिफेंडिंग चैंपियंस ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की

इंग्लैंड ने यूएसए को जब 10 विकेट से हराया तो कोई हार नहीं थीय एक स्टेटमेंट था उन बाकी तीन टीमों को जो इंग्लैंड के बाद सेमीफाइनल में आने वाली क्योंकि इंग्लैंड वह पहली टीम बन गई है जिसने सेमीफाइनल के दरवाजों को तोड़कर एंट्री ले ली और जिस तरह से इंग्लैंड ने यूएसए को हराया है उसके बाद शायद ही कोई टीम होगी जो इंग्लैंड से सेमीफाइनल खेलना चाहती हो 
कमाल का मैच यार कमाल का मैच इंग्लैंड को 
यह मैच 18 ओवर में जीतना था अगर उसे 
क्वालीफाई करना था सेमीफाइनल के लिए 
इंग्लैंड ने कहा यार 18 ओवर बहुत दूर होता 
है हम 10 ओवर के पहले ही खत्म कर देंगे 
117 रन चाहिए थे 15 रन चाहिए थे और उसके 
बाद इंग्लैंड में बटलर ने मार मार के धागा 
खोला एक तरफ फिल सॉल्ट थे जो स्ट्राइक दे 
रहे थे बटलर को और बटलर थे वो फेंटे फेंटा 
मार रहे थे 21 पे 25 सॉल्ट ने बनाए और 
बटलर ने 38 बॉलो पर 83 रन की पारी खेली 
जिसके बाद 17 जो था वो 99.4 ओवर में चला 
गया और इसी के साथ इंग्लैंड क्वालीफाई कर 
गई अब वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका को आपस में फिरना है और यह तय करना है कि भाई आप में से कौन होगा जो सेमीफाइनल में जाएगा क्योंकि इंग्लैंड वहां पहुंच गई है हां अगर वेस्ट इंडीज को इंग्लैंड के नेट रन रेट को पास करना है तो फिर उसे 52 रनों से मैच जीतना पड़ेगा साउथ अफ्रीका के सामने 160 रन कम से कम बनाने के बाद व्हिच इज क्वाइट टफ मुश्किल है तो इंग्लैंड फर्स्ट पोजीशन पर फिनिश करने वाली है अपने ग्रुप में यह बात ऑलमोस्ट ऑलमोस्ट तय मानी जा रही है इंग्लैंड 2022 में चैंपियन बनी थी और अब इस साल वह पहली टीम है जो सेमीफाइनल में एंट्री ले रही है कैप्टन जॉस बटलर ने बताया कि ओडीआई वर्ल्ड कप में उनके साथ भले ही कुछ हुआ हो लेकिन टी-20 में उनकी टीम अभी भी तगड़ी है और वो एक तगड़े प्लेयर है इंग्लैंड 2016 में फाइनल खेलती 
है 2021 में सेमीफाइनल खेलती है 2022 में 
चैंपियन बनती है और अब 2024 में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाती है लेकिन बड़ी बात यह है कि यह जीत 10 विकेट से जीत थी और 10 विकेट बहुत ज्यादा बड़े होते हैं अब वेस्ट इंडीज और अफ्रीका के मैच से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है अगर आप बात करेंगे अ t20 वर्ल्ड कप में 10 विकेट से जीत की 
तो कई जख्म सबके पास है एक जख्म तो इंडिया के पास भी है इंडिया के पास दो जख्म एक्चुअली एक जख्म में मिला था 2022 वर्ल्ड कप में जब इंग्लैंड ने डलेड में हमें हराया था अ 169 चेस कर करते हुए 10 विकेट से हराया था वो बहुत बुरी हार थी और एक जखम हमें मिला था जब पाकिस्तान ने हमें हराया था 152 रन से इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया है 10 
विकेट से टी-20 में साउथ अफ्रीका ने जिंबाब्वे को हराया है ओमान ने पपुआ न्यू गिनी को हराया है और इंग्लैंड ने यूएसए को हराया है 116 रनों से इंडिया खेल चुकी है इंडिया के पास हालांकि मौका है कि आप जाइए सेमीफाइनल में इंग्लैंड को पीटीए पिछली बार उन्होंने 10 विकेट से मराया था इस बार उनसे बदला लीजिए और उन्हें थैंक यू कीजिए वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका का मैच अ कल होने वाला है और उस मैच में जो भी हारेगा वो इस टूर्नामेंट से थैंक यू हो जाएगा क्योंकि इस टूर्नामेंट में और कुछ बचा नहीं है इंग्लैंड फिलहाल टॉप पर है चार पॉइंट उनके पास हैं और नेट ट्रेंडेड जो है वो ऑलमोस्ट टू का है व्हिच इज ऑलमोस्ट इंपॉसिबल कि कोई टीम उनके आसपास फटकने वाली साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज ये दोनों तगड़ी टीमें हैं वेस्ट इंडीज के पास दो पॉइंट है लेकिन एडवांटेज ये है कि जो मैच उन्होंने जीता था उससे उनका नेट रन रेट बहुत ज्यादा हाई हो गया था और 1.81 अगर वेस्ट इंडीज साउथ अफ्रीका को जिसके पास ऑलरेडी चार पॉइंट है जो अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हार है उन्हें हरा देती है तो साउथ अफ्रीका बाहर हो जाए यानी यह क्रिकेट की क्रुएलिटी है कि वेस्ट इंडीज अ एक मैच हारने के बावजूद साउथ अफ्रीका को हरा साउथ अफ्रीका एक मैच भी नहीं हा रही है अगर साउथ अफ्रीका वो मैच जीत जाती है तो साउथ अफ्रीका नंबर वन पर फिनिश करेगी और वो अपना जलवा जलाल रखेंगे लेकिन अगर वेस्ट इंडीज ने वो मैच जीत लिया तो नेट रन रेट के हिसाब से साउथ अफ्रीका बाहर हो जाएगी और यह क्रिकेट की खूबसूरती को बढ़ाएगा साउथ अफ्रीका के जीतने पर हमने आपको बता ही दिया कि वो आसानी से क्वालीफाई कर जाएंगे लेकिन क्या मैच था यार क्या डिस्ट्रक्टिव इनिंग थी जॉस बटलर की 38 बॉल 83 रन छह चौके सात और 9.4 ओवर में फिनिश कर देना जिस तरह से 
उन्होंने मारे पांच बॉल पर 31 रन मारे जो 
अपने आप में एक जबरदस्त पिटाई थी बहुत 
जबरदस्त 104 मीटर का मारा जिसमें 
सोलर पैनल डैमेज हो गया मतलब क्रिकेट में 
हिटिंग कैसी होती है वह आप इस मैच में देख 
सकते थे इससे पहले अ इंग्लैंड के गेंदबाज 
भी कमाल थे क्रिस जॉर्डन ने हैट्रिक ली और 
इस आईपी इस t-20 वर्ल्ड कप में ऑलरेडी तीन 
हैट्रिक हो गई है मतलब यह भी बड़ा कमाल था 
कि जॉर्डन जो है वो बारबाडोस में पैदा हुए 
थे लेकिन यहां वेस्ट इंडीज से निकल कर चले 
गए इंग्लैंड इंग्लैंड में खेलने लगे और अब 
जब यहां बारबाडोस में खेलने आए थे तब यहां 
पर उन्होंने हैट्रिक ले ली तो यह अपने आप 
में कमाल है कि आपका जन्म यहां हुआ खेलने 
कहीं और आप गए और वहां से लौटे और आपने अपने ही घर में आकर हैट्रिक ली तो क्रिस 
जॉर्डन विल बी अ वेरी हैप्पी मैन उनकी 
फैमिली बहुत खुश होगी क्योंकि वो एक तरीके 
से लोकल प्लेयर यहां पर थे इंग्लैंड की 
तरफ से वो फर्स्ट बॉलर हैं जिन्होंने t-20 
वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली है ये उनके लिए 
एक बड़ी उपलब्धि है इंग्लैंड के पहले बॉलर 
हैं जिन्होंने चार विकेट निकाले हैं एक 
ओवर में ये अपने आप में उनके लिए एक बहुत 
बड़ा मूमेंट है और फर्स्ट बॉलर टू टेक 
हैट्रिक इन t-20 वर्ल्ड कप ल्स तो t-20 
में पहला हैट्रिक t20 वर्ल्ड कप में पहला 
हैट्रिक और एक ओवर में चार है विकेट ये 
तीनों रिकॉर्ड उनके के नाम यूएसए की तरफ 
से 115 रन जो बने थे उसमें नीतीश कुमार के 
30 और कोरी एंडरसन के 29 रन थे बाकी टीम 
जो है वो चल नहीं पाई कोरी जॉर्डन चार ओवर 
10 रन देकर चार विकेट सैम करन थोड़े महंगे 
साबित हुए आदिल रशीद हमेशा की तरह 
इकोनॉमिकल रहे चार ओवर 13 रन दो विकेट और ये मैच इंग्लैंड ने आसानी से जीत लिया फिल सड को कुछ करना नहीं पड़ा जो करना था वो 
बटलर ने कर लिया और अब इंग्लैंड बियर पीते 
चाय कॉफी पीते कल सुबह बैठ के मैच देखेगी 
कि भैया कौन वो है वेस्ट इंडीज और अफ्रीका 
में जो आगे जाएगा और दूसरी तरफ इंडिया और 
ऑस्ट्रेलिया में कौन इंग्लैंड से लड़ने का 
इंतजार करे सेमीफाइनल बहुत इंटरेस्टिंग होने वाला है बहुत इंटरेस्टिंग होने वाला है 
इंग्लैंड ने एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया 
है इंडिया साउथ अफ्रीका वेस्ट इंडीज 
ऑस्ट्रेलिया इन चारों के पास भी मौका है 
एक नया बेंचमार्क सेट करने का क्या वो सेट 
होगा लेट्स जस्ट सी लेट्स जस्ट होप बट कल 
मजा आने वाला है 

रविवार, 23 जून 2024

IND vs BAN Highlights, T20 World Cup 2024 टीम इंडिया की जबरदस्त जीत, बांग्लादेश को 50 रन शी हरायाां बांग्लादेश पर जीत के साथ सेमीफाइनल की दहलीज पर पहुंचा भारत, हार्दिक-कुलदीप का दमदार प्रदर्शन ।

 भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का 47 वां मुकाबला यहां सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पर शुरू हुआ जहां इस मैच में बांग्लादेश टीम के कप्तान नजमुल हुसैन टू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और दोस्तों उनको भी नहीं पता था कि यहां भारत के बल्लेबाज आज इस मैदान पर ऐसी बल्लेबाजी कर डालेंगे कि उनको रोने पर ही मजबूर कर देंगे दरअसल दोस्तों हुआ यह था कि जब भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली पारी की शुरुआत करने के लिए आए तो रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद से जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए थे कि वो मैदान पर आखिर 
करने के लिए क्या आए हैं और यहां रोहित 
शर्मा विराट कोहली मिलकर साझेदारी को आगे 
बढ़ा रहे होते हैं लेकिन तभी शाकिब अल हसन 
को जब चौथा ओवर थमाया गया तो इसी ओवर की चौथी गेंद पर शाकिब अल हसन ने रोहित शर्मा को फंसा लिया और रोहित 11 गेंदों में 23 
रन बनाकर आउट हुए और अपनी इस पारी में 
उन्होंने तीन चौके और एक भी लगाया 
हालांकि भारत को मोमेंटम के साथ अच्छी 
शुरुआत मिल चुकी थी भले रोहित शर्मा आउट 
हुए थे लेकिन टीम इंडिया अब 39 रन तक 
पहुंच चुकी थी अब विराट कोहली और ऋषभ पंत को मिलकर साझेदारी आगे बढ़ानी थी दोनों 
बल्लेबाजों ने रोहित की कमी खलने नहीं दी 
और यहां ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 
दूसरे विकेट के लिए 32 रन जोड़ डाले लेकिन 
दूसरा झटका विराट कोहली के रूप में टीम 
इंडिया को लगा जब तंजीम हसन साकिब ने 37 
रन पर कोहली को आगे बढ़कर शॉट खेलने पर 
मजबूर किया और विराट कोहली बल्ड आउट हो गए और दोस्तों भारतीय टीम को यह बड़ा झटका लगा तो टीम इंडिया पूरी तरह से लड़खड़ा 
चुकी की थी अब यहां से भारतीय टीम को 
वापसी करने की जरूरत थी और ऋषभ पंत सूर्य कुमार यादव पर पूरा दारोमदार था मैच में 
अपनी टीम को बनाए रखने का लेकिन यहां पर 
दोस्तों सूर्य कुमार यादव के रूप में टीम 
इंडिया को तीसरा बड़ा झटका लगा जहां सूर्य 
कुमार पहली गेंद पर तो जड़कर अपने 
इरादे साफ करते हुए नजर आए लेकिन तंजीम 
हसन ने अगली ही गेंद पर उनका भी विकेट 
चटका दिया और छह रन बनाकर सूर कुमार यादव जब आउट हुए तो भारत की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर मात्र स 70 रन ही बनाए थे अब ऋषभ पंत और शिवम दुबे यहां पारी को संभाल रहे थे लेकिन यह साझेदारी भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई 19 गेंदों में 31 रन की साझेदारी भले हुई लेकिन यहां ऋषभ पंत 36 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन शिवम दुबे ने 
फिर हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर भारतीय 
टीम को एक ऊंचे स्कोर तक ले जाने का काम 
किया जी हां दोस्तों यहां पर बांग्लादेश 
के गेंदबाज मेदी हसन साकिब अल हसन बस यही सोच रहे थे कि इन बल्लेबाजों को आउट कैसे किया जाए क्योंकि एक वक्त ऐसा था जब भारत की टीम ने चार विकेट अपने मात्र 108 रन पर ही गवा दिए थे लेकिन शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या की बदौलत यह साझेदारी इतनी तेज 
आगे बढ़ी कि शिवम दुबे ने 34 रन बनाए तो 
वहीं हार्दिक पांड्या ने मात्र 27 गेंदों 
में 50 रन जड़कर अपना अर्ध शतक पूरा किया 
तो अक्षर पटेल ने मात्र तीन रन की पारी 
खेली जिसके चलते भारत की टीम 20 ओवर में 
पांच विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाने में 
कामयाब हो सकी और 197 रन का लक्ष्य है 
बांग्लादेश की टीम के आगे रख खा हालांकि 
दोस्तों इस दौरान भारत के खिलाफ 
बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा दो-दो 
विकेट तंजीम हसन और राशिद हुसैन को मिले 
तो एक विकेट शाकिब अल हसन के नाम रहा अब दोस्तों बारी थ भारतीय बांग्लादेश के 
बल्लेबाजों की इस मैदान पर चमत्कार कर 
दिखाने की लेकिन दोस्तों भारत के 
गेंदबाजों के आगे भला बांग्लादेश के 
बल्लेबाज अपने बल्ले चलाने से जरूर कतराते 
हुए नजर आए लेकिन दोस्तों मैच जब फंस गया 
जब दोनों बल्लेबाजों ने पावर प्ले को बड़ी 
आसानी से निकाल दिया जी हां दोस्तों यहां 
पर गेंद से ज्यादा मदद भारतीय गेंदबाजों 
को मिल नहीं पा रही थी जसप्रीत बुमरा भी 
थोड़ा रन ज्यादा पड़वा हुए नजर आए लेकिन 
यहां अर्शदीप सिंह ने तो एक ही ओवर में 
अपने 14 की इकोनॉमी से रन पड़वा दिए जिसके बाद पूरा मैच पलट गया जी हां दोस्तों यहां 
पर लिटन दास और तंजी द हसन बांग्लादेश के 
लिए पारी की शुरुआत करने के लिए आए जहां 
दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 
भारत के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते 
हुए 35 रन जोड़ दिए थे और दोस्तों कोई 
विकेट गिर ही नहीं रहा था यहां पर जस 
प्रीत बुमरा भी पूरी कोशिश कर रहे थे तो 
वहीं हार्दिक पांड्या अर्शदीप सिंह ने भी 
दम लगा दिया आउट करने का लेकिन विकेट गिर कर नहीं दिया यहां पर फिर हार्दिक पांड्या 
ने चाल चली और लिटन दास को अपने जाल में 
फंसाने के लिए उन्होंने गुड लेंथ पर 
डिलीवरी डाली वो भी आउटसाइड ऑफ की तरफ अब दोस्तों लिटन दास कंफ्यूज हो गए कि 
आखिरकार हार्दिक पांड्या ने ये डिलीवरी 
डाल कैसे दी और उस पर पुल शॉट लगाने के 
लिए गए लिटन दास या सूर कुमार यादव के 
हाथों डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री पर कैच 
थमा बैठे और 13 न की पारी लिटन दास की 
यहीं समाप्त हुई अब लिटन दास के आउट हो 
जाने के बाद मैदान पर आए कप्तान नजमुल 
हुसैन शांट जहां शांट और तंजी द हसन को 
मिलकर अब स्कोर को आगे बढ़ाना था और दोनों बल्लेबाजों पर जिम्मेदारी भी थी लेकिन 
दोस्तों यह बल्लेबाज अपनी जिम्मेदारी समझ 
पाते यहां पर कुलदीप यादव ने अपना इंजन 
गर्म कर लिया और एक के बाद एक विकेट 
चटकाने बांग्लादेश टीम के शुरू कर दिए जी 
हां दोस्तों कुलदीप यादव जानते थे कि यह 
मैदान टर्निंग पिच से भरा है और यहां पर 
अगर एक बार गेंद टर्न हुई तो सामने 
बल्लेबाज के जहन में बैठ जाएगा कि यहां 
बल्लेबाजी करना आसान नहीं होने वाला और 
तंजी द हसन को पहले गुगली कभी स्पिन डालकर पूरी तरह से कंफ्यूज कुलदीप यादव ने 10वें ओवर में कर दिया और जहां तंजी हसन और नजमुल हुसैन शांट मिलकर स्कोर को आगे 
बढ़ाते चले जा रहे थे और 31 रन की 
साझेदारी भी हो चुकी थी इस साझेदारी को 
तोड़ने का काम 10वें ओवर में कुलदीप यादव 
ने ही किया जी हां दोस्तों तंजी हसन 31 
गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए जहां 
कुलदीप यादव ने उनको एल ब डब् बोल्ड आउट 
करवाया हालांकि कुलदीप यादव काफी गुस्से 
में भी नजर आए क्योंकि दोस्तों तंजी द 
उनसे पहले हमारे गेंदबाजों की जमकर 
परीक्षा ले रहे थे और चौकों की 
बरसात कर रहे थे लेकिन यहां तंजी का विकेट 
जैसे ही 29 रन पर गिरा बांग्लादेश की टीम 
पूरी तरह से बिखरती हुई नजर आई अब 
संजीदगी दोय जहां तौहीद हरि दोय और नजमुल हुसैन शांट पर पूरा दारोमदार था बांग्लादेश के 
लिए रन जोड़ने का लेकिन दोस्तों यहां पर 
कुलदीप यादव ने अपने पारी के 11वें और 
अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर तोहिद 
हरिदर को भी एलबीडब्ल्यू बोल्ड आउट कर 
दिया हालांकि उन्होंने यहां पर डीआरएस 
लेने का फैसला भले किया लेकिन इससे कोई 
फायदा हुआ नहीं जिसका खामियाजा यह हुआ कि बांग्लादेश की टीम ने 76 रन के कुल स्कोर 
पर अपने तीन बड़े विकेट गवा दिए अब नजमुल 
हुसैन शांट और शाकिब अल हसन मैदान पर टिके हुए थे जहां दोनों बल्लेबाजों पर पूरा 
बांग्लादेश अपनी टकटकी आंखें लगाए बैठा था 
कि यहां इन दोनों बल्लेबाजों के भरोसे ही 
हम मैच जीतेंगे लेकिन दोस्तों भारत के 
गेंदबाज इन्हें कहां छोड़ने वाले थे हुआ 
यह कि शाकिब अल हसन को भी कुलदीप यादव ने ही अपने जाल में फंसाया और 11 रन बनाकर वो भी आउट हुए अब यहां बांग्लादेश की टीम के 
चार बड़े विकेट गिर चुके थे वो भी 98 रन 
के कुल स्कोर पर और यहां कुलदीप यादव ने 
तीन ओवर डालते हुए ही तीन बड़े झटके वो भी 
हैट्रिक के तौर पर बांग्लादेश की टीम को 
दे दिए अब यहां मुकाबला आगे बढ़ पाता उससे 
पहले ही बांग्लादेश की टीम ने अपने घुटने 
टेक दिए थे क्योंकि दोस्तों अब 36 गेंदों 
में मैच जी जीतने के लिए बांग्लादेश को 
मात्र बनाने थे 97 रन और मैदान पर नजमुल 
हुसैन शांट और महमद उल्ला टिके हुए थे 
हालांकि दोस्तों मैच अंतिम ओवर तक जा 
पहुंचा जहां भारतीय गेंदबाजों ने पूरी तरह 
से बांग्लादेश की टीम को निचोड़ कर रख 
दिया और आखिर में दोस्तों मैच टीम इंडिया 
जीती जिसने सबसे ज्यादा मेहनत इस मैच में 
की और वो है भारत की टीम जिसने बांग्लादेश 
की टीम को हराया 

शुक्रवार, 21 जून 2024

India vs Afghanistan highlightsIND vs AFG: बारबाडोस में भारत ने AFG को हराया, इंडिया ने सुपर8 में शानदार शुरुआत।

तो क्या यह मान लिया जाए कि इंडिया 
सेमीफाइनल खेलने वाली है वेल अफगानिस्तान 
को जिस तरह से इंडिया ने हराया उसके बाद 
इंडिया के सेमीफाइनल खेलने के चांसेस बढ़ 
गए इंडिया ने 181 रन बनाए आठ विकेट के 
नुकसान पर और अफगानिस्तान की पूरी टीम जो है वो 134 रनों पर ऑल आउट हो गई इंडिया ने 
अच्छे खासे मार्जिन से अफगानिस्तान को 
हराया अब बाबू यह जीत केवल एक जीत नहीं है यह सुपर एट की जीत है उस सुपर एट में 
जिसमें केवल तीन मैचेस है इंडिया का एक 
मैच आज है अगला बांग्लादेश से और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया से एक हम जीत गए हैं 47 रनों 
से एक और जीतेंगे और हमारा सेमीफाइनल का 
टिकट जो है गुरु वो पक्का हो जाएगा और यही 
सवाल उठता है कि क्या इंडिया सेमीफाइनल 
पक्का हो गई वेल इट सीम्स सो अ डोमिनेटिंग 
विक्ट्री बाय टीम इंडिया एशिया की नंबर एक 
टीम ने एशिया की नंबर दो टीम को हराया 
अफगानिस्तान अच्छा खेल रही थी लेकिन शायद बुमरा सूर्या इनका एक्सपीरियंस जो था व 
अफगानिस्तान को दबा ले गया और इंडिया ने 
जलवा जलाल किया नेट रन रेट को स्ट्रंग 
किया प् 2.3 आई मीन ट्स सम नेट रन रेट यह 
जो जीत है ना यह इंडिया के लिए बड़ा मनोबल 
बढ़ाने वाली और सुपर रेट में चांसेस बनाने 
वाली क्योंकि अगर नेट रन रेट का सियापा 
शुरू हुआ कि एक टीम एक मैच जीती है और 
उनमें कौन जाएगा तो इस मैच में इंडिया की 
जीत जो है वो कहानी ले जाए हालाकि गुरबाज 
ने जब पहले ओवर में चौका मारा था 
थोड़ा मामला लगा था लेकिन फिर बुमरा का 
एक्सपीरियंस जो था वो दिखाई पड़ा बुमरा ने 
गुरबाज को आउट किया बाद जजाई को को आउट किया और बाकी लोगों ने धीरे-धीरे इधर-उधर मैनेज करके अफगानिस्तान को थैंक यू सो मच कर दिया वो अफगानिस्तान जो इस साल काफी अच्छा खेल रही थी इस t20 वर्ल्ड कप में 
जलवा जलाल की बैठी थी लेकिन इंडिया ने 
बताया कि वो बड़ी टीम है और बड़ी टीम जो 
है वो अक्सर अपने एक्सपीरियंस से बड़े 
प्रदर्शन करती है वेल इंडिया ने तो 
अफगानिस्तान को हरा दिया लेकिन क्या 
इंडिया के लक्षण वर्ल्ड कप जीतने वाले लग 
रहे हैं रोहित शर्मा आईसी टूर्नामेंट्स में जलवा जलाल के बैठे हैं आपको जानकर हैरानी होगी कि रोहित शर्मा ने आज तक आईसीसी टूर्नामेंट में सिर्फ तीन मैच में हार हुई उनकी सिर्फ तीन 
मैच में आईसीसी टूर्नामेंट में हालांकि ये 
अलग बात है कि यह मैचेस जो हैं ये जो हार 
है इंडिया वो नॉकआउट मैचेस में आ रही है 
लेट्स जस्ट होप कि इस बार रोहित ना हारे 
लेकिन रोहित शर्मा एक कैप्टन के तौर पर एक 
लीडर के तौर पर लेजेंड बनते जा रहे हैं 
रोहित शर्मा अलग लेवल पे जा रहे हैं 21 
मैच खेले हैं जिसमें 18 मैचेस व जीते हैं 
सिर्फ तीन मैच आ रहे हैं वन ऑफ द 
फाइनेस्ट्राइड करीब आनी चाहिए क्योंकि बुमरा जैसा गेंदबाज हमारे पास है चार ओवर एक मेडन सात रन तीन अब तक 15 ओवर गेंदबाजी की बुमरा ने इस वर्ल्ड कप में आठ विकेट निकाले हैं दो मेडन डाले हैं तीन की इकॉनमी से ट्स 
जसप्रीत बुमरा फॉर यू इनसेन अफगानिस्तान 
जैसी टीम के सामने जहां पर अर्शदीप सिंह 
को चौके पड़ रहे थे बाकी गेंदबाज 
पिट रहे थे वहां पर इस इंसान ने इतनी 
बेहतरीन गेंदबाजी की कि बाकी सारे बॉलर जो 
थे वो बने नजर आ रहे थे बुमरा के सामने 
मतलब इंडियन बॉलर को देख लो आप अह अर्शदीप ने चार ओवर में 36 रन पिटवाई आपके अ कुलदीप ने चार में 32 रन आपके रविंद्र 
जडेजा ने तीन ओवर में 20 रन लेकिन भमरा 
चार ओवर एक मेडन सात रन तीन विकेट और 
विकेट टॉप्स तोड़े ऊपर का विकेट तोड़ा 
मतलब जो इंपॉर्टेंट होता है जजाई का विकेट 
तोड़ा गुरबाज का विकेट तोड़ा और यह वह 
प्लेयर हैं जो अफगानिस्तान को जिता सकते 
थे तो क्लास ऑफ ग्रेट मैन एक बार फिर 
डिलीवरी दिखाई पड़ी और बड़े मूवमेंट पर 
बड़े खिलाड़ी जो हैं वह अक्सर बड़ी 
परफॉर्मेंस करते हैं बुमरा ने 20 डॉट बॉल 
डाली है दैट्ची दीप भी ठीक थे शुरू में पिटे बाद 
में अच्छे तीन विकेट निकाल दिए कुलदीप ने 
अच्छी गेंदबाजी की अ मौका मिला था अक्सर 
अच्छे थे अ कमाल के रहे जडेजा भी ठीक थे 
ओवरऑल इंडिया यह मैच में जलवा जलाल था 
सिर्फ एक इशू था रोहित और विराट की फॉर्म 
का रोहित और विराट चल नहीं रहे हैं ओपनिंग 
पेयर के तौर पर फ्लॉप रहे हैं लेकिन उसकी 
भरपाई सूर्या ने की टफ कंडीशन में 
सूर्यकुमार यादव ने 27 बॉल पर शतक लगाया 
और यही डिफरेंस बना 160 तक स्कोर होता तो 
शायद चेजेबल होता हालांकि राशिद खान कह 
रहे थे कि 170 180 हम चेज करना चाहते थे 
हमें लगा था हम कर लेंगे लेकिन नहीं कर 
पाए बट मेरे हिसाब से यह मैच जो था यह टफ 
मैच था और इसमें डिफरेंस जो था वो सूर्य 
कुमार यादव की उपी थी हार्दिक पांडे ने भी 
कमाल की बल्लेबाजी की 24 बॉले 32 रन तीन 
चौके दो और अपना इंपैक्ट जो है उन्होंने भी इस वर्ल्ड कप में छोड़ा है 98 मीटर का एक उन्होंने मारा था इस वर्ल्ड कप में वो अच्छा खेल रहे हैं 
आयरलैंड के सामने भी अच्छी गेंदबाजी की थी 
पाकिस्तान के सामने अच्छी गेंदबाजी की थी 
यूएसए के सामने गेंदबाजी के तौर पर कमाल 
थे और इस मैच में बैटिंग के तौर पर कमाल 
थे कुछ इशू था तो रोहित विराट की फॉर्म अ 
थोड़ा सा ने वाली थी लेट्स जस्ट होप कि विद द टाइम ये दोनों भी कम बैक करेंगे और जबरदस्त 
परफॉर्मेंस जो है वो देखने को मिलेगी क्या 
होगा क्या नहीं होगा देखने वाली बात है 
लेकिन फिलहाल इंडिया का जलवा जलाल है 
इंडिया जीती है लेट्स जस्ट होप कि 
बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को भी मराए और 
फिर फाइनल शान से खेले जीत कर आए और आगे और इंग्लैंड से बदला ले वेल होना तो वही 
चाहिए इंग्लैंड को हराना चाहिए इंडिया को सेमीफाइनल में लास्ट ईयर उन्होंने हराया था इस साल क्या होगा ।

गुरुवार, 20 जून 2024

T20 World Cup 2024: India Vs Afghanistan match highlights कौन जीता इंडिया अफगानिस्तान में कौन जीता देखे ।


 आप सभी तो जानते हैं कि भारत और अफगानिस्तान के बीच यहां कें सिंटन ओवल बार पड़ोस के मैदान पर बारिश हो जाने की वजह से लगभग मुकाबले को 4 घंटे तक रोक देना पड़ा लेकिन दोस्तों अंत में आधी रात को जाकर जब बारिश रुकी तो 
मुकाबले को अंपायर ने फैसला किया कि 
पांच-पांच ओवर का करवाया जाएगा वैसे भी 
दोस्तों आप सभी तो जानते हैं कि बारबाडोस 
में आखिर बारिश हो कितनी रही है और यहां 
पांच-पांच ओवर का मुकाबला दोनों टीमों के 
बीच देखने के लिए दर्शकों को मिला जिसमें 
रोमांच कूटकूट कर भरा रहा दरअसल दोस्तों 
यहां पर अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद 
खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का 
फैसला चुना अब अफगानिस्तान की टीम 
बल्लेबाजी के लिए उतरी तो अफगानिस्तान के 
लिए पारी की शुरुआत करने के लिए रहनु 
उल्ला गुरुवा के साथ इब्राहिम जादरान उतरे 
जहां दोनों बल्लेबाजों पर दारोमदार था 
अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन 
बटोरने का हालांकि पहला ओवर भारत के लिए 
आज मोहम्मद सिराज ने डाला लेकिन इस ओवर 
में 10 रन पड़ जाने के बाद इरादे साफ दिख 
चुके थे अफगानिस्तान टीम के कि वो मैच में 
करने क्या आए हैं अब दोस्तों यहां 
अफगानिस्तान की पारी आगे बढ़ रही होती है 
लेकिन दूसरा ओवर ओवर करवाने के लिए आए 
अर्शदीप सिंह ने पहला बड़ा झटका 
अफगानिस्तान की टीम को दिया जहां रहनु 
उल्ला गुरुवा 11 रन बनाकर आउट हुए अब रहनु उल्ला का विकेट गिर जाने के बाद मैदान पर 
उतरे अजमत ओमर जाई जहां अजमत उल्ला और इब्राहिम जादरान के बीच साझेदारी आगे बढ़ पाती उससे पहले ही तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमरा ने यहां यॉर्कर लेंथ की गेंद 
इब्राहिम जादरान को फेंक दी और दोस्तों 
यहां इब्राहिम जादरान पूरी तरह से भौच के 
रह गए कि आखिर सेटअप किस तरह का जसप्रीत 
बुमरा ने किया और गेंद कैसी फेंक दी अब 
दोस्तों इस गेंद पर विकेट गिरना तो लाजमी 
था और ऐसा हुआ भी जिसके चलते इब्राहिम 
जादरान 13 रन बनाकर आउट हुए अब इब्राहिम 
और गुरबाज के आउट हो जाने के बाद अजमत उमर 
जाई और मोहम्मद नवी उम्मीद बचे हुए थे 
अपनी टीम की और इस बीच मुकाबले में 
मोहम्मद नवी ने अपनी टीम अफगानिस्तान के 
लिए चौकों की बरसात कर डाली जी हां 
दोस्तों यहां पर मोहम्मद नवी और अजमत 
उल्ला ओमर जाई पर पूरा दारोमदार था ज्यादा 
से ज्यादा स्कोर को बनाने का जिससे कि 
भारत के आगे चुनौती पेश की जा सके और यहां 
मोहम्मद नवी ने मात्र नौ गेंदों में 36 रन 
जड़ डाले तो वहीं 10 रन की पारी अजमत ओमर 
जाई ने भी खेली जिसके चलते अफगानिस्तान की 
टीम पांच ओवर में अपने दो विकेट गवाकर 79 
रन बनाने में कामयाब हो सकी और यहां भारत 
की टीम को अब लक्ष्य मिल चुका था 80 रन का 
जो कि टीम इंडिया के लिए बना पाना इस 
मैदान पर आसान नहीं था क्योंकि दोस्तों हम 
सभी जानते हैं कि बारबाडोस की पिच बाद में 
बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा अच्छी 
खासी मदद नहीं करती और गेंद घूमती है 
जिसके चलते स्पिनरों का दबदबा अंत में 
रहता है और दोस्तों यहां भारत को वैसे भी 
30 गेंदों में 80 रन बनाने थे मैच जीतने 
के लिए और अफगानिस्तान की गेंदबाजी से तो 
आप भी भली भाती परिचित हो कि वोह रन इतनी 
आसानी से देने नहीं वाले इस दौरान 
अफगानिस्तान के खिलाफ वैसे भी तेज 
गेंदबाजों का बोलवा नहीं दिखाता इस दौरान 
बुमरा को कोई भी विकेट नहीं मिला तो एक-एक 
विकेट सिराज और हर्षदीप सिंह के नाम रहा 
और टीम इंडिया की तरफ से अब पारी की 
शुरुआत करने के लिए रोहित शर्मा के साथ 
ऋषभ पंत उतरे जी हां दोस्तों विराट कोहली 
को रोहित शर्मा ने नहीं भेजा क्योंकि वो 
भी जानते हैं कि कोहली थोड़ा स्लो 
बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं और 
इसीलिए इन पांच ओवर में उनको तीसरे या 
चौथे नंबर पर भेजना ज्यादा सही रहेगा अब 
दोस्तों रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जब मैदान 
पर उतरे तो दोनों बल्लेबाजों ने ठान रखा 
था कि पहली ही गेंद से चौकों की 
बरसात करनी है और जो दबाब बन रखा है उसको 
कम करना है और यहां अफगानिस्तान के 
गेंदबाजों ने दोस्तों आज ऐसा होने ही नहीं 
दिया टीम इंडिया की उम्मीदें पूरी तरह से 
तोड़कर रख दी राशिद खान ने क्योंकि 
उन्होंने पहला ही ओवर करवाया और पहले ही 
ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा का 
विकेट ले लिया जिसके चलते रोहित शर्मा 
मात्र दो रन बनाकर आउट हुए अब अब रोहित के 
रूप में पहला बड़ा झटका टीम इंडिया को लग 
जाने के बाद भारतीय टीम पूरी तरह से 
लड़खड़ा चुकी थी अब तो लगने लगा कि टीम 
इंडिया की जीत अब असंभव है क्योंकि ऋषभ 
पंथ का साथ निभाने के लिए जब विराट कोहली 
उतरे तो कोहली भी मात्र चार रन बनाकर इसी 
ओवर में आउट हो गए और दोस्तों पहले ही ओवर 
में भारत के दो विकेट गिर जाना टीम इंडिया 
के लिए अब साबित कर रहा था कि यह मुकाबला 
वो सुपर हिट का नहीं जीत पाएंगे और यहां 
ऋषभ पंत तो एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी कर 
रहे थे लेकिन सामने अब बल्लेबाजी करने के 
लिए उनके साथ उतरे सूर कुमार यादव जहां 
सूर कुमार यादव और ऋषभ पंत पारी को आगे 
बढ़ा ही रहे होते हैं तभी भारतीय टीम को 
तीसरा बड़ा झटका भी दूसरे ही ओवर की छठी 
गेंद पर लग जाता है जहां नूर अहमद ने अपनी 
गेंद को आउटसाइड स्टंप की लेंथ पर डाला और 
गेंद सीधा बल्ले का भारी किनारा लेती हुई 
पीछे खड़े रहनु उल्ला गुरवा के हाथों में 
चली गई और यहां सूर्य कुमार यादव मात्र 12 
रन बनाकर आउट हुए अब टीम इंडिया के तीन 
बड़े विकेट गिर चुके थे मैदान पर ऋषभ पंत 
अभी भी टिके हुए थे लेकिन सामने उनके साथ 
बल्लेबाजी कर रहे थे हार्दिक पांड्या जहां 
हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत पर पूरा 
दारोमदार था अपनी टीम को मैच जिताने का और 
यहां दोनों बल्लेबाज जैसे-तैसे करके आगे 
बढ़ते हुए तो नजर आए लेकिन दोस्तों ऋषभ 
पंत पर काफी ज्यादा दबाव बन रहा था 
क्योंकि बल्ले से उनके रन निकल नहीं पा 
रहे थे और से हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी 
करने के लिए आए वो भी चार गेंदों पर दो रन 
बनाकर खेल रहे थे लेकिन दोस्तों फिर भी 
भारत का स्कोर अब करीब जा तो रहा था लेकिन 
टीम इंडिया की जीतने की उम्मीद लगभग बस 
मात्र 2 पर ही थी और जो कि नामुमकिन सा लग 
रहा था क्योंकि दोस्तों अब अंतिम ओवर में 
मुकाबला ज खड़ा हुआ और मैच जीतने के लिए 
भारत की टीम को छह गेंदों में 27 रन की 
दरकार थी भारत के आगे गेंदबाजी अंतिम ओवर 
में करवा रहे थे अफगानिस्तान के लिए फजल 
अक फारूकी जिन पर पूरी उम्मीदें 
अफगानिस्तान की टीम टीम को बनी हुई थी 
लेकिन दोस्तों अब भारत की तरफ से स्ट्राइक 
पर खड़े हुए थे हार्दिक पांड्या जहां 
हार्दिक पांड्या ने पहली गेंद को लॉन्ग ऑफ 
की तरफ खेलते हुए दो रन बटोर लिए और फिर 
जब दूसरी गेंद नवीनल हक ने करवाई तो इस 
गेंद को डीप कवर्स की तरफ जहां बाउंड्री 
काफी बढ़िया वहां ढकेल करर हार्दिक ने तीन 
रन भागे और टीम इंडिया को अब चार गेंदों 
में 22 रन की दरकार थी मैच जीतने के लिए 
भारत की टीम लगभग मुकाबला हार चुकी थी 
लेकिन दोस्तों हम भारतीयों ने अभी भी 
उम्मीद नहीं खोई थी क्योंकि हमारा एक 
बल्लेबाज जो मैं मैच को कभी भी पलटने के 
लिए जाना जाता है ऋषभ पंत क्रीज पर आ चुके 
थे और मैच जीतने के लिए अभी भी 22 रन की 
दरकार थी और ऋषभ पंत ने तीसरी गेम को जो 
घुमाया वो पार करती हुई कवर्स के ऊपर से 
 में चली गई और दोस्तों यह पहला बड़ा 
शॉट लगा देने के बाद ऋषभ पंथ ने ठान लिया 
कि अब तो वो मैच जिता कर ही मानेंगे पंत 
ने फिर चौथी गेंद जो कि पूरी तरह से फुल 
टॉस गलती से फजल फारूकी से डल गई उस गेंद 
को भी ऋषभ पंत ने डीप पॉइंट के ऊपर से 
 जड़ दिया और दोस्तों यहां पर टीम 
इंडिया अब जीतने की दहलीज पर पहुंच चुकी 
थी क्योंकि मैच जीतने के लिए भारत को 
मात्र दो गेंदों पर 10 रन चाहिए थे अगली 
गेंद को ऋषभ पंत ने थर्ड मैन के ऊपर से 
बैक शॉट लगाते हुए यहां चौका बटोरा और 
दोस्तों अब भारत को मात्र छह रन चाहिए थे 
मैच जीतने के लिए और इतने करीब आकर टीम 
इंडिया हारना नहीं चाहती थी भले यहां पर 
ऋषभ पंत को हार्दिक पांड्या का उतना साथ 
नहीं मिला लेकिन अकेले दम पर ऋषभ पंत ने 
यह मुकाबला भारत की टीम को जितवा या जी 
हां दोस्तों अंतिम ओवर की अंतिम गेंद 
करवाने से पहले फज लक फारूकी ने राशिद खान 
के साथ काफी देर तक बातचीत की और यहां पर 
डिसाइड किया कि वो इस गेंद को गुड लेंथ पर 
डालेंगे लेकिन ऋषभ पंत पहले से ही तैयार 
थे और पंत ने लंगन के ऊपर से जड़ते 
हुए भारतीय टीम को इस हारे हुए मुकाबले 
में जितवा या जिसके चलते टीम इंडिया इस 
मैच को जीतकर अफगानिस्तान को हराने में 
कामयाब रही बाकी दोस्तों ऋषभ पंत ने भारत 
के लिए 52 रन बनाए तो हार्दिक पांड्या ने 
10 रन बनाकर अपनी टीम को इस मैच को जिताने का काम किया 

USA vs SA T20 विश्व कप 2024 सुपर 8 हाइलाइट्स: दक्षिण अफ्रीका ने उत्साही संयुक्त राज्य अमेरिका को 18 रनों से हराया

इस साल t-20 वर्ल्ड कप को यूएस में कराने 
से अगर किसी टीम को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है तो वह होम टीम है यानी कि यूनाइटेड 
स्टेट्स के टीम इस वर्ल्ड कप में जरूर 
यूएस की टीम सिर्फ इसलिए पहुंची थी 
क्योंकि वह होस्ट नेशन था ना इस टीम ने 
क्वालीफायर्स खेले ना डायरेक्ट क्वालीफाई 
किया सिर्फ इसलिए इस टीम को जगह मिली थी 
क्योंकि वह होस्ट नेशन थे लेकिन इस वर्ल्ड 
कप के बाद सभी टीमों को पता चल जाएगा कि 
जब अगली बार यह टीम खेलेगी यानी 2026 का t-20 वर्ल्ड कप खेलेगी तो कोई होस नेशन की 
वजह से नहीं वो इस वजह से खेलेगी क्योंकि 
इस वर्ल्ड कप में इस टीम ने खुद को साबित 
करके दिखाया है सबसे पहले जब इस टीम ने 
कनाडा को हराया था तो किसी ने ध्यान नहीं 
दिया था किसी को पता भी नहीं था कि यूएस 
में मैचेस शुरू हो चुके हैं वर्ल्ड कप 
शुरू हो चुका है और यूएस की टीम ने कैनेडा 
को हरा दिया लेकिन जब इस टीम ने पाकिस्तान 
को सुपर ओवर में हराया तब जाकर वो दिन था 
जब अमेरिका के आधे लड़कों ने शायद बेसबॉल 
का बैट उठाकर क्रिकेट का बैग पकड़ लिया 
होगा वो दिन था जब अमेरिका के लोगों को 
पता चला कि भाई उन्हीं के देश में इस साल 
वर्ल्ड कप भी हो रहा है क्योंकि उस दिन के 
बाद यूएस क्रिकेट की पहचान पूरे देश में 
बन गई जब यूएस ने पाकिस्तान को हराया तो 
सबको पता चला कि यह यूएस की टीम भी होस्ट नेशन बनकर जरूर आई है लेकिन इस वर्ल्ड कप 
में बड़े-बड़े काम करने आई है उसके बाद जब 
इस टीम का आखिरी मैच बारिश की वजह से धुला तो सुपर हेट में जगह मिल गई उसके बाद भी कुछ लोगों ने कहा कि भाई किस्मत अच्छी थी अगर शायद बारिश नहीं आई होती वह मैच नहीं 
धुला होता तो मे बी पाकिस्तान सुपर हेड 
में जा सकती थी ठीक है घर में तो सभी शेर 
होते हैं जब वेस्ट इंडीज जाएग तब देखें 
लेकिन जब वेस्ट इंडीज में साउथ अफ्रीका के 
अगेंस्ट यूएस की टीम ने जिस तरह का 
परफॉर्मेंस दिखाया उससे साबित हो गया कि 
यह टीम कोई घर की शेर नहीं है यह टीम बाहर 
जाकर भी जीतना जानती है और बड़ी-बड़ी 
टीमों को वह एज तक ले जाना जानती है 
क्योंकि इस मैच के बाद पूरी दुनिया आज कह 
रही है कि साउथ अफ्रीका ने जरूर यह मैच 
जीत लिया लेकिन यूएस की टीम ने एंड्रियस 
गोज ने सभी फैंस के दिल जीत दिए क्योंकि 
इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम के लिए 
अगर एक रबाडा का ओवर ना आया होता तो शायद 
मैच खत्म होते-होते यूएस की टीम पाकिस्तान 
के बाद दूसरे टेस्ट नेशन को भी इसी वर्ल्ड 
कप में हरा देती और इससे पहले हमने इंडिया 
का मैच भी देखा जरूर उस मैच में यूएस की 
टीम ने 110 कुछ रन बनाए थे लेकिन वह 110 
रन चेस कराते कराते उन्होंने इंडिया को 18 
ओवर तक स्ट्रेच किया था और आज भी साउथ 
अफ्रीका की टीम को यूएस की टीम ने वह 
बिल्कुल एंड तक स्ट्रेच किया शायद अगर 
एकाद हिट रबाडा की ओवर में लग गई होती तो 
आज यूएस की टीम ने साउथ अफ्रीका को हरा 
दिया होता लेकिन आज पूरी दुनिया इस टीम की 
काबिलियत जान चुकी है इस मैच की बात करें 
तो आखिरी ओवर में 26 रन चाहिए थे शायद 
पकड़ से बहुत दूर चला गया था मैच लेकिन एक 
ओवर पहले मैच दूर नहीं था क्योंकि दो ओवर 
में यूएस की टीम को यानी कि 12 बॉल पे 28 
रन चाहिए थे जीतने के लिए लेकिन 18वें ओवर 
में फिर आते हैं कगिसो रा बाड़ा इन शॉर्ट 
19वें ओवर में आते हैं 19वें ओवर में आते 
हैं सिर्फ दो रन देते हैं और एक विकेट 
चटका हैं और पूरी तरह से मैच का रूक पलट 
देते हैं अब थोड़ा और पीछे चलें तीन ओवर 
से बात करते हैं आखिरी के तीन ओवर में 
यूएस की टीम को लगभग 50 रन बनाने थे लग 
रहा था किर मैच पकड़ से दूर चला गया अब 
नहीं बनेंगे इतने रन लेकिन 18वें ओवर में 
जब तबरेज शमसी गेंदबाजी करने आए तो इस ओवर 
में 22 रन बन गए और जो इक्वेशन सडन 50 रन 
लग रही थी वो 50 से घटकर 28 रन पे आ जाती 
है अब लग रहा था यार दो ओवर है 28 रन 
दो-तीन अच्छे शॉर्ट्स और यू नेवर नो यूएस 
साउथ अफ्रीका को हरा दे लेकिन उसके बाद 
कगिसो रबाडा नेने साबित कर दिया कि क्यों 
वो साउथ अफ्रीका टीम के सबसे रिलायबल 
गेंदबाज हैं इस ओवर में उन्होंने एक विकेट 
चटका या सिर्फ दो रन दिए और चार ओवर में 
18 रन देकर तीन विकेट चटकाए और अपना एक 
आउटस्टैंडिंग स्पेल खत्म किया शायद कगिसो 
अडा के लिए ये स्पेल उतना डिफिकल्ट नहीं 
था क्योंकि सामने यूएस की टीम थी लेकिन 
बाकी के गेंदबाजों से पूछेंगे तो पता 
चलेगा कि ये स्पेल कितना जरूरी था आज सच 
में अगर यह स्पेल नहीं आया होता तो साउथ 
अफ्रीका की जगह यूएस की टीम यह मैच जीतती 
और शायद सेमीफाइनल के एक और कदम नजदीक 
पहुंच जाती लेकिन आखिर में आज साउथ 
अफ्रीका ने जिन्होंने पहले बैटिंग की थी 
194 रन बनाए थे चार विकेट के नुकसान पे 
जवाब ने यूएस की टीम सिर्फ 176 बना पाई और 
18 रन से इस मुकाबले को हार गई खैर आज 
यूएस के लिए बहुत सारे पॉजिटिव्स थे उसी 
तरह जिस तरह इस टूर्नामेंट में ज्यादा 
पॉजिटिव्स थे सबसे बड़े पॉजिटिव थे गौस 
जिन्होंने आज कमाल की बैटिंग की और आखिरी 
बॉल तक अगर जीत की उम्मीद बनी हुई थी तो 
सिर्फ गौस की वजह से उनकी कमाल की 
बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाइए कि 
यूएस के लिए सबसे ज्यादा 50 किसी ने लगाई 
हैं तो दूसरे नंबर पे अब गॉस का नाम शामिल 
हो चुका है और आप पहले और दूसरे का 
डिफरेंस देखिए स्टीवन टेलर सबसे ऊपर है 25 
पारियों में 5च 50 लगाई हैं उन्होंने 
दूसरे नंबर पे गौस का नाम आता है 
जिन्होंने 10 पारियों में 4 50 लगा दी हैं 
तो यार सोचो मतलब अब अगर कोई 10 इनिंग्स 
में 4 50 लगा देता है तो फिर समझ आता है 
कि यार वो किस लेवल का क्रिकेटर है आज 
एनरी गॉस की बात करें हरमीत सिंह की बात 
करें दोनों के बीच 43 बॉल्स में 91 का एक 
आउटस्टैंडिंग स्टैंड हुआ और यही वो 
पार्टनरशिप थी कि साउथ अफ्रीका को आखिरी 
ओवर तक स्ट्रेच कर दिया यूएस की टीम ने 
हरमीत सिंह की बात करें उन्होंने भी आज 
कमाल की पारी खेली शायद अगर वो आखिर में 
आउट नहीं हुए होते तो यूएस की टीम ये मैच 
जीत गई होती लेकिन आज अगर यूएस की टीम ने 
फाइटबैक दिखाया है तो उसका बड़ा श्रेय 
जाता है गौस की पारी और हरमीत सिंह की उस 
पारी को यार हरमीत सिंह ने तो बैटिंग के 
साथ-साथ बॉलिंग भी कमाल की की थी दोदो 
विकेट चटकाए थे छह की इकॉनमी रेट से और जब 
बैटिंग करने आए तो 38 रन भी बना दिए 38 रन 
बनाए तीन लगाए 172 की स्ट्राइक रेट 
से बैटिंग की और हरमीत सिंह जब क्रीज से 
आउट होकर वापस लौटे तो सबने उनकी तारीफ की और कहा कि यार हरमीत सिंह आप तो ग्रेट हो कहते हैं ना पाजी ूसी ग्रेट हो हरमीत सिंह 
आप ग्रेट हो आज हरमीत सिंह हो या फिर गौस 
हो या गेंदबाजी की बात कर ले तो सौरभनेत्रवती 
ने भी एक बार फिर से साबित कर दिया कि इस 
पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बात सौरम 
ने तवल करर की हुई है तो एक वजह से हुई है 
ओरेकल में जब यह ख जब एक खिलाड़ी काम करता है तो एक इंजीनियर होता है लेकिन जब यूएस के लिए गेंदबाजी करता है तो एक मैजिशियन बन जाता है आज शुरुआत से बात करें तो साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक ने कमाल की शुरुआत की थी 40 बॉल पे 74 रन बनाए एडिन माक्रम 32 पे 46 क्लास ने 22 में 36 बनाए और एक अच्छा फिनिश प्रोवाइड किया और ट्रिन स्ट्स ने 16 बॉल पे लगभग 20 के आसपास रन बनाए 16 बॉल पे 20 रन बनाए टोटल 194 हो गया था यह अब वो यूएस की पीच नहीं थी जहां पर 1110 या 120 प जीत होती है ये वेस्ट इंडीज में आप आ चुके हैं यहां पर 200 रन हर दूसरे मैच में बनेंगे लेकिन सौरभ 
नेत्रवती दो विकेट चटकाए और यह बात साबित 
कर दी कि यह खिलाड़ी सिर्फ वो एक या दो 
मैच का खिलाड़ी नहीं है ये बड़े 
टूर्नामेंट का खिलाड़ी है इसको मौका 
मिलेगा तो शायद एक दिन आपको आईएल भी खेलता 
हुआ देखे कनाडा के अगेंस्ट 16 16 रन देकर 
एक भी विकेट नहीं मिला था लेकिन पाकिस्तान 
के अगेंस्ट 18 रन देकर दो विकेट इंडिया के 
अगेंस्ट 18 रन देकर दो विकेट और वो विकेट 
थे विराट कोहली और रोहित शर्मा के और साउथ 
अफ्रीका के अगेंस्ट भी 21 रन देकर दो 
विकेट आज सौरभ नेत्रवती कि भाई यूएस की 
टीम ये टूर्नामेंट जीतने के लिए आई है 
सिर्फ पार्टिसिपेट करने के लिए नहीं आई है 
और जरा सौरभ नेतवक्स देखिए मोहम्मद रिजवान 
इफ्तिकार अहमद विराट कोहली रोहित शर्मा इस 
मैच में रीजा हेंड्रिक्स और एडिन माक्रम 
मतलब विकेट्स लेते भी हैं तो बड़े 
प्लेयर्स के लेते हैं छोटे-मोटे प्लेयर्स 
के विकेट नहीं लेते हैं लेकिन आज सच में 
यूएस की टीम जरूर साउथ अफ्रीका से हार गई 
लेकिन पूरी दुनिया सोशल मीडिया पर एक ही 
बात कह रही है कि आज एंड्रियस बस ने हरमीत 
सिंह ने सौरभ नेतव्यू एस की पूरी टीम ने 
आज सबका दिल जीत लिया जरूर इस टूर्नामेंट 
में यूएस की टीम आईए कंडर डॉक्स बनकर थी 
सिर्फ एक होस्ट नेशन की वजह से आई थी 
लेकिन जब 2026 के वर्ल्ड कप में जाएगी तो 
एक रेपुटेशन लेकर जाएगी और एक ऐसी टीम 
बनकर जाएगी जिससे बाकी की टीमें डरगी जरूर यूएस की इस जीत पर साउथ अफ्रीका की जीत और यूएस के फाइटबैक पर आपकी क्या राय है 

मंगलवार, 18 जून 2024

India vs australia kon jita match hindi highlights T20 World Cup 2024 Super 8 में भारत के मैच का पूरा जानकारी

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच या डेरन सेमी क्रिकेट स्टेडियम पर सुपर हेट का रोमांचक मुकाबला शुरू होने से पहले टीमों को काफी बाधाओं का सामना करना पड़ा इस दौरान बारिश इतनी तेज हो रही थी इस मैदान पर कि मुकाबले को लगभग अंपायर ने फैसला कर लिया था कि रद्द करना ही पड़ेगा लेकिन जब आधी रात को बारिश बंद हुई तो यहां पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच-पांच ओवर का मैच शुरू हुआ 
जहां इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित 
शर्मा ने टॉस जीत करर पहले गेंदबाजी करने 
का फैसला किया लेकिन दोस्तों कप्तान रोहित 
शर्मा को भी इस बात की उम्मीद नहीं थी कि 
यहां पर पांच ओवर में ऑस्ट्रेलिया की टीम 
इतने रन बना देगी और मैच उनके हाथ से फिसल जाएगा पहली पारी में दरअसल दोस्तों यहां 
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी की शुरुआत 
करने के लिए ट्रेविस हेड के साथ डेविड वनर 
उतरे जहां दोनों बल्लेबाजों के बीच अच्छी 
साझेदारी देखने के लिए मिली यहां पर 
कप्तान रोहित शर्मा ने पहला ओवर अर्शदीप 
सिंह से करवाया लेकिन दोस्तों इसी एक ओवर 
में लगभग 24 रन इस मुकाबले में दोनों 
बल्लेबाज ट्रेविस हेड और डेविड वनर ने 
मिलकर जोड़ दिए थे अब भारत की टीम पर दबाव था इन दोनों में से किसी एक बल्लेबाज को आउट करना लेकिन दोस्तों यहां पर डेविड वनर 
जो कि 13 रन पर नाबाद खेल रहे थे पहला 
बड़ा झटका यहां दूसरे ही ओवर की पांचवीं 
गेंद पर जसप्रीत बुमरा ने ऑस्ट्रेलिया की 
टीम को दिया और डेविड वनर मात्र 13 रन 
बनाकर आउट हुए अब वर्नर के आउट हो जाने के बाद उतरे मिचल मार्स जहां मिचल मार्स ने 
भी आते से ही अपना बल्ला चलाना शुरू कर 
दिया उनको पता था कि इस मैदान पर ज्यादा 
से ज्यादा रन बटोर लिए जाए जिससे कि भारत 
की टीम इस मैच को जीत ही ना पाए और यहां 
ऑस्ट्रेलिया की टीम की पूरी कोशिश यही थी 
कि 50 से ऊपर स्कोर को तीसरे ओवर के भीतर 
ही लेकर जाएं इस दौरान मिचल मार्क्स और 
ट्रेविस हेड रुकने का नाम ही नहीं ले रहे 
थे लेकिन यहां पर दोस्तों 15 रन बनाकर खेल 
रहे मिचल मार्स के रूप में ऑस्ट्रेलिया की 
टीम को दूसरा बड़ा झटका बुमरा ने चौथे ओवर 
की पहली गेंद पर दिया और यहां मिचल मार्स 
15 रन बनाकर जब आउट हुए तब ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 रन के करीब पहुंच चुकी थी अब 
दोस्तों यहां ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल पर पूरा दारोमदार था अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन जोड़ने का यहां दोनों बल्लेबाजों की आंखों में साफ दिख रहा था कि वो रुकने वाले नहीं है चाहे बुमरा हो उनके आगे या फिर अर्शदीप सिंह उन्होंने किसी भी गेंदबाज को बक्शा नहीं और यहां चौकों की बरसात करते हुए जहां ट्रेविस हेड ने 46 रन बनाए तो वहीं 
ग्लेन मैक्सवेल ने तो आज के इस मुकाबले 
में मात्र पांच गेंदों का सामना करते हुए 
21 रन की पारी खेलकर अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया 
को 97 रन पर पहुंचाया और यहां भारत के आगे 
लक्ष्य रख दिया 98 रन का जी हां दोस्तों 
अब भारत को मैच जीतने के लिए 30 गेंदों पर 
98 रन बनाने की जरूरत थी तभी टीम इंडिया 
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम को हरा 
पाती लेकिन दोस्तों ऐसा कर पाना भारत की 
टीम के लिए लगभग नामुमकिन ही लग रहा था और भारत का जीत प्रतिशत भी अगर आप देखोगे तो यहां टीम इंडिया मात्र 5 पर जीत की हकदार लग रही थी एक समय पर जब मुकाबला पूरी तरह से फंस चुका था जी हां दोस्तों भारत की ना तो शुरुआत अच्छी हुई और गेंदबाजी तो टीम इंडिया की तरफ से बस जसप्रीत बुमरा ने 
करवाई ना तो मोहम्मद सिराज का साथ मिला 
भारतीय खिलाड़ी को और ना अर्शदीप सिंह का 
अब दोस्तों यहां बारी थी भारतीय बल्लेबाजों की इस मैदान पर आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की अब टीम इंडिया के लिए जब पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत उतरे तो दोनों बल्लेबाजों से उम्मीदें तो लग रही थी बड़ी साझेदारी की लेकिन दोस्तों यहां पर टीम इंडिया को पहला बड़ा झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा जहां पंत अपने आप को संभाल नहीं पाए और चार गेंदों का सामना करते हुए पंत ने मात्र 
सात रन की पारी खेली और यहां मिचल स्टार्क 
ने उनको पहली ओवर की अंदर आती हुई पांचवी Aगेंद पर फंसाकर बोल्ड आउट कर दिया और यहां 
ऋषभ पंत का जैसे ही विकेट गिरा तो टीम 
इंडिया के सभी दर्शक काफी निराश हो गए और 
दोस्तों निराश होना तो अब असली शुरू होने 
वाला था क्योंकि भारत के विकेट गिरने का 
सिलसिला यहां से रुकने वाला नहीं था अब 
यहां ऋषभ पंत का विकेट जैसे ही गिरा तो 
रोहित शर्मा के कहने पर सूर्य कुमार यादव 
को भेजा गया अब सूर्य कुमार यादव को बस 
यही काम करना था कि रोहित शर्मा के साथ 
मिलकर उनको पारी को धीमे आगे बढ़ाना था और बड़े शॉट अभी लगाने नहीं थे लेकिन दोस्तों 
सूर कुमार यादव भला कहां रुकने वालों में 
से हैं सूर कुमार यादव को जल्दी रन बनाने 
की भूख थी जिसके चलते वो यहां अपना विकेट 
ग्लेन मैक्सवेल के हाथों दे बैठे जी हां 
दोस्तों मैक्सवेल ने यहां आउटसाइड ऑफ की 
गेंदबाजी करवाई और डीप कवर्स के ऊपर से 
शॉट लगाने के लिए गए सूर कुमार यादव ने 
सीधा कैच डेविड वनर के हाथों में थमा दिया 
अब सूर कुमार यादव 11 रन बनाकर आउट हुए और 
टीम इंडिया को दो बड़े झटके मात्र 23 रन 
के कुल स्कोर पर ही लग चुके थे अभी भी 
कप्तान रोहित शर्मा एक छोर से अपनी टीम को 
संभाले हुए थे लेकिन उनका साथ निभाने के 
लिए कोई भी बल्लेबाज तैयार नहीं था यहां 
अब सूर्य कुमार यादव के आउट हो जाने के 
बाद उतरे हार्दिक पांड्या जिन्होंने पिछले 
ही मुकाबले में अपनी टीम को मैच जिताया था 
लेकिन दोस्तों हार्दिक पांड्या रोहित के 
साथ मिलकर साझेदारी आगे तो बढ़ाते हैं और 
मात्र छह गेंदों में 17 रन पर खेल रहे 
हार्दिक पांड्या के रूप में फिर टीम 
इंडिया को तीसरा बड़ा झटका भी लग जाता है 
और यहां पेट कमिंस ने उनको पीछे खड़े 
मैथ्यू वेड के हाथों कैच आउट करवाया जहां 
गेंद बल्ले का भारी किनारा लेती हुई सीधा 
विकेट कीपर के दस्तानों में जा समाई अब 
दोस्तों यहां टीम इंडिया को ती बड़े झटके 
लग चुके थे और भारत के पास लास्ट उम्मीद 
रोहित शर्मा और शिवम दुबे के रूप में बची 
हुई थी अब यहां इन दोनों बल्लेबाजों पर 
पूरा दारोमदार था अपनी टीम को यहां से मैच 
जिताने का शिवम दुबे भले तेज बल्लेबाजी 
करना जानते हैं लेकिन दोस्तों t-20 वर्ल्ड 
कप में उनका वैसा प्रदर्शन अभी तक देखने 
के लिए नहीं मिला जिसके लिए वह जाने जाते 
हैं लेकिन दोस्तों आज वो मौका था जब शिवम 
दुबे अपनी रेपुटेशन को एक बार फिर से वापस 
पा सकते थे अब यहां रोहित शर्मा और शिवम 
दुबे जैसे-तैसे करके मुकाबले को अंतिम ओवर 
तक ले जा पहुंचे और यहां टीम इंडिया को अब 
मैच जीतने के लिए छह गेंदों में 26 रन की 
दरकार थी इस दौरान स्ट्राइक पर शिवम दूबे 
खड़े हुए थे अंतिम ओवर की पहली गेंद का 
सामना करने के लिए और लास्ट ओवर करवाने के लिए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचल स्टार्क 
को भेजा गया यहां पर मिचल स्टार्क से पूरी 
उम्मीदें थी कि वह 26 रन अपनी टीम के लिए 
बनवाए नहीं और यहां भारत की हार लगभग 98 फीसद तक पक्की हो चुकी थी लेकिन दोस्तों 
चमत्कार क्रिकेट में होते हैं आज हम सभी 
को पता चला दरअसल दोस्तों जब शिवम दुबे 
स्ट्राइक पर थे तो मिचल स्टार्क ने यॉर्कर 
लेंथ पर गेंद करवाने की कोशिश की लेकिन 
शिवम दुबे ने आगे बढ़कर उस गेंद को फुल 
टॉस बना दिया और लंबे कद काठी होने की वजह से गेंद सीधा डीप मिड विकेट की तरफ आसमान में चली गई और यहां टीम इंडिया को 
मिल गया अब पहली गेंद पर छह रन पड़ जाने 
के बाद टीम इंडिया को पांच गेंदों पर 
जीतने के लिए 20 रन की दरकार थी अगली गेंद 
पर शिवम दुबे ने दो रन भागे तो वहीं अब 
स्ट्राइक पर शिवम दुबे ही थे और यहां शिवम 
दुबे कनेक्ट करने की बॉल को पूरी कोशिश 
करते हैं लेकिन तीसरी गेंद उनके बल्ले पर 
आती नहीं है और यहां मात्र लेग साइड की 
तरफ शॉट खेलते हुए एक रन वो बटोर पाते हैं 
अब दोस्तों स्ट्राइक पर ते रोहित शर्मा और 
भारत को मैच जीतने के लिए चाहिए थे तीन 
गेंदों पर 17 रन अब यहां रोहित शर्मा पर 
पूरा दारोमदार था भारत की टीम को मैच 
जिताने का और कप्तान होने के वजह से पूरे 
देश की निगाहें उन्हीं पर थी अब दोस्तों 
मिचल स्टार्क ने काफी बातचीत के बाद पेट 
कमिंस और मिचल मार्स से यहां रोहित शर्मा 
को शॉर्ट लेंथ पर गेंद करवाने की कोशिश की 
और रोहित ने फुल शॉट खेल ते हुए यहां 
 जड़ दिया जिसके चलते भारत को छह रन 
मिल गए और अब दो गेंदों पर मैच जीतने के 
लिए भारत को 11 रन की दरकार थी अगली गेंद मिचल स्टार्क ने गुड लेंथ पर करवाई लेकिन 
रोहित शर्मा की इतनी बेहतरीन टाइमिंग होने 
की वजह से गेंद सामने की तरफ बाउंड्री 
क्रॉस कर गई और यहां भारत को एक और 
मिल गया अब दोस्तों यहां एक गेंद बची हुई 
थी और पांच रन बनाने थे और यहां रोहित 
शर्मा ने शिवम दुबे से ज्यादा बातचीत भी 
नहीं की और रोहित शर्मा स्ट्राइक पर खड़े 
हो गए और रोहित शर्मा ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर 
से शानदार शॉट लगाते हुए बटोर लिया 
और टीम इंडिया इस हारे हुए मुकाबले को जीत 
गई जब मिचल स्टार्क की वजह से यह मुकाबला 
ऑस्ट्रेलिया की टीम हारी और भारत की टीम 
रोहित शर्मा कप्तान की वजह से यह मुकाबला 
जीतने में कामयाब रही हालांकि दोस्तों इस 
मुकाबले में भारत के लिए जहां रोहित शर्मा 
ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए तो वहीं शिवम 
दुबे ने भी 21 रन की पारी खेलकर भारत की 
जीत में सबसे अहम भूमिका निभाई 

सोमवार, 17 जून 2024

Pakistan vs Ireland Match Highlights: आयरलैंड से जीतने पाकिस्तान ने जीत के साथ टी20 विश्व कप से ली विदाई

आयरलैंड के अगेंस्ट एक सफल जीत मिली और 
पाकिस्तान का फाइनली एक हॉरिबल कैंपेन 
खत्म हो गया एक ऐसा कैंपेन जिसे शायद लंबे 
समय तक ना पाकिस्तान का कोई फैन भूल पाएगा ना कोई एक्सपर्ट भूल पाएगा और सबसे बड़ी बात बाबा आजम नहीं भूल पाएंगे और आखिर मैच में भी यानी जो आखिरी मैच आपका आयरलैंड के अगेंस्ट था यह कहना गलत नहीं होगा कि पाकिस्तान की टीम बस हारते हारते जीत गई मतलब पाकिस्तान ने पूरी कोशिश की कि वह इस पॉइंट्स टेबल में बॉटम पे फिनिश करते आयरलैंड से भी हार जाते और वर्ल्ड कप 
कैंपेन जो कि एक ऐसा कैंपेन था जो वैसे ही 
भुलाने वाला था उसका एंड भी इसी नोट पर 
होता जो कि एक भुलाने वाला हो जाता 
क्योंकि पाकिस्तान की टीम ने आज पूरी 
कोशिश की कि उन्होंने बलर्स के मेहनत पर 
फिर से पानी फेर दिया था टीम के चाहे 
रिजवान हो चाहे उस्मान खान हो चाहे 
जमान हो या कोई भी बल्लेबाज हो ऐसा लगा 
बॉलर्स ने आज कहा कि भाई सब कुछ हम कर 
लेते हैं हम बॉलिंग भी कर लेते हैं हम 
बैटिंग भी कर लेते हैं सारा काम हमें ही 
दे दो आप एक काम करो आप जाओ और आराम से 
स्टैंड्स में बैठो क्योंकि आज सच में 
पाकिस्तान की टीम के पास एक बड़ा मौका था 
क्या जाते-जाते आप वर्ल्ड कप से एक 
स्टेटमेंट छोड़ सकते थे आप आयरलैंड को 
डोमिनेट कर सकते थे एक बड़ी जीत रजिस्टर 
कर सकते थे शायद एक ऐसी जीत जैसी हमने 
इंग्लैंड की देखी थी हम सबने देखा जब ओमान 
के अगेंस्ट इंग्लैंड को एक बड़ी जीत चाहिए 
थी जब क्वालिफिकेशन दांव प था तो इंग्लैंड 
इंग्लैंड की तरह खेली लगभग 17 मिनट में 
उन्होंने उमान को हरा दिया पहले गेंदबाजी 
की क्या कमाल की गेंदबाजी की सामने ऑल आउट करके दिखाया और जब चेज करने उतरी तो उस टारगेट को बहुत कम ओवर्स में चेज कर लिया आज उम्मीद थी कि पाकिस्तान की टीम थोड़ा सा डोमिनेट करेगी थोड़ा सा वह दिखाएगी कि यार हमें बुरा लगा है कि हम टूर्नामेंट से 
बाहर हुए हैं लेकिन आज भी पाकिस्तान 
पाकिस्तान की तरह खेली शुरुआत में लगा था 
कि आज पाकिस्तान शायद एक बड़ी जीत दर्ज 
करेगी गेंदबाजों ने आज कमाल की गेंदबाजी 
की थी सामने वाली टीम को 32 पे छ कर दिया 
था लेकिन उसके बाद सारे मैचेस की कहानी 
रिपीट होती है पहले पाकिस्तान के बॉलर्स 
आयरलैंड को 100 रन बनवा देते हैं और फिर 
बैटर ने तो पूरी कोशिश करी कि आज भी 
पाकिस्तान की टीम हार जाए खैर आखिर में 
जाते-जाते कंसोलेशन विक्ट्री मिली इस टीम 
को और पाकिस्तान ने इंश्योर किया कि जब 
वर्ल्ड कप खत्म होगा तो पाकिस्तान की टीम 
अपने ग्रुप की आखिरी टीम नहीं होगी इस मैच 
की बात करें तो आज पाकिस्तान की टीम ने यह 
जीत जरूर रजिस्टर कर ली लेकिन शायद जब इस मैच को बाद में कभी याद किया जाएगा तो मे भी आपको आयरलैंड ज्यादा तरीके से याद 
रहेगी क्योंकि ये पाकिस्तान की टीम सबसे 
पहले यूएस से हारी ये टीम इंडियन टीम से 
हार गई कनाडा से भी कोई बहुत बड़ी जीत 
नहीं थी वो भी आप बस हारते हारते जीत गए 
थे और अब आयरलैंड से भी आप हारते हारते 
जीत गए शायद इसीलिए आज पू पूरे पाकिस्तान 
के फैंस कह रहे हैं कि एंड ऑफ अ हॉरिबल 
कैंपेन फॉर पाकिस्तान एक ऐसा कैंपेन जिसे 
पाकिस्तान टीम का कोई भी प्लेयर याद नहीं 
रखना चाहेगा आज पाकिस्तान की टीम ने बहुत 
गलतियां दोहराई चाहे वह बॉलर्स की बात 
करें बैट्समैन की बात करें एक ओवरऑल यूनिट 
की तरह भी पाकिस्तान आज नहीं खेल पाई एक 
इकलौते स्टैंड आउट परफॉर्मर शाहीन शाह 
अफरीदी थे जिन्होंने बैटिंग में भी कमाल किया बॉलिंग में भी कमाल किया 11 बॉल प 11 
रन चाहिए थे सात विकेट गिर चुके थे ऐसा लग 
रहा था एक विकेट और गिर गया तो शायद मैच 
फिर से हाथ से निकल जाता ले लेकिन उसके 
बाद शाहिन शह अफरीदी आते हैं एक 
लगाते हैं एक सिंगल लेते हैं एक और 
लगाते हैं और पाकिस्तान की टीम को यह मैच 
जिता देते हैं इससे पहले जब गेंदबाजी की 
थी तो पावर प्ले में आग बरसा रहे थे अपने 
शुरुआती दो ओवर्स में पांच रन देकर तीन 
विकेट चटकाए थे उसके बाद जब बैटिंग करने 
आए तो पांच बॉल पर दो भी लगा दिए तो 
शाहीन शाह अफरीदी को आज के मैच में एक वेल डिजर्व प्लेयर ऑफ द मैच मिला अब अगर 
बैटिंग की बात करें पहले बॉलिंग की बात 
करते हैं सबसे पहले पाकिस्तान की टीम बहुत 
स्ट्रगल कर रही थी 60 रन प छह विकेट गिर 
चुके थे मतलब कहने को 107 का ही चेज था 
लेकिन 107 चेज करते करते भी पाकिस्तान की 
टीम 62 रन पे छह विकेट खो देती है मोहम्मद 
रिजवान सिर्फ 17 रन सेहम अयूब वो भी 17 रन 
बाबर आजम ने एक अच्छी पारी खेली अच्छी भी 
सिर्फ आप इसलिए कह रहे हैं क्योंकि नॉट 
आउट रह गए आखिर में आउट नहीं हुए वरना 
बाबर आजम ने भी आज वो बाबर आजम वाली पारी 
खेली 34 बॉल प 32 रन बनाए रना बॉल से भी 
कम चले बट कम से कम एक सेंसिबल पारी थी 
शायद अगर बाबर नहीं रुके होते तो आज भी 
पाकिस्तान हार जाती जमान पांच रन 
बनाकर आउट हुए उस्मान खान दो रन बनाते हैं 
शादाब खान एक दो बॉल पे डक बनाते हैं और 
इमाद वसीम भी चार रन बनाकर आउट हो जाते 
हैं उसके बाद जो बचा हुआ काम था ऐसा लगा 
बॉलर्स ने रिस्पांसिबिलिटी उठाई और कहा 
चलो आपसे नहीं होगा हम ही कर देते हैं 
अब्बास अफरीदी 21 बॉल पे 17 बनाते हैं 80 
के स्ट्राइक रेट से शाहीन शाह अफरीदी पांच 
बॉल पे 13 बनाते हैं 260 के स्ट्राइक रेट 
से और एक टाइम पे लग रहा था जो निकल गया 
था मैच विन प्रिडिक्टर धीरे-धीरे दूसरी 
टीम के पास जाने लगा था आखिर में जाकर 
पाकिस्तान की टीम को बॉलर्स ने ही सही पर 
जिता दिया अब जब बॉलिंग की बात कर ले तो 
आज वैसे बॉलर्स ने अच्छा काम किया सामने 
वाली टीम को आपने 100 रन के आसपास रोक 
दिया इससे ज्यादा आप क्या उम्मीद करेंगे 
लेकिन इससे पहले भी आप रोक सकते थे आज जब 
पाकिस्तान बॉलिंग कर रही थी तो पावर प्ले 
में चाहे शाहीन अफरीदी हो चाहे हारिस रोफ 
हो मोहम्मद आमिर हो सबने कमाल किया एक 
टाइम पे आयरलैंड के 32 रन पे छह विकेट गिर 
चुके थे लेकिन इसके बाद भी जो आखिरी के 
चार प्लेयर्स थे आयरलैंड के उन्होंने मिलकर 100 रन तक टीम को पहुंचा दिया लेकिन फिर भी ओवरऑल पाकिस्तान का बॉलिंग यूनिट 
आज भी अच्छा करता है पूरे टूर्नामेंट में 
अच्छा कर रहा है शाहीन ने चार ओवर में 32 
रन 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए मोहम्मद 
आमिर ने चार ओवर में 11 रन दिए दो विकेट 
चटकाए एक मेडन ओवर भी डाला हारिस रोफ के चार ओवर में 17 रन एक विकेट इमाद वसीम के चार ओवर में आठ रन और तीन विकेट मतलब पाकिस्तान के बॉलर्स ने आज भी काम रिपीट किया उन्होंने शुरुआती मैचेस में भी अच्छा काम किया इंडिया के अगेंस्ट भी अच्छा काम 
किया सारे मैचेस में अच्छा काम किया लेकिन 
आज भी जो हाईलाइट था वो था पाकिस्तान के 
बैटर्स का फ्लॉप हो जाना इस पूरे वर्ल्ड 
कप का हाईलाइट था पाकिस्तान के बैटर्स का 
फ्लॉप हो जाना और आखिर में इसीलिए 
पाकिस्तान के फैंस यह बात कह रहे हैं कि 
एक कंसोलेशन विन आपको मिल गई लेकिन जब आप 
इस वर्ल्ड कप से बाहर वापस जाएंगे जब आप 
वापस पाकिस्तान जाएंगे तो बहुत सारे सवाल 
आपके पास सामने छूट गए हैं जिनके जवाब 
आपको ढूंढने हैं और शायद इस जवाब की 
शुरुआत होगी बाब आजम की कैप्टंसी से खैर 
आप बताइए पाकिस्तान के इस कैंपेन को आप 
कैसे जज करते हैं क्या आपको लगता है कि इस 
वर्ल्ड कप कैंपेन के बाद पाकिस्तान टीम 
में बहुत बदलाव होंगे क्या बाबर आजम की 
कैप्टन स जाएगी बहुत सारे प्लेयर्स को टीम 
से बाहर कर दिया जाएगा ?